बिहार : बढ़ती महंगाई के खिलाफ आश्यिाना मोड़ पर प्रर्दशन - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 13 जुलाई 2021

बिहार : बढ़ती महंगाई के खिलाफ आश्यिाना मोड़ पर प्रर्दशन

protest-against-inflation-bihar
पटना, 13 जुलाई। पटना महानगर कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष शशि रंजन के नेतृत्व में आज पेट्रोलियम पदार्थो में बेतहाशा मूल्यवृद्धि एवं बढ़ती महंगाई के खिलाफ आश्यिाना मोड़ पर प्रर्दशन किया गया। इस अवसर पर उपस्थित कांग्रेसजनों को सम्बोधित करते हुए पटना महानगर कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष शशि रंजन ने कहा कि पेट्रोलियम पदार्थ, रसोई गैस, खाद्य तेल के दाम बढ़ने से खाना-पीना महंगा हो गया है। खाद्य वस्तुओं की खुदरा महंगाई दर जून 5.15% तक पहुंची, चाय से लेकर खाने तक बजट बिगड़ चुका है, सिलेन्डर के बढते दामों ने रसाई की बजट बिगाड़ दी है, जिसके चलते आम आदमी का कमर तोड़ दिया है। खाद्य तेलों के दामों उबाल से गृहणी के घर का बजट में लगभग 40 प्रतिशत की बढ़त हो चुकी है। भवन निर्माण महंगा हो चुका है, आम आदमी के आदमनी उतने ही पैसे हैं जितने पहले थी, लेकिन हर घर का खाने का बिल बढ़ता जा रहा है। उन्होंने कहा कि एक तो कोरोना महामारी से आम आदमी की स्थिति बद से बदतर हो चुकी है उपर से आसमान चढ़ती कीमतें आम आदमी के मानसिक स्तर पर असर कर रहा है। सारा देश कीमतों के उछाल से परेशान है। पटना महानगर कांग्रेस हर प्रखंड स्तर पर पिछले पांच दिनों से लगातार आन्दोलन कर रहा है। भाजपा सरकार के मंत्री खुद महंगाई बढ़ने की बात कबूल कर रहे हैं, लेकिन केन्द्र एवं राज्य सरकार कान में तेल डालकर सो रही है।  उन्होंने केन्द्र एवं राज्य सरकार से मांग किया कि पेट्रोलियम पदार्थ, रसोई गैस, खाद्य तेल के बढ़े कीमतों को अविलम्ब वापस लिया जाय, ताकि आमजन राहत का सांस ले सके।  इस अवसर पर पटना महानगर के महासचिव सुदय शर्मा, सचिव साहिल शर्मा, विमलेश तिवारी, सौरभ सिन्हा, पंकज यादव, दीघा प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष मंटू कुमार, वरूण शर्मा, राजेश सिन्हा, रूमा सिंह, प्रज्जवल सिंह, अंशु सिंह, कुमार सौरभ, सुनील शर्मा के अलावे बड़ी संख्या में कांग्रेसजन उपस्थित थे। 

कोई टिप्पणी नहीं: