सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 29 जुलाई - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 29 जुलाई 2021

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 29 जुलाई

जिले में अब तक 483.6 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज, बीते 24 घंटे में 3.4 मिलीमीटर औसत वर्षा


जिले में 01 जून से 29 जुलाई, 2021 तक 483.6 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई। जो कि गत वर्ष इसी अवधि में औसत वर्षा से 414.9 मिलीमीटर कम है। जिले की वर्षा ऋतु में सामान्य औसत वर्षा 1148.4 मिलीमीटर है। अधीक्षक भू-अभिलेख द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार 01 जून से 29 जुलाई, 2021 तक जिले के वर्षामापी केन्द्र सीहोर में 478.3 मिलीमीटर,  श्यामपुर में 550.0, आष्टा में 472.0 जावर में 442.0, इछावर में 482.0, नसरूल्लागंज में 493.0,  बुधनी में 580.0, रेहटी में 371.4 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है।


बीते 24 घंटे में 3.4 मिलीमीटर औसत वर्षा

जिले में बीते 24 घंटे में प्रात: 08 बजे तक 3.4 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई। वर्षामापी केन्द्र सीहोर में 1.0 मिलीमीटर, श्यामपुर में 2.0, आष्टा में 1.0 जावर में 2.0, इछावर में 2.0, नसरूल्लागंज में 3.0, बुधनी में 9.0, रेहटी में 7.4 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है।


मत्स्य कृषक और मछुआरों के लिए अनेक योजनाएं – लाभ लेने की अपील


मत्स्य पालन से जुड़े कृषकों तथा मत्स्य पालन करने के इच्छुक जिले के व्यक्तियों के लिए वित्तीय वर्ष 2022-23 मे भारत सरकार द्वारा संचालित प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना अंतर्गत विभिन्न योजनाओं का लाभ लेने हेतु कार्यालय सहायक संचालक मत्स्योद्योग में आवेदन आमंत्रित किये गये है।   सहायक संचालक मत्स्योद्योग ने बताया कि इच्छुक मत्स्य पालक/व्यक्ति मत्स्य विभाग में संपर्क कर विभिन्न योजनाएं जैसे मत्स्य बीज उत्पादन हेतु हैचरी निर्माण, संवर्धन पोंड निर्माण, नवीन तालाब निर्माण, मत्स्य पालन हेतु इनपुट्स की व्यवस्था, जलाशय में मत्स्य बीज फिंगरलिंग संचयन, रंगीन मछलियों की रियरिंग एवं ब्रीडिंग ईकाई स्थापना, मत्स्य मार्केटिंग हेतु क्योस्क, मोटरसाईकिल विथ आईस बाक्स, साईकिल विथ आईस बाक्स, रेफ्रीजरेटर व्हीकल, इंसुलेटेड व्हीकल, जलाशय में केज/पेज स्थापना, फिश फीड मिल प्लांट, आईस प्लांट, बायोफ्लोक प्लांट, आर.ए.एस. यूनिट, इत्यादि योजनाओं का लाभ ले सकते है। उन्होंने बताया कि इन योजना में सम्मिलित गतिविधियों का लाभ लेने हेतु इच्छुक व्यक्ति/मत्स्य समिति/समूह कार्यालय सहायक संचालक मत्स्योद्योग में 30 अक्टूबर 2021 तक आवेदन कर सकते है। क्लस्टर आधारित तथा पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर हितग्राहियों को चयन में प्राथमिकता दी जाएगी।


पशुधन बीमा करवाने की अपील


पशुपालकों से अपने पशुधन का बीमा कराने की अपील जिला पशु चिकित्सा अधिकारी द्वारा की गई है। राष्ट्रीय पशुधन मिशन अंतर्गत नवीन पशुधन बीमा योजना का क्रियान्वयन किया जा रहा है। योजना में पशुपालकों को पशु की मृत्यु होने पर हुई आर्थिक हानि में राहत मिलती है। योजना में समस्त पशुधन जैसे गाय, भैंस, घोड़ा, बकरी आदि को शामिल किया गया है। योजनांतर्गत प्रति परिवार अधिकतम पांच पशुओं का बीमा करा सकते हैं। बीमे की अधिकतम राशि 55 हजार रूपये तक हो सकती है तथा प्रीमियम दर एक वर्ष के लिए 2.92 प्रतिशत है जिसमें सामान्य वर्ग के लिए 50 प्रतिशत अनुदान तथा बीपीएल, एससी, एसटी के लिए 70 प्रतिशत अनुदान शासन द्वारा दिया जाता है। पशुपालक अधिक जानकारी के लिए अपने निकटतम पशु चिकित्सालय प्रभारी से संपर्क कर सकते हैं।


लेखा प्रशिक्षण शाला के परीक्षार्थियों की विभागीय परीक्षा 31 जुलाई को


लेखा प्रशिक्षण परीक्षार्थियों के लिये कैरियर महाविद्यालय भोपाल में 31 जुलाई को विभागीय परीक्षा आयोजित की जाएगी। इस दिन यह परीक्षा प्रात: 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक होगी।   प्राचार्य शासकीय लेखा प्रशिक्षण शाला से प्राप्त जानकारी के मुताबिक सभी परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र विभागीय पोर्टल www.mptreasury.org पर अपलोड किए जा रहे हैं। परीक्षार्थी इस पोर्टल से अपने नाम के समक्ष अंकित रोल नम्बर की लिंक पर क्लिक कर प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। पृथक से प्रवेश पत्र जारी नहीं किए जायेंगे।


प्रोफेसर खेमसिंह डहेरिया होगें हिन्दी विश्वविद्यालय भोपाल के नये कुलपति


राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल ने अटल बिहारी वाजपेयी हिन्दी विश्वविद्यालय भोपाल के कुलपति पद पर इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय, अमरकंटक में हिन्दी विभाग में प्रोफेसर खेमसिंह डहेरिया को नियुक्त किया है। राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल ने अटल बिहारी वाजपेयी हिन्दी विश्वविद्यालय अधिनियम, 2011 की धारा- 29 की उपधारा एक के तहत कुलपति की नियुक्ति की है। कुलपति के रुप में प्रोफेसर खेमसिंह डहेरिया का कार्यकाल कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से चार वर्ष की कालावधि या 70 वर्ष की आयु, जो भी पूर्वतर हो, के लिए रहेगा।


प्रदेश में कोविड टीकाकरण के क्षेत्र में नया कीर्तिमान, 3 करोड़ से अधिक प्रदेशवासियों का हुआ टीकाकरण, सीहोर जिले में 6 लाख 84 हजार 742 लोगों का टीकाकरण


सीहोर,  प्रदेश ने कोविड टीकाकरण महा-अभियान में नया कीर्तिमान स्थापित किया है। बुधवार 28 जुलाई को रात्रि 8 बजे तक 10 लाख 34 हजार 384 लोगों का टीकाकरण किया गया है, जो देश में सर्वाधिक है। इसकेसाथ ही प्रदेश में कुल टीकाकरण की संख्या 3 करोड़ 98 हजार 663 हो गई है। टीकाकरण महा-अभियान में अभी तक 2 करोड़ 51 लाख 95 हजार 270 लोगों को प्रथम डोज तथा 49 लाख 3 हजार 393 लोगों को द्वितीय डोज लगाई जा चुकी है। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रदेशवासियों की जागरूकता और कोरोना को हराने के प्रति आमजन की इच्छा-शक्ति का ही परिणाम है कि मध्यप्रदेश शीघ्र ही अपने शत-प्रतिशत प्रदेशवासियों के वैक्सीनेशन के लक्ष्य को प्राप्त करेगा। श्री चौहान ने टीकाकरण अभियान के नये कीर्तिमान के लिये प्रदेशवासियों के प्रति आभार ज्ञापित किया है। प्रदेश में 3 करोड़ से अधिक हुए टीकाकरण में अब तक इंदौर जिला 30 लाख 18 हजार 551 टीके लगाकर पहले स्थान पर है। भोपाल 18 लाख 86 हजार 239 टीके लगाकर दूसरे और जबलपुर 13 लाख 98 हजार 640 टीके लगाकर तीसरे स्थान पर है। जबलपुर जिले में 13 लाख 98 हजार 640, उज्जैन में 11 लाख 82 हजार 450, ग्वालियर में 10 लाख 85 हजार 119, सागर में 10 लाख 13 हजार 702, रीवा में 8 लाख 81 हजार 884, धार में 7 लाख 52 हजार 388, सतना में 7 लाख 7, छिंदवाड़ा 6 लाख 98 हजार 34, सीहोर 6 लाख 84 हजार 742, देवास में 6 लाख 36 हजार 500, बालाघाट में 6 लाख 23 हजार 424, राजगढ़ में 6 लाख 14 हजार 193, मुरैना में 6 लाख 13 हजार 190, बैतूल में 6 लाख 11 हजार 80, खरगोन में 6 लाख 3 हजार 594, रतलाम में 5 लाख 74 हजार 216, छतरपुर में 5 लाख 56 हजार 207, शिवपुरी में 5 लाख 55 हजार 590, विदिशा में 5 लाख 37 हजार 53, शहडोल में 5 लाख 28 हजार 872, भिण्ड में 5 लाख 10 हजार 221, खण्डवा में 4 लाख 99 हजार 99, रायसेन में 4 लाख 70 हजार 326, मंदसौर में 4 लाख 69 हजार 442, होशंगाबाद में 4 लाख 69 हजार 284, सिवनी में 4 लाख 61 हजार 221, टीकमगढ़ में 4 लाख 57 हजार 865, कटनी में 4 लाख 45 हजार 194, गुना में 4 लाख 23 हजार 318, नरसिंहपुर में 4 लाख 6 हजार 240, बड़वानी में 3 लाख 99 हजार 617, दमोह में 3 लाख 86 हजार 505, सिंगरौली में 3 लाख 81 हजार 395, शाजापुर में 3 लाख 60 हजार 701, नीमच में 3 लाख 48 हजार 872, सीधी में 3 लाख 34 हजार 749, मण्डला में 3 लाख 31 हजार 602, बुरहानपुर में 3 लाख 20 हजार 827, झाबुआ में 3 लाख 9 हजार 906, दतिया में 3 लाख 7 हजार 875, अशोकनगर में 2 लाख 88 हजार 916, पन्ना में 2 लाख 79 हजार 343, हरदा में 2 लाख 76 हजार 590, अनूपपुर में 2 लाख 71 हजार 718, डिण्डौरी में 2 लाख 54 हजार 888, उमरिया में 2 लाख 27 हजार 16, अलीरापुर में 2 लाख 17 हजार 935, श्योपुर में 2 लाख 7 हजार 255 और आगर-मालवा जिले में 2 लाख 6 हजार 91 व्यक्तियों को कोविड-19 के टीके लगाये गये।


31 जुलाई तक नगरीय निकायों के कर जमा करने पर अप्रैल से जून तक का नहीं लगेगा अधिभार


कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम के दृष्टिगत प्रदेश के अधिकांश जिलो में अप्रैल और मई, 2021 में कोरोना कर्फ्यू व विभिन्न प्रकार के प्रतिबंध लगाए गए हैं। इसके कारण प्रदेश के शहरों में निवासरत नागरिकों को नगरीय निकायों के विभिन्न करों एवं उपभोक्ता प्रभार आदि का भुगतान समय पर करने में कठिनाई हुई है और इसके परिणामस्वरूप उक्त करों एवं उपभोक्ता प्रभारों पर अधिभार (सरचार्ज) आदि देय हो गए हैं। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह ने बताया है कि नागरिकों के हितों को दृष्टिगत रखते हुए राज्य शासन द्वारा निर्णय लिया गया है कि ऐसे नागरिक जो 31 जुलाई, 2021 तक नगरीय निकायों को कर एवं उपभोक्ता प्रभार आदि का भुगतान करेंगे, उन्हें 3 माह अप्रैल से जून, 2021 तक की अवधि के अधिभार (सरचार्ज) नहीं देने होंगे। नागरिकों से आग्रह किया गया है कि इस योजना का लाभ लेने के लिये 31 जुलाई तक कर एवं उपभोक्ता प्रभार आदि का भुगतान जरूर करें। नगरीय निकायों के विभिन्न करों के अधिभार में मिलेगी 100 प्रतिशत तक की छूट नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह ने बताया है कि वैश्विक महामारी कोरोना के कारण रोजगार-धंधे सहित अन्य क्षेत्रों में आयी गिरावट के कारण नागरिकों द्वारा नगरीय निकायों के करों एवं उपभोक्ता प्रभारों के भुगतान में कठिनाई महसूस की जा रही है। उन्होंने कहा है कि इन परिस्थितियों के मद्देनजर विभिन्न करों के अधिभार में छूट देने का निर्णय लिया गया है।       

                                   

अदरक, प्याज, लहसुन आदि मसाला फसलों के उन्नत किस्मों के बीजों को खरीदे उद्यानिकी विभाग                                                     

सीहोर, फल, सब्जी और मसाला फसलों की उन्नत किस्म के बीजों को केरल, असम सहित अन्य राज्यों से भी उद्यानिकी विभाग खरीदेगा। उद्यानिकी एवं खाद्य प्र-संस्करण (स्वतंत्र प्रभार) राज्य मंत्री श्री भारत सिंह कुशवाह ने 17 जिलों के सब्जी, फल मसाला फसलों के उत्पादक किसानों से वर्चुअली संवाद करने के बाद अधिकारियों को यह निर्देश दिये। राज्य मंत्री श्री कुशवाह निवास स्थित कार्यालय से प्रदेश के सब्जी, फल और मसाला उत्पादक किसानों से वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से चर्चा कर रहे थे। उद्यानिक एवं खाद्य प्र-संस्करण विभाग द्वारा एक जिला-एक उत्पाद में मसाला, फल और सब्जी के लिये चयनित जिलों में उत्पादन को बढ़ावा देने के संबंध में अधिकारियों और किसानों से राज्यमंत्री श्री कुशवाहने संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया। राज्य मंत्री श्री कुशवाह ने कहा कि प्रदेश के 52 जिलों में जिन जिलों को मसाला खेती, सब्जी खेती और फल की खेती के लिये चुना गया है। उन जिलों में इन फसलों के उत्पादन से जुड़े किसानों से सीधी बातचीत कर किसानों की जमीनी जरूरतों को समझने का प्रयास है। वर्चुअली कार्यक्रम में राज्य मंत्री श्री कुशवाह के साथ आयुक्त उद्यानिकी श्री एम.के. अग्रवाल और सभी 17 जिलों के उद्यानिकी जिला कार्यालयों उद्यानिकी अधिकारियों के साथ किसान बंधु मौजूद थे।  राज्य मंत्री श्री कुशवाह ने कहा कि फल, सब्जी और मसाला फसलों के उत्पादन किसानों को उनके उत्पाद का पूरा-पूरा लाभ नहीं मिलता। कच्चा माल बेचने पर भाव कम मिलता है और फल, सब्जी, मसाला फसलों को भण्डारण और प्रोसेसिंग नहीं करने पर कच्चा माल बेचने की मजबूरी होती है। किसानों को मजबूर न होने पड़े इसके लिये उद्यानिकी विभाग ने किसानों को ही अपने उत्पादों का भण्डारण और प्र-संस्करण करने की इकाईयाँ लगाने की योजना क्रियान्वित की है। उन्होंने किसाने से कहा कि आय दोगुना करने के लिये हमें दो तरह से काम करना होगा। उत्पादन के साथ-साथ भण्डारण और प्र-संस्करण के क्षेत्र में भी काम करवा है। वर्चुअली संवाद के दौरान अदरक, लहसुन, प्याज आदि मसाला फसलों के उत्पादक किसानों ने भण्डारण और प्र-संस्करण में रूचि बताते हुए कहा कि प्रोजेक्ट बना लिये गये है और उद्यानिकी विभाग के माध्यम से बैंकों को स्वीकृति के लिये भेजे गये है। बुरहानपुर में केला उत्पादक किसानों ने बताया कि द्वारा केला की खेती करने वाले किसानों ने समूह बनाया है और वह केले का प्र-संस्करण करके केले की चिप्स भी बना रहे है इससे उन्हें बेहतर लाभ मिल रहा है। अदरक की खेती करने वाले किसानों ने बताया कि अदरक की फसल आने के समय जो भाव होते है वह दो महीने बाद दोगुने हो जाते है अदरक का भण्डारण करने से उन्हें वाजिफ दाम भी मिलेंगे और अदरक का प्र-संस्करण कर सोठ और सोठ का पाउडर बनाकर और अधिक लाभ प्राप्त कर सकेंगे। इसी प्रकार लहसुन, प्याज, धनिया, हल्दी, मिर्च, संतरा, आंवला आदि फसलों के उत्पादक किसानों ने सुझाव लिये।  मसाला फसलों के उत्पादक किसानों ने कहा कि केरल, असम और अन्य राज्यों में उन्नत किस्मों के बीज उपलब्ध रहते है। इस पर राज्यमंत्री श्री कुशवाह ने कहा कि किसानों को जिस प्रजाति और किस्म का बीज चाहिए है। वह उपलब्ध कराया जाएगा। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि इन राज्यों से मसाला फसलों और सब्जी के बीजों को विभाग खरीदे और किसानों को उपलब्ध करायें। राज्यमंत्री श्री कुशवाह ने कहा कि भण्डारण एवं प्र-संस्करण के किसानों के बैंकों को दिये गये प्रोजेक्ट को समय-सीमा स्वीकृत कराने के पहले करेंगे। किसानों द्वारा दिये गये सुझावों का डाक्यूमेंटेशन करने का अधिकारियों को राज्यमंत्री श्री कुशवाह ने निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि सुझावों पर गंभीरतापूर्वक विचार किया जायें और किसानों के सुझावों पर अमल भी सुनिश्चित हों। उन्होंने किसानों से वर्चुअली संवाद के दौरान कहा कि अभी वह वीडियों कॉलिंग के माध्यम से बात कर रहे है। वह जिलों का दौरा भी करेंगे और अधिकारियों को साथ लेकर किसानो से सीधे उनके खेत पर भी मिलेंगे।  राज्यमंत्री श्री कुशवाह ने एक जिला-एक उत्पाद में मसाला फसलों में अदरक के लिये चयनित बड़वानी, टीकमगढ़, निवाड़ी, लहसुन के लिये मंदसौर और रतलाम, हरी मिर्च के लिये खरगौन, हल्दी के लिये रीवा एवं शहडोल और धनिया के लिये गुना और नीमच के किसानों से संवाद किया। फल में सीताफल के लिये अलीराजपुर, धार, सिवनी, आम के लिये अनुपपुर, बैतूल, सीधी, सिंगरौली एवं उमरिया, अमरूद के लिये भोपाल, होशंगाबाद, सीहोर, श्योपुर, केला के लिये बुरहानपुर, संतरा के लिये आगर-मालवा, राजगढ, और आंवला के लिये पन्ना जिले के किसानों से संवाद किया। सब्जियों में प्याज के लिये एक फसल-एक उत्पाद में चयनित हरदा, खण्डवा, शाजापुर, विदिशा और उज्जैन जिलों के किसानों से चर्चा की। किसानों के साथ मौजूद जिला अधिकारियों ने जिले में मसाला, फल और सब्जियों के उत्पादन के कुल क्षेत्र उत्पादक किसान और उत्पादन की मात्रा से अवगत कराया इसके साथ ही उद्यानिकी विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के माध्यम से किसानों को दिये जा रहे लाभ के संबंध में भी जानकारी दी।


पंचायतों से लेकर जिला पंचायत तक के कामकाज पड़ गए ठप

  • भगवान गणेश...मुख्यमंत्री शिवराज को सद्बुद्धि दो, समर्थन में लगाए भगवान के जयकारे

sehore news
सीहोर। गुरुवार को मप्र पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग संयुक्त मोर्चा के तत्वावधान में बड़ी संख्या में अधिकारियों और कर्मचारियों ने शहर के जनपद कार्यालय से रैली निकालकर प्रसिद्ध गणेश मंदिर पहुंचे और जहां पर अर्जी लगाकर भगवान गणेश से प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को सद्बुद्धि देने के लिए जयकारे लगाए। इस मौके पर संयुक्त मोर्चा के संयोजक प्रमोद राठौर, सह संयोजक राजकुमार नामदेव, प्रवक्ता अखिलेश मेवाड़ा, महेश राठौर जिला अध्यक्ष, लखन लाल गौर ब्लॉक अध्यक्ष, ओम प्रकाश शर्मा प्रदेश उपाध्यक्ष, विजय त्यागी, अखलेश मेवाड़ा प्रवक्ता, रामसिंह प्रदेश संगठन मंत्री, हरीश जोशी, महेश मेवाड़ा, राम सिंह मेवाडा, रणजीत पाटीदार, मनीष गुप्ता, पर्वत सिंह, महेश चौरसिया, प्रकाश मेवाड़ा, रघुनंदन, पुष्पेंद्र रावत, मंगल सिंह, ओम पटेल विक्रम परमार, सीताराम, रामबाबू, महेश जयसवाल, मोहनलाल, गायत्री गौर, लखन ठाकुर, भरत मेवाड़ा, जनक गोयल, भरतसिंह गोर, चंपालाल शिवराज, हरि सिंह सोलंकी, दिनेश विश्वकर्मा, मोतीलाल गोर हरीश दांगी, राजेंद्र लोधी, रोहित वर्मा संजय शर्मा, भूवनेश्वर प्रसाद शर्मा, गोविन्द मीण, बेनी प्रसाद आदि शामिल थे। इस संबंध में जिला पंचायत सचिव संगठन के मीडिया प्रभारी मुकेश पाटीदार ने बताया कि शुक्रवार को दोपहर बारह बजे उनकी मांगों के समर्थन में संयुक्त मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष दिनेश शर्मा आदि पदाधिकारी भी मौजूद रहेगे। मप्र पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग संयुक्त मोर्चा के तत्वावधान में अनिश्चितकालीन हड़ताल के दस दिन से अधिक हो गए है, जिसके तहत शहर में भी संयुक्त मोर्चा के अधिकारी-कर्मचारियों द्वारा जनपद पंचायत के प्रांगण में ही अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठकर धरना प्रदर्शन किया जा रहा है। जिसके चलते जनपद पंचायत एवं ग्राम पंचायतों में कामकाज पूरी तरह से ठप पड़ गए है और जरूरतमंद ग्रामीणों को अपने आवश्यक कार्यों के संपादन नहीं होने से बैरंग वापस लौटकर जनमानस को विभिन्ना परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। अधिकारी कर्मचारियों की हड़ताल और प्रदर्शन जारी है। संयुक्त मोर्चा के पदाधिकारियों ने बताया कि जनपद अंतर्गत विभिन्ना संगठनों को मिलाकर संयुक्त मोर्चा का गठन किया गया है। जिसके माध्यम से जनपद में कार्यरत सभी विभागों के अधिकारी कर्मचारियों की विभिन्ना लंबित मांगों को पूर्ण करवाने के लिए चरणबद्ध तरीके से आंदोलन किया जा रहा है। पूर्व निर्धारित 22 जुलाई से अनिश्चिकालीन हड़ताल पर बैठकर धरना प्रदर्शन कर रहे है। जब तक हमारी मांगें पूरी नहीं होगी तब तक यह हड़ताल जारी रहेगी। इसलिए शासन से मांग है कि वे जल्द से जल्द सभी अधिकारी कर्मचारियों की मांगों को पूर्ण करने का प्रयास करें। जिससे कि वह अपने कार्यों पर लौटकर लोगों के कार्यों को कर सके।


आज जहां भी जरूरत होती है वहां एक लायन जरूर होता है-डॉ. अजय गुप्ता


sehore news
सीहोर। संगठन के बूते ही समाजसेवा की जा सकती है, अगर किसी की जरूरत करना है तो कोई एक व्यक्ति मदद तो कर सकता है, लेकिन जब समूह में मिलकर मदद करते है तो मदद का दायरा बढ़ता जाता है। लायनों के लिए एक नई दिशा निर्धारित करनी चाहिए, ऐसा तभी संभव हो सकता है जब हर क्लब और हर सदस्य हमारी परोपकारी सेवाओं में हमारे सामुदायिक कार्यक्रमों के प्रोजेक्टों में जुड़ जाता है। उन्होंने कहा कि सेवा के लिए लायन क्लब पर्याय बन चुका है। आज जहां भी जरूरत होती है वहां एक लायन जरूर होता है। उक्त विचार शहर के छावनी स्थित गार्डन में आयोजित लायन्स क्लब सीहोर सिद्धपुर और लायन्स क्लब सीहोर शौर्य के संस्थापन समारोह और पदाधिकारियों की शपथ ग्रहण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद प्रथम वाइस डिस्ट्रिक्ट गर्वनर एमजेएफ लायन डॉ. अजय गुप्ता  ने कहे। कार्यक्रम के दौरान संस्थापना अधिकारी जेपीएस जोहर ने दोनों लायन्स क्लब द्वारा किये गये जनहित कार्यो की सराहना करते हुए कहा कि भविष्य में भी क्लब द्वारा ऐसे जनहित कार्य करने के लिए उत्साहवर्धन किया। इसके पश्चात रीजन चेयर पर्सन डॉ श्रुति मालवीय, जोन चेयर पर्सन विनित दुबे, जोन चेयर पर्सन अतुल समाधिया, डिस्ट्रिक्ट गर्वनर कैंसर जागरूकता मनोज चतुर्वेद आदि की उपस्थिति में लायन्स क्लब सीहोर सिद्धपुर अध्यक्ष विशाल सक्सेना और लायन्स क्लब सीहोर शौर्य अध्यक्ष श्रीमती खुशी उपाध्याय की टीम को शपथ दिलाई। इस मौके पर आगामी दिनों में शुगर की जांच, पर्यावरण, कैंसर जागरूकता, नेत्रदान, भोजन वितरण के अलावा शिक्षा अभियान आदि के बारे में चर्चा की गई। कार्यक्रम में ला. चन्द्रपाल दरबार, ला कपिल जैन, ला माखन परमार, ला जयन्त दासवानी, ला संतोष अग्रवाल, ला सीमा परिहार, समाजसेवी ओम राय, सुमित भानू उपाध्याय, कमलेश अग्रवाल, अमित अग्रवाल, राजेन्द्र उपाध्याय, रचना राय, रश्मि यादव, रानू अग्रवाल, नीलू उपाध्याय आदि बड़ी संख्या में पदाधिकारी और नागरिक शामिल थे।  


नागरिकों ने किया सड़क के लिए कीचढ में खड़े होकर प्रदर्शन, सिलावट मोहल्लें में 20 साल पहले बनाई गई थी सीसी सड़क


sehore news
सीहेार। नागरिकों ने किया सड़क के लिए कीचढ में खड़े होकर प्रदर्शन किया। सिलावट मोहल्ला हनुमान मंदिर वार्ड 11 के नागरिकों ने सीसी सड़क निर्माण कराने की मांग की। नागरिकों ने रोड नहीं तो वोट नहीं के नारे भी लगाए। नागरिकों ने कीचढ युक्त सड़क से हो रही परेशानियों को लेकर स्थानीय जन प्रतिनिधियों को जमकर कोषा। नागरिकों का कहना था की 20 साल पहले सड़क बनाई गई थी। जिस के बाद पार्षद ने नागरिकों की समस्याओं पर ध्यान नहीं दिया। नागरिकों ने क्षेत्र में नालियां नहीं होने बारिश में पानी भराव की समस्या होने घरों में बारिश का पानी भराने से भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कच्ची सड़क पर कीचड़ होने से पैदल चलना भी दुषवार हो गया है। नागरिकों ने कई बार विधायक, नगर पालिका अध्यक्ष और पार्षद को भी समस्याओं से अवगत कराया है लेकिन समस्याओं का निराकरण नहीं कराया गया है। क्षेत्र के सोनू यादव, धनराज मोर्य, गिल्लू मोर्य, सूनील जाटव, किक्की यादव, महेश जाटव, जितेंद्र कचनेरिया, शंकर मोर्य, कमलेश कोठिया, कमला बाई, कृष्णा बाई, मुन्नी बाई, सूनीता बाई, करण बाई आदि नागरिकों ने सडक निर्माण कराने की मांग की है।


समस्याओं के निराकरण के लिए  शहर के बाल्मिीकी समाजजनों ने स्वागत कर सौपा, राष्ट्रीय सफाई कर्मंचारी आयोग उपाध्यक्ष को ज्ञापन


sehore news
सीहोर। बहुप्रतिक्षित समस्याओं के निराकरण के लिए शहर के बाल्मिीकी समाजजनों ने राज्य सफाई कर्मचारी आयोग के पूर्व उपाध्यक्ष इंजी सूरज खरे और जिलाध्यक्ष रितेश चंदेल के नेतृत्व में स्वागत कर राष्ट्रीय सफाई कर्मंचारी आयोग उपाध्यक्ष बब्बन रावत को ज्ञापन दिया। जिस में रेल्वे स्टेशन रोड वार्ड क्र. 17 अन्तर्गत वाल्मीकि समाज के लिए सामूदायिक भवन निर्माण का तत्काल टेंडर लगाकर भवन निर्माण कराये जाने,कर्मचारियों का वेतन प्रतिमाह की 1 से 5 तारीख तक अनिवार्य रूप से दिलवाए जाने,नगर पालिका के कर्मचारियों के खाते से कई वर्षो से जीपीएफ. की राशि काटी जा रहा है लेकिन खातों में जमा नहीं कराई जा रहीं है। जीपीएफ की राशि खातों में जमा कराई जाए, नगर पालिका सीहेार में लगभग 200 सफाई कर्मचारियों की भर्ती की जाये। सफाई कर्मचारियों को 50 वर्ष की उम्र के बाद स्वैच्छिक सेवा निवृत्ती प्रदान कर परिवार के एक सदस्य को सेवा में लिया जाए, सभी कर्मचारियों को नियमित किया जाए,सफाई कर्मचारी की मृत्यु उपरांत अनुकंपा नियुक्ति की कार्यवाही 1 से दो माह में अनिवार्य रूप से पूरी कराने की जाए जैसी मांग की गई है। ज्ञापन सौपने वालोंं में ब्रिजेश टांक, चंद्रशेखर डागर, संतोष कटारे, विरेंद्र धोलपुरे, नीतेश चंदेल, रितेश कछवाय, आरती, माला करोसिया, बबिता खरे, रोहित अभिषेक अमन चौहान, राजेश आदि शामिल रहे।


सेवादल कांग्रेस प्रदेश सचिव श्री राय के नेतृत्व में प्रदेश महिला, कांग्रेस अध्यक्ष बनाने जाने पर अर्चना जायसवाल का स्वागत


sehore news
सीहेार। पूर्व नपाध्यक्ष एवं सेवादल कांग्रेस प्रदेश सचिव राकेश राय के नेतृत्व में भोपाल पहुंचकर सैकड़ों महिलाओं तथा सेवादल कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने श्रीमति अर्चना जायसवाल को महिला कांग्रेस का अध्यक्ष बनाए जाने पर भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर राकेश राय ने बताया की श्रीमति सोनिया गांधी ने कलचुरी समाज की राष्ठ्रीय संयोजक तथा मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी की प्रदेशाध्यक्ष समाज में सक्रिय पिछड़ा वर्ग की महिला कार्यकर्ता को कमान सौपकर महिला कांग्रेस को पुन: प्रदेश में सक्रिय किया है। श्रीमति जायसवाल के महिला कांग्रेस अध्यक्ष बनाए जाने पर सभी वर्गो में हर्ष छाया हुआ है। भोपाल पहुंचकर स्वागत करने वालों में जिला सेवादल कांग्रेस अध्यक्ष नरेंद्र खंगराले, दर्शन सिंह वर्मा, डॉ अनीस खान, प्रीतम दयाल चौरसिया, जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष गुलाब बाई ठाकुर, ममता त्रिपाठी, क्षेत्रीय पार्षद तथा पूर्व महिला कांग्रेस अध्यक्ष आरती नरेंद्र खंगराले सहित मीरा रैकवार, गायत्री चंद्रवंशी, आशा गुप्ता, सेवादल शहर कांग्रेस अध्यक्ष मांगीलाल टिमरई,धनश्याम जाटव, अनिल गबाटिया आदि कांग्रेस कार्यकर्ता उपास्थित थे।


बच्चों को आधुनिक तरीकों से पढाएं - कलेक्टर श्री ठाकुर

जिला पंचायत सभागार में हाई स्कूल एवं हायर सेकंडरी विद्यालयों के प्राचार्यों की बैठक में कलेक्टर श्री चन्द्र मोहन ठाकुर ने कहा कि बच्चों को आधुनिक तरीकों से पढाए। जिससे बच्चों को पढने में रूची भी बडेगी और परीक्षा परिणाम अच्छे आएंगे। कलेक्टर श्री ठाकुर ने कहा कि अन्य जिलों में बच्चों को अत्याधुनिक उपकरण एवं तकनीकों से अध्ययन कराया जा रहा है शीघ्र ही अपने जिले के स्कूल में अत्याधुनिक उपकरण एवं तकनीक से अध्ययन करते नज़र आयेगे। कलेक्टर श्री ठाकुर ने अवगत कराया कि इस तकनीक का उपयोग अनूपपुर जिले में करते हुए विद्यालयों का परीक्षा परिणाम 20 प्रतिशत से 80 प्रतिशत तक प्राप्त किया। दमोह जिले के एक गाँव के आईआईटी छात्र द्वारा विकसित सॉफ्टवेयर एवं आधुनिक प्रोजेक्टर केमरों, कम्प्यूटर एवं मोबाइल एप के द्वारा पढ़ाए जाने की योजना तैयार की जा रही है। बैठक में अपर कलेक्टर श्रीमती गुंचा सनोबर, डीईओ, डीपीसी तथा शिक्षा विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।


टीकाकरण महाअभियान के तहत 5 बजे तक 14112 लोगों ने लगवाया कोविड टीका

sehore news

जिले में कोविड टीकाकरण महाअभियान के तहत 14112 लोगों को कोविड का टीकाकरण किया गया। सीएमएचओ श्री सुधीर डेहरिया ने बताया कि जिले में गुरूवार को 5 बजे तक 14112 लोगों को कोविड का टीका लगाया गया। सुबह 08 बजे से ही लोग कोविड का टीका लगवाने के लिए टीकाकरण केन्द्र पहुंचने लगे। लोगों की सुविधा की दृष्टि से अनेक टीकाकरण केन्द्र बनाये गए। टीकाकरण महाअभियान में 18 वर्ष के युवा से लेकर बुजुर्गो ने भी टीका लगवाया।


जिले में जनपदवार टीकाकरण की स्थिति
जिले में कुल 14112 नागरिकों का टीकाकरण किया गया। जिले में कुल 59 टीकाकरण सत्र आयोजित किए गए। बुदनी में 3930, इछावर में 2805, नसरूल्लागंज में 4663 तथा सीहोर शहरी क्षेत्र में 2714 नागरिकों का टीकाकरण किया किया गया।


कोरोना वालेंटियर्स टीकाकरण में कर रहें सहयोग

sehore news
मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के कोरोना वालंटियर्स वैक्सीनेशन अभियान में निरंतर सहयोग कर रहें है। लोगों को घर-घर जाकर वैक्सीन सेंटर पर आने के लिए जागरूक कर रहें है। विकासखंड समन्वयक श्री प्रदीप सिंह सेंगर ने कोरोना वालंटियर्स को कहा कि लोगों के मन में वैक्सीन को लेकर जो गलत अफवाएं है, उसे दूर कर अधिक से अधिक वैक्सीनेशन कराएं। वैक्सीन ही एकमात्र बचाव है। वॉलंटियर वैक्सीन सेंटर पर रजिस्ट्रेशन में भी सहयोग कर रहें है। कोरोना वालंटियर्स नम्रता बरेठा, रमिला परमार, पूजा सेन सहित अन्य कोरोना वॉलंटियर सेंटर पर उपस्थित थे।

 

मुख्यमंत्री श्री चौहान करेंगे कोविड-19 अनुकंपा नियुक्ति योजना के तहत नियुक्ति पत्र वितरण


मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान 30 जुलाई को दोपहर 3:30 बजे मंत्रालय में वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के माध्यम से मुख्यमंत्री कोविड-19 अनुकंपा नियुक्ति योजना के तहत आश्रितों को नियुक्ति पत्र वितरित करेंगे। मुख्यमंत्री श्री चौहान जिलों से शामिल आश्रितों से संवाद भी करेंगे। इसके साथ ही मुख्यमंत्री श्री चौहान प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न उत्सव योजना की तैयारियों और प्रदेश में कोरोना नियंत्रण के लिए किए जा रहे कार्यो की समीक्षा भी करेंगे।



मुख्यमंत्री श्री चौहान  की केन्द्रीय कृषि एवं किसान-कल्याण मंत्री श्री तोमर से मुलाकात

  • ग्रीष्मकालीन मूंग और उड़द के उपार्जन लक्ष्य को बढ़ाने का किया अनुरोध

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह  चौहान  ने आज नई दिल्ली में केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमर से उनके कार्यालय में मुलाकात कर ग्रीष्मकालीन मूंग की फसल के उपार्जन के संबंध में चर्चा की। मुख्यमंत्री ने अनुरोध किया कि राज्य में पंजीकृत किसानों द्वारा मूंग की फसल को अधिकाधिक केन्द्र द्वारा न्यूनतम समर्थन मूल्य पर उपार्जित किया जाय जिससे किसानों को उनकी पैदावार का सही मूल्य मिल सके। मुख्यमंत्री श्री  चौहान  ने केन्द्रीय मंत्री से ग्रीष्मकालीन मूंग के लिए 05 लाख मीट्रिक टन अतिरिक्त का लक्ष्य एवं ग्रीष्मकालीन फसल उड़द के लिए 0.61 लाख मीट्रिक टन उपार्जन का लक्ष्य निर्धारित करने का भी आग्रह किया। मुख्यमंत्री श्री  चौहान ने बताया कि केन्द्र सरकार द्वारा ग्रीष्मकालीन मूंग का 34020 मीट्रिक टन का अधिकतम उपार्जन करने का लक्ष्य और मूल्य स्थिरीकरण कोष योजना में मूंग फसल का एक लाख मीट्रिक टन उपार्जन करने का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। इस प्रकार मूंग का कुल 1.34 लाख मीट्रिक टन उपार्जन लक्ष्य प्राप्त हुआ है। श्री  चौहान ने बताया कि वर्ष 2020-21 में प्रदेश का कुल दलहन उत्पादन 64.94 लाख मीट्रिक टन है, जबकि कुल उपार्जन का लक्ष्य 17.23 लाख मीट्रिक टन होता है। अतः 17.23 लाख मीट्रिक टन उपार्जन किया जाना शेष है। मुख्यमंत्री श्री  चौहान  ने बताया कि प्रदेश में लगभग 3.2 लाख किसानों द्वारा 12 लाख मीट्रिक टन मूंग उपार्जन के लिए पंजीयन हुआ है। प्रदेश को अब तक 1.34 लाख मीट्रिक टन मूंग उपार्जन का लक्ष्य प्राप्त हुआ है जो अत्यन्त कम है। केन्द्रीय कृषि एवं किसान-कल्याण मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने मुख्यमंत्री को ध्यानपूर्वक सुना और केन्द्र द्वारा हरसंभव सहायता देने का आश्वासन दिया।

टीकाकरण महाअभियान के तहत 14515 लोगों ने लगवाया कोविड टीका

sehore news
जिले में कोविड टीकाकरण महाअभियान के तहत 14515 लोगों को कोविड का टीकाकरण किया गया। सीएमएचओ श्री सुधीर डेहरिया ने बताया कि जिले में गुरुवार को 14515 लोगों को कोविड का टीका लगाया गया। सुबह 08 बजे से ही लोग कोविड का टीका लगवाने के लिए टीकाकरण केन्द्र पहुंचने लगे। लोगों की सुविधा की दृष्टि से अनेक टीकाकरण केन्द्र बनाये गए। टीकाकरण महाअभियान में 18 वर्ष के युवा से लेकर बुजुर्गो ने भी टीका लगवाया।


जिले में जनपदवार टीकाकरण की स्थिति
जिले में कुल 14515 नागरिकों का टीकाकरण किया गया। जिले में कुल 61 टीकाकरण सत्र आयोजित किए गए। बुधनी में 4055, इछावर में 2958, नसरूल्लागंज में 4756 तथा सीहोर शहरी क्षेत्र में 2746 नागरिकों का टीकाकरण किया किया गया।

नगरीय प्रशासन विभाग भोपाल के अधिकारियों ने किया नसरूल्लागंज नगर का निरीक्षण, कलेक्टर ने दी अधिकारियों को नगर विकास से संबंधित जानकारियां


sehore news
नगरीय प्रशासन विभाग भोपाल से आये अधिकारियों ने नसरूल्लागंज  नगर के प्रमुख चौराहों व बाजार के साथ ही शहर के महत्वपूर्ण क्षेत्रों का निरीक्षण किया गया। इस दौरान कलेक्टर श्री चन्द्र मोहन ठाकुर ने नसरूल्लागंज नगर से संबंधित सभी महत्वपूर्ण स्थानों की जानकारियां दी। उल्लेखनीय है कि प्रदेश के नगरों को स्मार्ट सिटी बनाने की योजना के तहत वर्तमान और भविष्य की आवश्यकताओं को दृष्टिगत रखते हुए नगर के विकास की कार्ययोजना तैयार की जाना है। स्मार्ट सिटी के लिए शासकीय कार्यालयों, शासकीय भवनों, अस्पताल, स्कूल-कॉलेज, बस स्टैंड, मार्केट, मंडी, पुरातात्विक महत्व के स्थलों तथा पर्यटन स्थलों का विकास के साथ ही आदर्श एवं सुन्दर नगर लिए सभी आवश्यक आधारभूत संसाधनों के संबंध में विचार विमर्श किया गया। इस दौरान कलेक्टर श्री चन्द्र मोहन ठाकुर, सीईओ जिला पंचायत श्री हर्ष सिंह, अपर कलेक्टर श्रीमती गुंचा सनोबर, भाजपा जिलाध्यक्ष श्री रवि मालवीय, श्री रघुनाथ सिंह भाटी, श्री लखन यादव सहित अन्य जनप्रतिनिधी तथा अधिकारी उपस्थित थे।



स्वतंत्रता दिवस समारोह मनाने के लिए दिशा-निर्देश जारी

 

राज्य शासन ने प्रदेश में 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस समारोह कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए आयोजित किये जाने के संबंध में दिशा निर्देश जारी किए है। कलेक्टर श्री चन्द्र मोहन ठाकुर ने जिले के सभी अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि राज्य शासन द्वारा प्रदेश में 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस समारोह आयोजित किये जाने के संबंध में जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार जिले में स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन किया जाए। जिला स्तर पर सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी सूची के अनुसार मुख्य अतिथियों द्वारा ध्वजारोहण किया जाएगा । प्रतिवर्ष के अनुसार राष्ट्रगान एवं पुलिस, होमगार्ड्स, एसएएफ इत्यादि द्वारा परेड का आयोजन किया जाएगा। मुख्य अतिथि द्वारा मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन किया जाएगा। संदेश के अलावा कोई वाचन नहीं किया जाएगा। कार्यक्रम में राष्ट्रीय ध्वज की गरिमा सुनिश्चित की जाएगी। जिला पंचायत कार्यालय में जिला पंचायत अध्यक्ष और जनपद पंचायत में जनपद पंचायत अध्यक्ष या प्रशासनिक समिति के प्रधान द्वारा औपचारिक रूप से राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा और कार्यक्रम में राष्ट्रगान गाया जाएगा।  ग्राम पंचायत कार्यालय में सरपंच या प्रशासनिक समिति के प्रधान द्वारा औपचारिक रूप से राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा और कार्यक्रम में राष्ट्रगान गाया जाएगा। ऐसे जिले, जनपद, ग्राम पंचायत जहां निर्वाचित अध्यक्ष, प्रशासनिक समिति के प्रधान उपलब्ध नहीं होने की दशा में कार्यालय प्रमुख द्वारा ध्वजारोहण किया जाएगा। नगर पालिका, नगर परिषद कार्यालय में अध्यक्ष "जहां निर्वाचित अध्यक्ष कार्यरत हैं" द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा। शेष नगरीय निकायों में मुख्य नगर पालिका अधिकारी द्वारा ध्वजारोहण किया जाएगा। कलेक्टर श्री ठाकुर ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये है कि जिला स्तर पर आयोजित कार्यक्रम में जिले के संसद सदस्य, विधायकगण, पार्षद एवं अन्य नागरिकों को सम्मान पूर्वक आमंत्रित किया जाए । सभी शासकीय कार्यालयों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाए। कार्यालय प्रमुख प्रातः 8 बजे अपने विभाग के अधिकारी, कर्मचारी को एकत्रित कर कार्यालय भवन पर राष्ट्रीय ध्वज फहराएं और इस अवसर पर राष्ट्रगान गाया जाए। सभी शिक्षण संस्थाओं में पूर्व वर्षों की भांति प्रातः8 बजे या इसके पूर्व ध्वजारोहण व राष्ट्रगान का सामूहिक गान किया जाए, किंतु स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम में स्कूली बच्चों को शामिल नहीं किया जाएगा। कार्यक्रम स्थल पर प्राथमिक चिकित्सा की आवश्यक व्यवस्था अनिवार्य रूप से की जाएगी। हैण्ड सेनेटाइजर, मास्क एवं सामाजिक दूरी आदि का विशेष ध्यान रखा जाएगा। जिले में स्थित मुख्य सार्वजनिक भवनों एवं राष्ट्रीय महत्व की इमारतों में 14 व 15 अगस्त की रात्रि में प्रकाश की व्यवस्था करने के निर्देश दिए है। कोविड-19 को दृष्टिगत रखते हुए स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों, कारगिल में शहीद हुए सैनिकों के परिवारों और जिले के लोकतंत्र सेनानियों को घर जाकर शाल, श्रीफल से सम्मानित किया जाएगा। भारत सरकार, गृह मंत्रालय और स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा नोवल कोरोना वायरस कोविड-19 के संक्रमण के संबंध में जारी सभी दिशा-निर्देशों एवं राज्य शासन द्वारा समय-समय पर जारी किए गए निर्देशों का कड़ाई से पालन किया जाए।


जिले में आज कोई भी व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव नहीं मिला, वर्तमान में कोरोना एक्टिव पॉजिटिव की संख्या शून्य

पिछले 24 घंटे के दौरान प्राप्त रिपोर्ट में जिले में आज कोई भी व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव नहीं मिला है। सीएमएचओ कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में अब तक कुल कोरोना पॉजिटिव व्यक्तियों की संख्या 10142 है। वर्तमान में एक्टिव पॉजिटिव शून्य हो गई हैं। कुल रिकवर व्यक्तियों की संख्या 10020 हैं। आज 1028 सैम्पल लिए गए है। जांच के लिए सीहोर शहरी क्षेत्र से 230, श्यामपुर से 217, विकासखंड नसरुल्लागंज से 137, आष्टा से 237,  बुधनी से 83 तथा इछावर से 124 सेंपल लिए गए हैं। अभी तक कुल जांच के लिए भेजे गए सेंपल 204695 हैं जिनमें से 192895 सैंपलों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। आज 1028 सैंपलों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। कुल 1587 सैंपलों की रिपोर्ट आना शेष है। पैथोलॉजी द्वारा कोरोना वायरस सेंपल की रिजेक्ट संख्या कुल 71 है। 

कोई टिप्पणी नहीं: