संवाददाता ,लाइव आर्यावर्त ,जमशेदपुर ,21 जुलाई, झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने राज्य के वर्तमान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पत्र लिख कर वर्ष 2016 में उनकी सरकार द्वारा राज्य के उच्च विद्यालयों में 17572 शिक्षकों की नियुक्ति सम्बन्धी विज्ञापन संख्या 21 / 2016 के आलोक में प्रकाशित रिक्तियों को भरने का आग्रह किया है। मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा है कि उनके कार्यकाल में नब्बे प्रतिशत नियुक्ति हो चुकी है सिर्फ इतिहास और नागरिक शास्त्र विषय के 626 सफल प्रतिभागियों की नियुक्ति अनुशंसा के बावजूद लंबित है। पत्र में श्री दास ने नियुक्ति हेतु मदद के लिए न्यायालय की शरण में गए अभ्यर्थियों के साथ कार्मिक विभाग और मौजूदा सरकार के अपरिपक्व निर्णय का भी जिक्र किया है। पत्र में रघुवर दास ने वर्तमान हेमंत सोरेन सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा है कि पांच लाख रोजगार देने के वादे और वर्ष 2021 को नियुक्ति वर्ष घोषित करने के बावजूद अभी तक झारखंड के युवा बेरोजगारी की मार झेलने को विवश हैं। उन्होंने अबुआ राज में सरकार द्वारा झारखंड वासियों को छले जाने की बात भी कही है। पूर्व मुख्यमंत्री ने झारखंड सरकार से भाजपा - झामुमो -कांग्रेस की राजनीतिक लड़ाई में राज्य के युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ नहीं करने का आग्रह किया है।
गुरुवार, 22 जुलाई 2021
जमशेदपुर : रघुवर की पाती हेमंत के नाम
Tags
# जमशेदपुर
# झारखण्ड
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
झारखण्ड
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें