नयी दिल्ली, 08 जुलाई, दिल्ली के उपमुख्यमंत्री एवं दिल्ली हिंदी अकादमी के अध्यक्ष मनीष सिसोदिया ने गुरुवार को अकादमी की पहली गवर्निंग बॉडी बैठक में मशहूर लेखक और गीतकार स्वानंद किरकिरे को दिल्ली हिंदी अकादमी का उपाध्यक्ष नियुक्त किया। श्री सिसोदिया ने कहा कि स्वानंद किरकिरे के अनुभवों से अकादमी को भाषा और संस्कृति का प्रसार करने में काफी मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि कोरोना से लोगों के जीवन में काफी तनाव आया है। इसलिए जरूरी है कि लोगों को पुनः कला और संस्कृति से जोड़ा जाए, ताकि उनका तनाव कम हो सके और वे दोबारा उत्साह के साथ जीवन को जियें। उन्होंने कहा कि कोरोना की चुनौतियों ने हमें अकादमी के कामकाज पर नए सिरे से सोचने का अवसर दिया है। कोरोना की चुनौतियों को ध्यान में रखते हुए अब यह भी आवश्यक है कि अकादमी को अपने कार्यक्रमों के स्वरूप को उसके अनुसार बदलना होगा। उपमुख्यमंत्री ने अकादमी के पदाधिकारियों को इस दिशा में काम करने का निर्देश दिया।
शुक्रवार, 9 जुलाई 2021
स्वानंद किरकिरे बने दिल्ली हिंदी अकादमी के उपाध्यक्ष
Tags
# देश
# साहित्य
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
साहित्य
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें