संवाददाता ,लाइव आर्यावर्त ,बेंगलुरु ,23 जुलाई, कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी. एस .येदियुरप्पा के टीम सहित राजधानी बेंगलुरु परिक्रमा के फलस्वरूप ट्रैफिक व्यवस्था को नए सिरे से व्यवस्थित किया गया था। जिन रास्तों से मुख्यमंत्री का काफिला गुजरना था उन रास्तों में ट्रैफिक रोक दिया गया था और सुबह से ही महात्मा गाँधी रोड और ब्रिगेड रोड में सड़क किनारे बने अधिकृत पार्किंग स्थलों पर पार्किंग की मनाही रही। पुलिस और ट्रैफिक पुलिस के जवान व अधिकारी इस काम में सुबह से ही मुस्तैद नजर आये। मुख्यमंत्री के नगर भ्रमण की जानकारी नहीं होने से जो लोग निजी वाहनों में एम जी रोड या ब्रिगेड रोड कार्यवश गए थे उन्हें पार्किंग के लिए परेशानी झेलनी पड़ी।
संवाददाता ,लाइव आर्यावर्त ,बेंगलुरु ,23 जुलाई, कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी. एस .येदियुरप्पा के टीम सहित राजधानी बेंगलुरु परिक्रमा के फलस्वरूप ट्रैफिक व्यवस्था को नए सिरे से व्यवस्थित किया गया था। जिन रास्तों से मुख्यमंत्री का काफिला गुजरना था उन रास्तों में ट्रैफिक रोक दिया गया था और सुबह से ही महात्मा गाँधी रोड और ब्रिगेड रोड में सड़क किनारे बने अधिकृत पार्किंग स्थलों पर पार्किंग की मनाही रही। पुलिस और ट्रैफिक पुलिस के जवान व अधिकारी इस काम में सुबह से ही मुस्तैद नजर आये। मुख्यमंत्री के नगर भ्रमण की जानकारी नहीं होने से जो लोग निजी वाहनों में एम जी रोड या ब्रिगेड रोड कार्यवश गए थे उन्हें पार्किंग के लिए परेशानी झेलनी पड़ी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें