मुंबई, 01 जुलाई, बॉलीवुड अभिनेत्री श्रेया धनवंतरी अपनी अगली फिल्म 'लूप लपेटा' में तापसी पन्नू और ताहिर राज भसीन के साथ अहम भूमिका निभाती नजर आएंगी। 'स्कैम 1992' और 'फैमिली मैन' सीरीज में काम करने के बाद श्रेया ने अपनी पहचान बना ली है। फिल्म लूपलपेटा के निर्माता तापसी पन्नू और ताहिर राज भसीन यानी सावी और सत्या की भूमिकाओं से मेल खाने के लिए लोकप्रिय और मजबूत अभिनेत्री की तलाश में थे। निर्माता श्रेया के अभिनय कौशल को जानते थे और इसीलिए उन्होंने तुरंत श्रेया को जूलिया के क़िरदार के लिए चुना। श्रेया धनवंतरी ने कहा, “मेरे लिए फिल्म लूपलपेटा में काम करने के कई कारण थे। मुझे जो किरदार ऑफर किया गया था वह इतना दिलचस्प था कि मैं मना नहीं कर सकी। इस फिल्म का शीर्षक भी काफी आकर्षक है। और मुझे हमेशा से ही कुछ नया और क्रेजी करना था जो लूप लपेटा में है!” गौरतलब है कि सोनी पिक्चर्स फिल्म्स इंडिया, एलिप्सिस एंटरटेनमेंट (तनुज गर्ग, अतुल कसबेकर), आयुष माहेश्वरी द्वारा निर्मित और आकाश भाटिया द्वारा निर्देशित 'लूप लपेटा' इस साल रिलीज होगी।
गुरुवार, 1 जुलाई 2021
'लूप लपेटा' में अहम भूमिका निभाएंगी श्रेया धनवंतरी
Tags
# मनोरंजन
# सिनेमा
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
सिनेमा
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें