दिल्ली : मॉनसून सत्र से पहले भारतीय जनता पार्टी ने केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल को राज्यसभा में पार्टी का नेता मनोनीत किया है। पीयूष गोयल इससे पहले राज्यसभा में पार्टी के उपनेता थे। थावरचंद चंद गहलोत के राज्यपाल बनने के बाद पार्टी ने पीयूष गोयल को सदन के नेता के रूप में मनोनीत किया है। बताया जाता है कि भाजपा के वरिष्ठ नेता का शांत स्वभाव के कारण अन्य पार्टियों से भी अच्छे रिश्ते हैं। 2010 से राज्यसभा सदस्य पीयूष गोयल बीते कुछ सालों से मोदी कैबिनेट के तेजतर्रार व काबिल लोगों में से एक हैं। मंत्री रहते हुए उन्होंने कई अहम मंत्रालयों को संभाला है। इससे इतर गोयल के कई क्षेत्रीय पार्टियों के नेताओं से अच्छे संबंध हैं। चर्चाओं की मानें तो राज्यसभा में सदन के नेता के रूप में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, श्रम व जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव के भी नामों की खूब चर्चा हुई। लेकिन बाजी पीयूष गोयल ने मारी। गोयल का स्थान प्रधानमंत्री के सीट के बगल में होगा। राज्यसभा में सदन के नेता के रूप में कहा जा रहा था कि भूपेंद्र यादव के केंद्र में मंत्री बनने के बाद उनकी संभावना सदन के नेता बनने के रूप में प्रबल हो गई थी। लेकिन, किसी कारणवश यह जिम्मेदारी पीयूष गोयल को दी गई।
बुधवार, 14 जुलाई 2021
पीयूष गोयल होंगे राज्यसभा में भाजपा के नेता
Tags
# देश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
देश
Labels:
देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें