कलेक्टर की पहल पर निःशुल्क आपरेशन हुआ
अब प्रत्येक गुरूवार को केवल सेकण्ड डोज का ही टीकाकरण
कोविड 19 टीकाकरण अभियान के अंतर्गत अब प्रत्येक गुरूवार को कोविशील्ड एवं को-वैक्सीन दोनो के केवल द्वितीय डोज का ही वैक्सीनेशन कार्य किया जाएगा। ततसंबंध में राज्य स्तरीय वीडियो कांफ्रेसिंग में प्राप्त निर्देशो का हवाला देते हुए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एपी सिंह ने बताया कि जिले के ऐसे हितग्राही जिन्हें कोविशील्ड का प्रथम टीकाकरण कराने के उपरांत 84 दिन हो गए है या को-वैक्सीन का प्रथम डोज लगाने के बाद 28 दिन पूर्ण हो गए है ऐसे हितग्राही द्वितीय डोज हेतु नजदीके कोविड 19 टीकाकरण केन्द्र मेंं पहुंचकर प्रोटोकाल अनुसार अपने आवश्यक दस्तावेंज लेकर उपस्थित हो।
विश्व स्तनपान सप्ताह का आयोजन सात तक
विश्व स्तनपान सप्ताह का आयोजन आज एक अगस्त से शुरू हुआ है जो सात अगस्त तक जारी रहेगा। सप्ताह अवधि में गर्भवती एवं धात्री महिलाओं को शीघ्र स्तनपान, छह माह तक केवल स्तनपान, स्तनपान के फायदे, स्तनपान कराने के सही तरीके के बारे में अवगत कराया जाएगा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एपी सिंह ने विश्व स्तनपान सप्ताह के दरम्यिन संबंधितो को विस्तृत जानकारी मुहैया कराने के प्रबंध सुनिश्चित करने के निर्देश स्वास्थ्य विभाग के अमले को दिए है। उन्होंने कहा कि सही समय शिशु को स्तनपान कराने से गंभीर कुपोषण से शिशु बचे रहते है और पूर्ण स्वस्थ रहने से अनेक प्रकार की गंभीर बीमारियों तथा शिशु मृत्यु दर में कमी लाई जा सकती है। क्रमांक 03/अहरवाल
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें