- ‘‘बाढ़ पीड़ितों को मदद पहुंचायेगी-युवा कांग्रेस’’
पटना, 6 जुलाई। बिहार प्रदेश युवा कांग्रेस की प्रदेश पदाधिकारी, जिला अध्यक्षों की वर्चुअल बैठक प्रदेश अध्यक्ष श्री गुंजन पटेल के नेतृत्व में सम्पन्न हुई। बैठक में भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव सह बिहार प्रभारी श्री अमित यादव और राजेश सिन्हा भी उपस्थित थे। बैठक में पेट्रोल-डीजल की मूल्य वृद्धि के खिलाफ 7 से 17 जुलाई को आयोजित होने वाली विरोध-प्रदर्शन को प्रखंड स्तर तक सफल बनाने, करोना में सरकार की नाकामी को जन-जन तक पहुंचाने और बाढ़ प्रभावित क्षे़त्रों में आम लोगों तक मदद पहुंचाने में युवा काग्रेस की भूमिका पर चर्चा हुई। बैठक को सम्बोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष श्री गुंजन पटेल ने कहा कि पेट्रोल-डीजल में लगातार हो रही मूल्य वृद्धि के कारण आम लोगों का जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है, लेकिन सरकार की कानों में जू तक नहीं रेंग रही है। अतः पेट्रोल-डीजल सहित आवश्यक वस्तुओं की बढ़ती कीमत के खिलाफ विरोध प्रदर्शन को सफल बनाने के लिए जिलावार प्रभारी नियुक्त किया जायेगा। बैठक में उपस्थित युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव सह बिहार प्रभारी अमित यादव ने कहा कि करोना काम में हमारे नेता राहुल गांधी जी लगातार सरकार को करोना को रोकने के लिए गंभीर कदम उठाने के लिए आगाह करते रहे। लेकिन असंवेदनशील सरकार की गलत नीतियों का खामियाजा आमलोगों को अपनी जान गवाँकर चुकानी पड़ी। बढ़ी अर्थव्यवस्था भी बेपटरी हो गई युवाओं और आमलोगों को रोजगार मिलना तो दूर नौकरी भी गँवानी पड़ी। भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव सह बिहार प्रभारी श्री राजेश सिन्हा ने कहा कि राहुल जी के स्पष्ट निर्देशानुसार बिहार युवा कांग्रेस बाढ़ में आम लोगों तक हर संभव मदद पहुंचायेगी। उन्होंने बाढ़ प्रभावित जिलों के अध्यक्षों और प्रभारियों को बाढ़ की स्थिति पर लगातार नजर बनाकर त्वरित मदद पहुंचाने का भी निर्देश दिया। बैठक में कार्यकारी अध्यक्ष श्री दौलत इमाम, प्रदेश महासचिव श्री कृष्ण हरि,अबू तनवीर, विवेक चौबे, मुकुल यादव, बिट्टू यादव सहित सभी जिला अध्यक्ष और प्रदेश पदाधिकारी उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें