अधिकारी स्वच्छ छवि व मधुर व्यवहार से जाने जाएं-प्रभारी मंत्री श्री सारंग
प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा एवं गैस राहत व पुर्नवास विभाग के मंत्री तथा जिले के प्रभारी मंत्री श्री विश्वास कैलाश सारंग की अध्यक्षता में जिला योजना समिति एवं जिला स्तरीय क्राइसेस मैनेजमेंट समिति की बैठक सम्पन्न हुई। प्रभारी मंत्री श्री सारंग ने समस्त विभागो के जिलाधिकारियों को सचेत करते हुए निर्देश दिए है कि अधिकारी अपनी स्वच्छ छवि और मधुर व्यवहार से जाने जाएं। उन्होंने असंतोष जाहिर करते हुए कहा कि निर्वाचित जनप्रतिनिधियों से संवाद स्थापित नही करना, उनके कार्य क्षेत्रों में कौन-कौन से कार्य स्वीकृत किए गए है और कौन-कौन से निर्माण किए जा रहे है से जनप्रतिनिधियों को अनभिज्ञ रखना, अधिकारियों की कार्यप्रणालियों पर कही तरह के प्रश्न चिन्ह अंकित होते है। प्रभारी मंत्री श्री सारंग ने कहा कि समस्त विभागो के अधिकारी विधायको को जानकारियां समय पर उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे। कम्यूनिकेशन गेप ना हो इसकी मानिटरिंग स्वंय कलेक्टर करेंगे। उन्होंने कहा कि अधिकारी विधायको के द्वारा बतलाए गए नम्बरों को सेव करेंगे ताकि किसी भी प्रकार के सम्पर्क में अवरोध उत्पन्न ना हो सके। प्रभारी मंत्री श्री सारंग ने नवीन कम्पोजिट भवन के रखरखाव पर भी असंतोष जाहिर किया। उन्होंने लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन यंत्री को निर्देश दिए कि विधायको एवं जनप्रतिनिधियों से समन्वय स्थापित कर शून्य बजट पर कलेक्ट्रेट परिसर को बेहतर बनाए ताकि आगंतुको की टकटकी लगी रहें। जो भी कार्यालय है वे सुव्यवस्थित हो उन्होंने साफ सफाई के अलावा, सफाई, पौधरोपण, मरम्मत कार्यो के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए। प्रभारी मंत्री श्री सारंग ने विभागीया कार्यो की समीक्षा के दौरान लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन यंत्री को निर्देश दिए है कि विभाग से संबंधित प्राप्त शिकायतो का एक सप्ताह में शत प्रतिशत निराकरण कर अपडेट जानकारी से अवगत कराएं इस दौरान बताया कि सीएम हेल्पलाइन के 460 आवेदन तथा पेयजल संबंधी समस्याओं की सूचना प्राप्ति के लिए संचालित वाटस एप ग्रुपो के माध्यम से कुल 690 प्राप्त हुई है जो लंबित है। इसी प्रकार ऐसी बसाहट जहां फ्लाराइड के कारण पेयजल आपूर्ति में दिक्कते हो रही है उन क्षेत्रों के लिए पृथक से कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए है। प्रभारी मंत्री श्री सारंग ने जनप्रतिनिधियों के द्वारा दर्ज कराई गई शिकायतो को प्राथमिकता से लेते हुए हेण्ड पंप खनन के लक्ष्य की पूर्ति करने के उपरांत ही ठेकेदार द्वारा अन्य प्रायवेट स्त्रोतो का खनन कराया जाए यदि इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बरती जाती है तो संबंधित ठेकेदार का टेण्डर निरस्त कर मशीन जप्त करने की कार्यवाही की जाए। जल मिशन अभियान के तहत तीस हजार घरो में नल कनेक्शनों के माध्यम से जल की आपूर्ति सुनिश्चित कराइ्र जानी है किन्तु अब तक दो हजार घरो में ही पीएचई द्वारा उक्त कार्य को पूरा कराया गया। प्रभारी मंत्री ने टाइम लाइन के अनुसार कार्य पूर्णतः कराने पर बल दिया है। इस दौरान लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा संस्थागत तंत्र के तहत सम्पादित किए जाने वाले राष्ट्रीय जल मिशन, राज्य जल एवं स्वच्छता मिशन, जिला जल एवं स्वच्छता मिशन, ग्राम पंचायत, ग्राम जल स्वच्छता समिति, क्रियान्वयन सहायता ऐजेन्सी के माध्यम से संपादित किए गए कार्यो की रूपरेखा से अवगत कराया। प्रभारी मंत्री श्री विश्वास कैलाश सारंग ने औद्योगिक विकास हेतु विदिशा जिले में चिन्हित किए गए इण्डस्ट्रीज एरिया जिसमें बासौदा का कंजना पठार में जल उपलब्धता के प्रबंध सुनिश्चित करने के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए इै। उन्होंने पृथक से कार्ययोजना तैयार कराने के निर्देश दिए है ताकि औद्योगिक क्षेत्र में बुनियादी आवश्यकताओं की पूर्ति के तहत जल के प्रबंध सुनिश्चित किए जा सकें। प्रभारी मंत्री श्री सारंग ने हितग्राहीमूलक योजनाओ में अधिक से अधिक वित्त पोषण हो इसके लिए कलेक्ट्रेट, उद्योग विभाग एवं बैंकर्स की संयुक्त टीम गठित करने के निर्देश दिए है। एक जिला, एक उत्पाद योजना के तहत चिन्हित किए गए व्यवसाय के अलावा विदिशा जिले में प्रस्तावित पूंजी निवेश्को के द्वारा जिले में 55 औद्योगिक इकाईयों की स्थापना कराई गई है जिसमें 7614.30 लाख पूंजी निवेश किया जाकर 785 लोगो को रोजगार उपलब्ध कराया गया है। प्रभारी मंत्री श्री सारंग ने स्वास्थ्य विभाग के कार्यो की समीक्षा के दौरान कोरोना की थर्ड बेव के लिए जिले में किए गए प्रबंधो के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए है। उन्होंने कहा कि अब संस्थागत प्रबंध सुनिश्चित किए जाएंगे। शासकीय एवं प्रायवेट संस्थाओं की मानिटरिंग का दायित्व जिला प्रशासन को सौंपा गया है उन्होंने कहा कि हम सबका ऐसा प्रयास होना चाहिए कि जिले में थर्ड बेव प्रवेश ही ना कर पाए। यदि कही इसका असर होता है तो उपचार के अलावा अन्य बुनियादी आवश्यकताओं की पूर्ति प्रत्येक संस्थागत चिन्हित की जाएगी ओर उनमें भर्ती होने वाले मरीजो की संख्या में वृद्धि होती है तो उनके लिए क्या पृथक से प्रबंध होंगे की मानिटरिंग करने के निर्देश दिए है। बैठक में लोक निर्माण विभाग, किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग के अलावा अटल बिहारी वाजपेयी शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय में किए गए प्रबंधो की भी पृथक से समीक्षा की गई है। नवीन कलेक्ट्रेट के बेतवा सभागार कक्ष में सम्पन्न हुई जिला योजना समिति एवं जिला स्तरीय क्राइसेस मैनेजमेंट समिति की उक्त बैठक में कुरवाई विधायक श्री हरिसिंह सप्रे, विदिशा विधायक श्री शशांक भार्गव, बासौदा विधायक श्रीमती लीना जैन के अलावा शमशाबाद के पूर्व विधायक श्री रूद्र प्रताप सिंह, विदिशा नगरपालिका के पूर्व अध्यक्ष श्री मुकेश टण्डन, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री तोरण सिंह दांगी, भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ राकेश जादौन, श्री मनोज कटारे के अलावा समिति के अन्य सदस्यगण तथा कलेक्टर डॉ पंकज जैन, पुलिस अधीक्षक श्री विनायक वर्मा, जिला पंचायत सीईओ श्रीमती नीतू माथुर, अपर कलेक्टर श्री वृदांवन सिंह के अलावा विभिन्न विभागो के अधिकारी मौजूद रहें।
- जिला योजना समिति की बैठक सम्पन्न हुई
मेडीकल कॉलेज के प्रबंधो का जायजा
प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा एवं गैस राहत व पुर्नवास विभाग के मंत्री तथा जिले के प्रभारी मंत्री श्री विश्वास कैलाश सारंग जी सोमवार को विदिशा प्रवास के दौरान अटल बिहारी वाजपेयी शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय का भ्रमण कर चिकित्सा स्वास्थ्य सुविधा के क्षेत्र में किए गए प्रबंधो का जायजा लिया है। प्रभारी मंत्री श्री सारंग ने कोरोना संक्रमण की थर्ड बेव लहर को ध्यानगत रखते हुए संक्रमितों के इलाज हेतु विभिन्न वार्डो में की गई पूर्व तैयारियों की जानकारी ही प्राप्त नही की बल्कि भ्रमण कर अवलोकन किया है। गौरतलब हो कि थर्ड बेव लहर का बच्चों पर असर होने की संभावना को देखते हुए मेडिकल कॉलेज के वार्डो को बच्चों की मनोप्रवृत्ति के अनुसार तैयार किया गया है जैसे की उनको कार्टून पसंद है तो वार्डो की दीवारो पर चित्र बनाए गए है। बच्चों के लिए आईसीयू वार्डो मेंं किए जाने वाले पृथक प्रबंधो का भी अवलोकन किया है। प्रभारी मंत्री श्री सारंग ने कहा कि यदि आवश्यकत पडती है तो बच्चों के साथ उनकी मां को साथ रखने के प्रबंध सुनिश्चित किए जाएंगे ताकि बच्चे हताश ना हो सके। इसके लिए पृथक-पृथक केबिन वार्ड को मूर्तरूप दिया जा रहा है।
पौधरोपण
प्रभारी मंत्री श्री विश्वास कैलाश सारंग ने अटल बिहारी वाजपेयी शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय परिसर में आयोजित पौधरोपण कार्यक्रम में सहभागिता निभाते हुए टेगोबिया का पौधा रोपित किया है। इस कार्य में उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने भी सहभागिता निभाई है।
विद्यार्थियों से संवाद
चिकित्सा शिक्षा एवं गैस राहत व पुर्नवास विभाग के मंत्री तथा जिले के प्रभारी मंत्री श्री विश्वास कैलाश सारंग जी सोमवार को अटल बिहारी वाजपेयी शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय परिसर में विद्यालयीन विद्यार्थियों से संवाद कर उनकी समस्याओं को सुना ओर पढाई के क्षेत्र में क्या दिक्कते आ रही है को जाना है। खेल-कूद के क्षेत्र में सुविधाएं मुहैया कराए जाने के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश उनके द्वारा दिए गए है। प्रभारी मंत्री श्री सारंग ने मेडिकल कॉलेज के विद्यार्थियों को कोरोना के उपचार के संबंध में सेवाएं लेने के भी निर्देश मेडिकल कॉलेज के डीन को दिए हैं।
जिला चिकित्सालय का भ्रमण
प्रभारी मंत्री श्री विश्वास कैलाश सारंग ने श्रीमंत माधव राव सिंधिया जिला चिकित्सालय के विभिन्न वार्डो का भ्रमण कर भर्ती मरीजो के इलाज हेतु किए गए प्रबंधो का जायजा लिया है। उन्होंने एक ही पलंग पर एक ही मरीज हो इसके लिए शीघ्र ही मेडिकल कॉलेज का अस्पताल संचालित करने पर बल दिया है। भ्रमण के दौरान कुरवाई विधायक श्री हरिसिंह सप्रे, विदिशा नगरपालिका के पूर्व अध्यक्ष श्री मुकेश टण्डन, कलेक्टर डॉ पंकज जैन, पुलिस अधीक्षक श्री विनायक वर्मा के अलावा श्री मनोज कटारे के अलावा अन्य जनप्रतिनिधि तथा मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ सुनील नंदेश्वर, एमएस डॉ डीडी परमहंस एवं सिविल सर्जन डॉ संजय खरे समेत अन्य चिकित्सगण साथ मौजूद रहें।
शोकाकुल परिवार से भेंट की
प्रभारी मंत्री श्री विश्वास कैलाश सारंग ने आज विदिशा प्रवास के दौरान पूर्व विधायक द्वय स्व0 श्री मोहरसिंह ठाकुर और स्व0 श्री कल्याण सिंह ठाकुर के निवास पर पहुंचकर शोकाकुल परिवार से भेंट की ओर शोक संवेदनाएं व्यक्त की है।
विभिन्न समुदायों द्वारा स्वागत
प्रभारी मंत्री श्री विश्वास कैलाश सारंग आज विदिशा आएं। उन्होने सबसे पहले श्री बाढ वाले गणेश मंदिर में पहुंचकर पूजा अर्चना की इसके पश्चात् प्रभारी मंत्री जी के स्वागत, सम्मान, सत्कार में आयोजित कार्यक्रमो में शामिल हुए। प्रभारी मंत्री जी प्रभु कृपा होटल, आशीष मंगल वाटिका, के अलावा श्री मनोज कटारे और श्री तेजिन्दर सिंह (बन्नू) के द्वारा आयोजित स्वागत सम्मान कार्यक्रम में भी शामिल हुए है।
जिला योजना समिति की बैठक में विधायक शशांक भार्गव ने विदिशा के विकास के लिए रखी प्रमुख मांगे
विदिशाः- विदिशा विधायक शशांक भार्गव ने विदिशा जिले के विकास के लिए जिला योजना समिति के माध्यम से मा. श्री विश्वास सारंग प्रभारी मंत्री जी से रखी प्रमुख मांगे-
-ः उद्योग विभाग:-
उद्योग विभाग अंतर्गत उद्योगों के लिए जो जगह आवंंिटत की गई है, उक्त जगह का 500 वर्ग मीटर से कम की स्थिति में बंटवारे का प्रावधान नहीं होने से उद्योग संचालकों को परेशान होना पड रहा है। बंटवारे का प्रावधान किया जाये।
-ः लोक निर्माण विभागः-
1. विदिशा से अहमदपुर सडक निर्माण कार्य 1 वर्ष पूर्व ही कराया था, जो आज की स्थिति में क्षतिग्रस्त अवस्था में है, कई जगह सडक पूरी तरह से उखड़ गई है इसके संबंध में तत्काल कार्यवाही की जाये।
2. अहमदपुर के क्षेत्र के ग्राम सागई की क्षतिग्रस्त पुलिया का अभी तक मरम्मती करण कार्य नही किया गया।
3. न्यू अरिहंत बिहार कॉलोनी शहर विदिशा से ग्राम बराखेडा, ग्राम सौराई, ग्राम ककरूआ तक 9 किलोमीटर सडक निर्माण कार्य किया जाना है, सडक निर्माण कार्य के अभाव में इस क्षेत्र में स्थित रेलवे फाटक बंद होने से किसानों को कृषि उपज मण्डी आने एवं अन्य कार्यो से जिला मुख्यालय विदिशा आने के लिये शहर विदिशा के नजदीक होने के बाद भी काफी परेशानी का सामना करना पड रहा है। उक्त मार्ग की स्वीकृति हेतु योजना समिति के माध्यम से कार्यवाही की जाये, प्रस्ताव विभाग में स्वीकृति हेतु लंबित है।
4. नवीन कलेक्ट्रेड भवन हेतु निर्माणाधीन सड़क को पीलिया नाला रंगई क्षेत्र तक जोड़ा जाये इस संबंध में योजना समिति के माध्यम से प्रस्ताव भेजा जाये।
5. सौराई रैक पांइट शुरू होने से पूर्व रोड का चोड़ीकरण कार्य किया जाये।
-ः पी.आई.यू विभाग:-
विदिशा शहर में बने आडोटोरियम भवन का शेष कार्य कब तक किया जायेगा एवं जिला न्यायालय के नवीन भवन का कार्य कब तक पूर्ण होगा।
-ःपी.एच.ई विभाग:-
1. स्वीकृत नलजल योजनाओं की कार्य की प्रगति के संबंध में
2. क्षेत्र में पेयजल की समस्या के निराकरण के संबंध में विधायको को भी प्रति वर्ष नवीन हेण्डपम्पो की स्थापना हेतु कोटा निर्धारित किया जाये।
3. बन्द पड़ी नलजल योजनाओ की समीक्षा की जाये- ग्राम बिलराई की नलजल योजना के संबंध में
4. विदिशा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत गुलाबगंज क्षेत्र के गुलाबगंज सहित 11 ग्रामो के लिए वेतवा नदी ग्राम बर्री घाट से संयुक्त पेयजल योजना की स्वीकृती के संबंध में समिति के माध्यम से कार्यवाही की जाये।
-ः कृषि विभाग:-
1. इस वर्ष खरीफ की फसलो का बीज किसानो को नही मिला, सोयाबीन का बीज तो मिला ही नही, धान का बीज दिया भी तो उसकी भी गुणवत्ता ठीक नही थी।
2. आगामी फसल हेतु डी.ए.पी एवं यूरिया की पर्याप्त व्यवस्था हो।
3. आगामी फसल हेतु लुप्त हो रही 306 के बैरायटी का बीज किसानो की उपलब्ध कराया जाये।
4. कृषि विभाग द्वारा अनुदान पर जो कृषि यंत्र दिये जाते है उसके लिए डीलर का बंधन मुक्त किया जाये किसान कही से भी अनुदान प्राप्त कर कृषि यंत्री क्रय कर सके।
5. विदिशा, ग्यारसपुर ब्लॉक अंतर्गत तीन वर्षाें में कितने किसानो को ग्रीन हाउस, पोली हाउस, शेड नेट एवं अन्य योजनाओ का अनुदान दिया गया है की जानकारी उपलब्ध कराये जाये।
6. उद्यानकी विभाग अंतर्गत आगामी विभाग की कृषको के हित में क्या क्या है एवं क्या कार्य योजना तैयार की गई है उपलब्ध कराये जाये।
7. गुलाबगंज तहसील के ग्राम धनौरा में स्टाफ डेम निर्माण कार्य की फाईल उपसचिव मंत्रालय भवन में फाईल क्र 373/8/31/20 दिनांक 28/06/21 की स्वीकृती के संबंध में लंबित है योजना समिति के माध्यम से प्रस्ताव पुनः स्वीकृती हेतु भेजा जाये।
-ः आर.ई.एस.विभागः-
01. ग्राम वेहलोट में प्रधानमंत्री सड़क ककरूआ जोड से सुमेर दरगाह तक ग्रेवल सड़क निर्माण कार्य- विधायक निधि से स्वीकृत राशि 10,91,650/-
02. ग्राम पंचायत किरमची बंधेरा के ग्राम वेहलोट मार्ग पर पुलिया निर्माण कार्य - विधायक निधि से स्वीकृत राशि 50.00 लाख।
1 वर्ष से अधिक समय व्यतीत होने पर भी आर.ई.एस विभाग द्वारा कार्य पूर्ण नही कराया गया। इस संबंध में कलेक्टर महोदय को भी शिकायत की थी। लेकिन उनके द्वारा भी निराकरण के निर्देश दिये गये पर कोई कार्यवाही कार्य को पूर्ण करने हेतु प्रारंभ नही की गई।
13 जुलाई को श्रद्धांजलि सभा में शामिल होगे पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह
विदिशाः- कोविड से दिवंगत हुए विदिशा जिले के सम्मानीय नागरिकों को श्रद्धांजलि अर्पित करने पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह का विदिशा आगमन हो रहा है। शहर के समस्त सामाजिक संगठनो व आम नागरिको द्वारा 13 जुलाई को दोपहर 2 बजे स्थानीय माधवगंज चैराहा पर श्रद्धंाजलि सभा का आयोजन किया गया है। जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह शामिल होगे एवं कोरोना मृतको के परिजनो से भी चर्चा करेगें। जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष कमल सिलाकारी एवं विदिशा विधायक शशांक भार्गव ने विदिशा के समस्त नागरिको से कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें