पीयूष गोयल होंगे राज्यसभा में भाजपा के नेता - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 14 जुलाई 2021

पीयूष गोयल होंगे राज्यसभा में भाजपा के नेता

peeyush-goyal-leader-in-rajyasabha
दिल्ली : मॉनसून सत्र से पहले भारतीय जनता पार्टी ने केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल को राज्यसभा में पार्टी का नेता मनोनीत किया है। पीयूष गोयल इससे पहले राज्यसभा में पार्टी के उपनेता थे। थावरचंद चंद गहलोत के राज्यपाल बनने के बाद पार्टी ने पीयूष गोयल को सदन के नेता के रूप में मनोनीत किया है। बताया जाता है कि भाजपा के वरिष्ठ नेता का शांत स्वभाव के कारण अन्य पार्टियों से भी अच्छे रिश्ते हैं। 2010 से राज्यसभा सदस्य पीयूष गोयल बीते कुछ सालों से मोदी कैबिनेट के तेजतर्रार व काबिल लोगों में से एक हैं। मंत्री रहते हुए उन्होंने कई अहम मंत्रालयों को संभाला है। इससे इतर गोयल के कई क्षेत्रीय पार्टियों के नेताओं से अच्छे संबंध हैं। चर्चाओं की मानें तो राज्यसभा में सदन के नेता के रूप में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, श्रम व जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव के भी नामों की खूब चर्चा हुई। लेकिन बाजी पीयूष गोयल ने मारी। गोयल का स्थान प्रधानमंत्री के सीट के बगल में होगा। राज्यसभा में सदन के नेता के रूप में कहा जा रहा था कि भूपेंद्र यादव के केंद्र में मंत्री बनने के बाद उनकी संभावना सदन के नेता बनने के रूप में प्रबल हो गई थी। लेकिन, किसी कारणवश यह जिम्मेदारी पीयूष गोयल को दी गई।

कोई टिप्पणी नहीं: