बिहार में बाल सुधार गृह से छह बच्चे फरार - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 13 जुलाई 2021

बिहार में बाल सुधार गृह से छह बच्चे फरार

six-children-flew-from-shelter-home
औरंगाबाद, 13 जुलाई, बिहार के औरंगाबाद जिले के सदर प्रखंड स्थित एक बाल सुधार गृह से छह बच्चे फरार हो गए हैं। पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार पोरिका ने मंगलवार को बताया कि फरार बच्चों के परिवारों से भी संपर्क किया जा रहा है। सूचना मिलने पर औरंगाबाद के अनुमंडल पदाधिकारी प्रदीप कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अनूप कुमार, जिला बाल संरक्षण के सहायक निदेशक संतोष चौधरी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच की। बाल संरक्षण के सहायक निदेशक संतोष चौधरी ने बताया कि सोमवार सुबह ये बच्चे उक्त बाल सुधार गृह के शौचालय के ऊपर की खिड़की को तोड़कर बाहर निकले और चादर के सहारे चारदीवारी फांदकर फरार हो गए हैं। उन्होंने बताया कि इस मामले में गृह के सभी सुरक्षागार्ड से स्पष्टीकरण मांगा गया है। फरार बच्चों में गया एवं जहानाबाद जिला के दो-दो बच्चे तथा पटना एवं बक्सर जिले का एक-एक बच्चा शामिल हैं। अधिकारी ने बताया कि फरार सभी बच्चे 18 वर्ष से कम उम्र के हैं और उनकी संलिप्तता आपराधिक मामलों में रही है। ये सभी बच्चे आठ जुलाई को शेखपुरा जिला बाल गृह से यहां लाए गए थे। विदित हो कि शेखपुरा से 21 बच्चों को यहां लाकर रखा गया है।

कोई टिप्पणी नहीं: