बिहार : बहुत परेशानी में है विकास मित्र - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 26 जुलाई 2021

बिहार : बहुत परेशानी में है विकास मित्र

vikas-mitra-in-trouble-bihar
पटना. एक तो करेला दूजे नीम चढ़ा कहावत विकास मित्र के साथ चरितार्थ हो रहा है.विकास मित्रों का मानदेय बहुत कम मिलता है,वहीं जो भी मिलता हैं वह भी समय पर नहीं मिलता है. विकास मित्रों का कहना है कि पिछले दो माह से मानदेय नहीं मिल रहा है.दो माह बीतने को है,लेकिन विकास मित्र का मानदेय का भुगतान नहीं हो रहा है।जिसके कारण विकास मित्र को बहुत ही परेशानी हो रही है.उस समय और दुख होता है जब विभाग से मानदेय देने की राशि आवंटित है.राशि आवंटित होने के बावजूद विकास मित्रों को दो माह  का मानदेय भुगतान नहीं किया जा रहा है. मानदेय के लिए विकास मित्र टकटकी लगाए बैठे हैं. विकास मित्रों का कहना है कि भारी व्याज पर कर्ज लेकर घर चलाया जा रहा है.यौवन पर महंगाई है और समय पर मानदेय नहीं मिल रहा  है.

कोई टिप्पणी नहीं: