धनरूआ.अब हर तरह के कार्य को अंजाम देने के लिए कोरोना टीका से जोड़ा जा रहा है.मुख्यमंत्री के जनता दरबार में जाकर फरियाद करना है,तो आवेदक को टीका लेना ही हैै.इसी तरह की मिलीजुली खबर धनरूआ से प्राप्त हुई. मसौढ़ी अनुमंडल के धनरुआ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में वैक्सीन लेने के लिए मंगलवार को भारी भीड़ उमड़ पड़ी.इस दौरान वैक्सीन का डोज ख़त्म हो गया जिसे लेकर हंगामा शुरू हो गया. बताया जाता है कि मंगलवार को स्वास्थ्य केंद्र पर कोवैक्सीन का 25 वायल और कोविशील का 15 वायल आया था. इनमें करीब 400 लोगों को वैक्सीन दी गई जबकि वैक्सीन लेने वालों की संख्या 800 के पार थी.ऐसे में घटों देर तक लाइन खड़े लोग आक्रोशित हो उठे और जमकर हंगामा करने लगे. इधर धनरुआ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सक को भी इसका अंदाजा नहीं था कि वैक्सीन लेने इतनी संख्या में लोग पहुंचेगें.इस बाबत प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. विनय कुमार ने बताया कि उन्हें इसका अंदाजा नहीं था.बहरहाल बुधवार से वैक्सीन का की संख्या बढ़ा दी गयी. इधर वैक्सीन लेने वालों में कई शिक्षक , राशन उपभोक्ता भी शामिल थे जिनका कहना था कि वैक्सीन नहीं ली तो उन्हें राशन नहीं दिया जायेगा.वहीं शिक्षकों का कहना था कि विद्यालय में वैक्सीन लेने का प्रमाण पत्र अनिवार्य हो गया है.ऐसे में उन्हें वैक्सीन नहीं लगी तो वेतन पर रोक लग जाएगी. बहरहाल लोगों में वैक्सीन लेने के प्रति जागरूकता को देख स्वास्थ्य कर्मियों में ख़ुशी थी. उनका कहना था कि कल तक ग्रामीण इलाकों में स्वास्थ्य कर्मी वैक्सीन लेकर जाते तो लोग उन्हें देख घरो में छुप जाया करते थे लेकिन आज बड़ी संख्या लोग खुद वैक्सीन लेने स्वास्थ्य केंद्र पहुँच रहे हैं.यह एक अच्छा संकेत है.
बुधवार, 28 जुलाई 2021
बिहार : आज बड़ी संख्या लोग खुद वैक्सीन लेने आ रहे हैं
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें