पटना,10 जुलाई। केन्द्र सरकार द्वारा पेट्रोलियम पदार्थो एवं रसोई गैस की कीमतों में लगातार मूल्यवृद्धि के खिलाफ आज दीघा प्रखंड कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष मंटू कुमार के नेतृत्व में एफ.सी.आई. गोदाम दीघा में प्रदर्शन किया गया। उक्त अवसर पर दीघा प्रखंड कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष मंटू कुमार ने कहा कि जिस तरह आए दिन बढ़ रहे कमरतोड़ महंगाई और लाॅक डाउन के बाद पेट्रोल-डीजल एवं रसोई गैस के मूल्यों में लगातार वृद्धि होने के कारण खाद्य पदार्थो एवं अन्य सामाग्रियों के दाम आसमान छूने लगे परन्तु केन्द्र एवं बिहार सरकार कान में तेल डालकर सोई हुई है, जिस कारण बिहार के 12 करोड़ जनता समेत पूरे देश के जनमानस का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। इस मौके पर पटना महानगर कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष शशि रंजन ने कहा कि यदि जल्द से जल्द सरकार महंगाई को कम नहीं करती है तो यह विरोध विकराल रूप धारण करेगी । इस अवसर पर पटना महानगर कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष शशि रंजन, बिहार प्रदेश युवा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष कुमार आशीष, नीरज कुमार, सुदय शर्मा, पंकज यादव, सौरभ सिन्हा, रोहित पासवान, सुमित सौरभ, साहिल शर्मा, समीर सेरी, सुमन, डब्लू कुमार, कुंदन कुमार, विकास, विनोद कुमार, सोनू कुमार,कुणाल कुमार, रूमा सिंह के अलावे बड़ी संख्या में कांग्रेसजन उपस्थित थे।
शनिवार, 10 जुलाई 2021
बिहार : कीमतों में लगातार मूल्यवृद्धि के खिलाफ प्रदर्शन
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें