पटना. बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के प्रवक्ता सह चेयरमैन, रिसर्च विभाग एवं मैनिफ़ेस्टो कमिटी आनन्द माधव ने एक बयान जारी कर कहा कि, दैनिक भास्कर समूह एवं भारत समाचार के कार्यालय तथा अधिकारियों पर छापा मरवाना केंद्र सरकार का एक कायरता पूर्ण कार्य है.यह ना सिर्फ़ लोकतंत्र की हत्या है, वरन कलम एवं कैमरों की आवाज़ को शांत करने का कार्य है. उन्होंने कहा कि सरकार के इस कार्य की जितनी भी निंदा की जाय वह कम है.मीडिया प्रजातंत्र का चौथा स्तंभ है, इसको दबाने की कोशिश करना सच को दबाने का प्रयास है.यह सरकार का तानाशाही रवैया है तथा चौथे स्तम्भ को हिलाने का प्रयास है, जो निंदनीय है.सरकार अपनी नाकामी नहीं सुनना चाहती है और जो कोई भी उसकी चर्चा करेगा उसको हर तरह से परेशान करने का प्रयास किया जायेगा.सरकार द्वारा एक ओर मीडिया पर हमला किया जा रहा है, वहीं दूसरी ओर विपक्ष को न तो सदन में बोलने दिया जा रहा है और न ही सदन के बाहर! दैनिक भास्कर समूह तथा भारत समाचार पर "इनकम टैक्स" के छापे "सरकारी आतंकवादी" हमला है. इस राज में जहां सभी भक्ति में लगे हैं वहाँ एक भी आवाज़ भी अगर सच बोलने की हिम्मत करता है तो उसे कुचलने का हर संभव प्रयास किया जा रहा है. कांग्रेस पार्टी हमेशा से मीडिया के निष्पक्षता का पक्षधर रही है.और ऐसे में पीड़ित मीडिया समूह के साथ अपने को खड़ी देखती है.अब संघर्ष ही एक मात्र उपाय है.
शुक्रवार, 23 जुलाई 2021
बिहार : कलम एवं कैमरों की आवाज़ को शांत करने का कार्य है
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें