पटना : बिहार यात्रा पर निकले जदयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर जोरदार हमला बोला है। उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव को राजनीति की समझ नहीं है वो केवल बयानबाजी समझते हैं। बिहार यात्रा पर निकले उपेंद्र कुशवाहा ने बेतिया में अपने कार्यक्रम में तेजस्वी यादव पर हमला बोलते हुए कहा कि तेजस्वी यादव दिन में सपना देख रहे हैं। तेजस्वी कह रहे हैं कि वह सरकार में आने वाले हैं। बिहार में नीतीश की सरकार गिरने वाली है। लगता है वह दिन में ही सपना देखने लगे हैं। तेजस्वी का काम करने का जो तौर तरीखा है, वह सही नहीं है। तेजस्वी सिर्फ स्टेटमेंट देते हैं। इसके साथ ही कुशवाहा ने तेजस्वी यादव को लेकर सबसे बड़ी बात यह कही कि तेजस्वी यादव के पास भविष्य में भी मुख्यमंत्री बनने की काबिलियत नहीं है। उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव आज ही नहीं भविष्य में भी मुख्यमंत्री नहीं बन सकते हैं। बिहार में नीतीश कुमार समावेशी विकास करते हैं। नीतीश कुमार ने हर एक समाज के लिए सोचते हैं। उन्होंने कहा कि बिहार में माइनॉरिटी समाज के लोगों को भी बरगलाने की कोशिश की गई है। बिहार चुनाव में भी यह साफ़ हो गया है। कुशवाहा ने कहा कि नीतीश कुमार अल्संख्यकों के लिए हमेशा से खड़े रहे हैं। अल्पसंख्यकों के लिए जहां सरकार को खड़ा होना चाहिए था, उन्होंने अपने नेताओं की आलोचना झेल कर भी माइनॉरिटी समाज के लोगों की मदद की है।
रविवार, 11 जुलाई 2021
बिहार : तेजस्वी को राजनीतिक समझ नहीं : उपेंद्र कुशवाहा
Tags
# बिहार
# राजनीति
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
राजनीति
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें