बेसहारा गौमाता की दुर्दशा को लेकर कांग्रेस ने सौंपा ज्ञापन
1 जिले के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में घूमने वाली गौमाताओं व अन्य पशुओं को गौशालाओं में पहुंचाया जाए।
2 जिले की जिन गौशालाओं का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है जल्द से जल्द उनका शुभारंभ करवाया जाए।
3 गतिशील गौशालाओं के बजट में बढ़ोतरी की जाए।
4 जिन नागरिकों और किसानों के निजी मवेशी बेसहारा घूमते हैं उन्हें चिन्हित करने की व्यवस्था की जाए।
इस अवसर पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष निशंक जैन ने जिला प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि ये किसी भी प्रकार से राजनीति का विषय नहीं है।अगर हमारी मांगों का 18 अगस्त 2021 तक निराकरण नहीं किया गया तो जिला कांग्रेस कमेटी एवं ब्लॉक कांग्रेस कमेटियों के तत्वावधान में जिले के समस्त विकासखण्ड मुख्यालयों पर विरोध प्रदर्शन करते हुए बेसहारा गौमाताओं व अन्य पशुओं को उनकी सुरक्षा व देखभाल के लिए जनपद मुख्यालय में प्रशासन के सुपुर्द किया जाएगा। विदिशा विधायक शशांक भार्गव ने कहा कि गौमाता के धार्मिक आस्था से जुड़े होने से उसकी दुर्दशा देखकर आम नागरिक भी असहाय महसूस करते हैं।सड़कों और खेतों में घूम रहे बेसहारा गौमाताओं और अन्य पशुओं से होने वाली परेशानियों के स्थायी हल की नितांत आवश्यकता है। इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस महामंत्री राकेश कटारे, सुभाष बोहत, जिनेश जैन(टिंगी), अजय कटारे, दीवान किरार, अंशुज जैन, रवि साहू, प्रियंका किरार, शिवराज पिपरोदिया, गोविंद भार्गव, जितेंद्र तिवारी, प्रशांत यादव, ब्रजेंद्र वर्मा, अरुण अवस्थी, राजकुमार पासी, मनोज कुशवाह, विनोद राजपूत, शहजाद खां, परवेज खां, मोनू पाल, भोलाराम अहिरवार, प्रह्लाद अहिरवार, संतोष गौड़, घनश्याम यादव, मनीष विश्वकर्मा, संतोष गुर्जर, मनोज कुशवाह, मलखाल सिंह मीना, घनश्याम यादव, दिनेश दांगी, अशीष महेश्वरी, सुरेन्द्र रघुवंशी जदीम जावेद, फजल शेख, कोमल जाटव माधो सिंह अहिरवार, कमलेश शर्मा, राजबहुदूर रघुवंशी, राजकुमार डीडोत, दीपक दुबे, सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
कांफ्रेस ऐजेण्डा बिन्दुओं की पूर्व समीक्षा
निर्माणाधीन सड़क का जायजा
छात्रवृत्ति पोर्टल आज से पुनः क्रियाशील
अनुसूचित जाति वर्ग के विद्यार्थी जो शैक्षणिक वर्ष 2020-21 में अध्ययनरत है और उनके द्वारा पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति पोर्टल 2.0 पर पूर्व अंतिम तिथि 31 मार्च तक किन्ही कारणो से आवेदन नही कर पाए है ऐसे सभी विद्यार्थियों के लिए छात्रवृत्ति पोर्टल 2.0 बारह अगस्त से पुनः 15 दिवस के लिए क्रियाशील खोला जा रहा है। जनजातीय कार्य विभाग के जिला संयोजक श्री नरेन्द्र अवस्थी ने उपरोक्त जानकारी देते हुए पूर्व उल्लेखित वर्ग के पात्र छात्र-छात्राएं जिनके द्वारा नियत पूर्व उल्लेखित तिथि तक छात्रवृत्ति के आवेदन फार्म पोर्टल पर दर्ज नही कर पाएं है ऐसे सभी विद्यार्थी बढाई गई नवीन तिथि अर्थात आगामी 15 दिवस के भीतर अनिवार्यतः छात्रवृत्ति पोर्टल 2.0 पर अपडेट कराना सुनिश्चित करें। जिला संयोजक श्री अवस्थी ने संस्थाओं के प्राचार्यो को आवेदन पोर्टल पर निर्धारित अवधि तक वंचित छात्रों के आवेदन जमा कराने के निर्देश प्रसारित किए है। उन्होंने संस्था प्राचार्यो को हिदायत दी है कि कोई पात्र छात्र आवेदक छात्रवृत्ति से वंचित ना रहें। उक्त सम्पूर्ण दायित्व संबंधित संस्था प्रमुख का होगा।
मलेरिया निरोधक होम्योपैथिक औषधियों का वितरण
’प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में पंजीयन 16 अगस्त तक होगा’
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना मौसम खरीफ 2021 हेतु कृषकों के फसल बीमा हेतु पंजीयन की अंतिम तिथि 16 अगस्त 2021 नियत की गई है। संयुक्त संचालक, कृषि ने बताया कि जिले के किसान अपनी धान फसल का बीमा 16 अगस्त 2021 तक करा सकते है। जिले के कृषक भाईयों से अपील की गई है कि संबंधित राष्ट्रीयकृत बैंक या सेवा सहकारी समितियों में जाकर जिले में खरीफ मौसम 2021 में पटवारी हल्का स्तर पर अधिसूचित धान फसल का बीमा अधिक से अधिक संख्या में नियत तिथि तक पंजीयन कराकर प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का लाभ उठायें।
जिला बदर का आदेश जारी
कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी डॉ पंकज जैन ने पुलिस अधीक्षक के पालन प्रतिवेदन पर एक प्रकरण में जिला बदर के आदेश जारी कर दिए है। जारी आदेश में उल्लेख है कि थाना त्योंदा कस्बा बागरोद अंतर्गत विभिन्न अपराधों में लिप्त अनावेदक राघवेन्द्र (काशीराम मैना) उम्र 36 साल निवासी ग्राम सेनपा थाना राहतगढ़ जिला सागर हाल कस्बा बागरोद थाना त्योंदा जिला विदिशा के विरूद्व मध्यप्रदेश राज्य सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत जिला बदर की कार्यवाही एक वर्ष के लिए की गई है। उक्त अवधि में विदिशा जिला एवं सीमावर्ती जिला रायसेन, भोपाल, गुना, अशोकनगर, सागर, राजगढ़ की राजस्व सीमा से एक वर्ष की कालावधि के लिए उसे निष्कासित किया गया है।
हिट एण्ड रन प्रकरण में मदद जारी
कलेक्टर डॉ पंकज जैन ने हिट एण्ड रन के एक प्रकरण में पचास हजार रूपए की आर्थिक मदद के आदेश जारी कर दिए है। जारी आदेश मेंं उल्लेख है कि विदिशा तहसील के ग्राम भदारवाडा निवासी श्री कल्याण सिंह पुत्र गनपत सिंह दांगी सडक दुर्घटना में घायल हो जाने पर पोषण अधिनियम के तहत घायल कल्याण सिंह के लिए पचास हजार रूपए की आर्थिक मदद जारी की गई है।
बुधवार को 10.4 मिमी औसत वर्षा दर्ज हुई
विदिशा जिले में बुधवार 11 अगस्त को 10.4 मिमी औसत वर्षा दर्ज हुई है कि जानकारी देते हुए अधीक्षक भू-अभिलेख श्री राजेशराम ने बताया की तहसीलवार दर्ज वर्षा तदानुसार विदिशा में चार मिमी, ग्यारसपुर में 59 मिमी, गुलाबगंज में 15 मिमी, नटेरन में तीन मिमी, पठारी में 23 मिमी वर्षा दर्ज की गई है जबकि बासौदा, कुरवाई, सिरोंज, लटेरी और शमशाबाद तहसील में वर्षा नगण्य रही।
ब्लीचिंग पावडर छिड़काव के निर्देश
कलेक्टर डॉ पंकज जैन ने वर्षा ऋतु में संक्रमण बीमारियों से तथा पेयजल स्त्रोंतो को दूषित होने से बचाव के संबंध में दिए गए निर्देशो के परिपालन में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एपी सिंह ने बताया कि सभी चिकित्सा अधिकारियों जो जनचिकित्सालय, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में पदस्थ है तथा ब्लाक कम्युनिटी मोबिलाइजरों को निर्देशो के अनुरूप कार्यवाही सुनिश्चित कराने हेतु ताकिद किया गया है। ततसंबंध में समस्त ग्राम पंचायतों के सरपंच व सचिव की उपस्थिति में ब्लीचिंग पावडर का छिडकाव उल्लेखित स्थलों पर कराने एवं पानी के स्त्रोतो में उपयुक्त साफ सफाई व्यवस्था हेतु अधीनस्थ कर्मचारियों को निर्देशित कर की गई कार्यवाही से अवगत कराने के निर्देश प्रसारित किए है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें