पटना : राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश प्रवक्ता चित्तरंजन गगन ने कहा कि मुख्यमंत्री आज के जनता दरबार में आये फरीयादियों की बात सुनकर जिस प्रकार अनभिज्ञता जाहिर कर रहे थे। उससे तो यही लगता है कि पदाधिकारियों ने उन्हें गफलत में रखा है या मुख्यमंत्री अपने को अनभिज्ञ बताकर अपना चेहरा साफ कर रहे हैं। राजद प्रवक्ता ने कहा कि पाँच वर्षों के बाद आज मुख्यमंत्री के जनता दरबार में आंगनवाड़ी सेविकाओं को तीन वर्षों से मानदेय का भुगतान नहीं होने, स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड का लाभ विद्यार्थियों को नहीं मिलने, कागज पर हीं अस्पताल चलाने और कॉन्ट्रैक्ट पर बहाल कर्मियों को सेवा से हटाये जाने जैसे मामले में मुख्यमंत्री द्वारा आश्चर्य प्रकट किया गया, उससे तो यही साबित होता है कि पदाधिकारी बगैर मुख्यमंत्री के संज्ञान के अपने स्तर से हीं फैसला कर उसे लागू करते हैं। यह काफी गंभीर मामला है। और इससे विपक्ष के इस आरोप की पुष्टि हो रही है कि मुख्यमंत्री के चेहते चंद पदाधिकारी हीं सरकार चला रहे हैं। और मुख्यमंत्री जी की भूमिका केवल मुख्यमंत्री आवास के अन्दर तक हीं सिमित कर दी गई है। राजद नेता ने कहा कि आज जनता दरबार के बाद मुख्यमंत्री को ईमानदारी से यह स्वीकार कर लेना चाहिए कि उनके द्वारा विकास के जो भी दावे किये जा रहे हैं वह सब केवल कागजी और खोखली है। जमीन पर की सच्चाई इसके विपरीत है। विदित हो कि बीते 5 साल बाद आज मुख्यमंत्री द्वारा जनता दरबार की शुरुआत की गई, जिसमें अधिकांश विभाग की कमियां सामने आई। हालांकि, कई मामलों को लेकर मुख्यमंत्री सीधे मंत्री व सचिव, प्रधानसचिव व अपर मुख्य सचिव को निर्देश देते नजर आए।
सोमवार, 12 जुलाई 2021
बिहार : राजद ने ली नीतीश के जनता दरबार पर चुटकी
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें