कोलकाता, 05 जुलाई, दिवंगत राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी के पुत्र एवं कांग्रेस के पूर्व सांसद अभिजीत मुखर्जी सोमवार को ममता बनर्जी नीत तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गये। श्री मुखर्जी तृणमूल के तिलजला स्थित पार्टी कार्यालय में पार्टी में शामिल हुए। इस अवसर पर तृणमूल के दो वरिष्ठ नेता सुदीप बंद्योपाध्याय और पार्थ चटर्जी मौजूद थे। श्री मुखर्जी ने सत्तारूढ़ दल में शामिल होने के बाद संवाददाताओं से कहा,“मैंने नौकरी से इस्तीफा दे दिया था और वामपंथ राजनीति का विरोध करने के लिए कांग्रेस में शामिल हुआ था । मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भाजपा की आंधी को रोक दिया है। अब मैं तृणमूल के शुरुआती सदस्य के रूप में जमीनी स्तर पर पार्टी में शामिल हो रहा हूं। देश की एकता और अखंडता की रक्षा के लिए लड़ाई जारी रहेगी। मैं उस हर काम को करूँगा जैसा कि पार्टी जिम्मेदारी देती है।” श्री मुखर्जी ने कहा,“सुश्री ममता बनर्जी सांप्रदायिक ताकतों के खिलाफ लड़ाई का चेहरा हैं। पश्चिम बंगाल में, हम वामपंथियों से लड़ रहे हैं। लोगों ने हाल के विधानसभा चुनाव में वाम और भाजपा दोनों को खारिज कर दिया और ममता बनर्जी की विकास नीतियों का भारी समर्थन किया। लोग नेतृत्व को स्वीकार कर रहे हैं कि ममता बनर्जी ने पश्चिम बंगाल में भाजपा को रोक कर दिखाया है।”
मंगलवार, 6 जुलाई 2021
प्रणव मुखर्जी के पुत्र अभिजीत तृणमूल में शामिल
Tags
# राजनीति
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
राजनीति
Labels:
राजनीति
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें