खाद्य विभाग के कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी ने आदिम जाति सहकारी संस्था देवझीरी में संचालित उचित मूल्य दुकान सील कर दर्ज करवाई एफआई आर
झाबुआ। कलेक्टर सोमेश मिश्रा के निर्देश पर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व झाबुआ श्री एल.एन.गर्ग के मार्गदर्शन में खाद्य विभाग के कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी संजय पाटिल द्वारा आदिम जाति सहकारी संस्था देवझीरी द्वारा ग्राम पंचायत देवझीरी में संचालित उचित मूल्य दुकान का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। दुकान के विक्रेता लक्ष्मण नायक पिता श्री गणपत नायक द्वारा उपभोक्ताओं को माह अप्रैल का राशन नहीं देने की शिकायत प्राप्त हुई थी। कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी द्वारा इस संबंध में उचित मूल्य दुकान देवझीरी के हितग्राही से जानकारी ली गई,एवं उनके कथन लिपिबद्ध किये गये जांच में पाया गया कि सेल्समेन द्वारा हितग्राहियों को अप्रेल का राशन प्रदान नहीं किया गया इस प्रकार से सेल्समेन लक्ष्मण नायक द्वारा सार्वजनिक वितरण प्रणाली का गेहूॅ वितरण करने में अनियमितता करने की पुष्टि हुई। उक्त आधार पर कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी संजय पाटिल द्वारा आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 की धारा 3 के अंतर्गत कंडिका-7 के तहत उचित मूल्य दुकान के सेल्समेन लक्ष्मणसिंह नायक के विरूद्ध थाना कोतवाली झाबुआ में प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराई गई। जिला आपूर्ति अधिकारी द्वारा बताया गया कि भविष्य में इस प्रकार की अनियमितता पाये जाने पर अन्य दुकानों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जाएगी। अतः सभी समिति प्रबंधक /सेल्समेन उचित मूल्य दुकानों से पात्र हितग्राहियों को समय पर खाद्यान्न प्रदाय करें एवं खाद्यान्न वितरण में किसी भी प्रकार की अनियमितता नहीं करें।
ठेकेदार हत्या काण्ड का झाबुआ पुलिस ने किया पर्दाफाश
थांदला। 60 वर्षीय रामबली पिता भदयदास जाति पासवान नि. ग्राम बडी घरयाली थाना सलमेरा जिला नालंदा बिहार का रहने वाला एग्रो फांस. कंपनी मेघनगर में ठेकेदारी का काम करता था जिसकी लाश फत्तिपुरा के जंगलों में सड़ी गली हालत में मिली जो कुछ दिनों से लापता होगया था। झाबुआ पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता ने इस अंधे निर्मम हत्याकाण्ड गंभीरता से लेते हुए थांदला एसडीओपी मनोहर गवली को इसे जल्द सुलझाने की बागडोर सौंपी।एसडीपीओ दल ने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण कर साक्ष्य एकत्रित करने हेतु एफएसएल टीम, फिंगर प्रिंट टीम एवं टेक्निकल टीम को भेजा गया। वही अन्य दल द्वारा गोपनीय तरीके से परिजनों व आसपास सघन पूछताछ शुरु की गई। ओर आखिर पूरा राज सामने आ गया। बिहारी मजदूर अनील ने सारा राज उगलते हुए बताया कि रामबली से मजदूरी के पैसों को लेकर विवाद के चलते उसके सिर और मुँह पर पत्थरो से पीट कर हत्या कर दी। वही पहचान व साक्ष्य छुपाने की नियत से लाश को चेहरे व सिर को पत्थरो से कुचलकर फत्तीपुरा जंगल नाले मे फैंक दिया था। पुलिस ने सनसनीखेज निर्मम हत्या का पर्दाफाश करते हुए अनिल पिता मंगल पासवान उम्र 42 साल निवासी बडी घरियाली जिला नालंदा बिहार के साथ दिपक पिता सुरेश पासवान उम्र 34 साल निवासी बडी घरियाली जिला नालंदा बिहार , रामब्रिज उर्फ रामवृक्ष पिता रामचंद्र पासवान उम्र 62 साल निवासी हासनचक जिला नालंदा बिहार, विजय पिता राधे पासवान उम्र 45 साल निवासी बाहदी बीघा जिला नालंदा बिहार, धर्मवीर उर्फ मल्लु पिता सत्येन्द्र पासवान उम्र 50 साल निवासी ग्राम हासनचक जिला नालंदा बिहार, विकास पिता सुरेश पासवान उम्र 28 साल निवासी बडी घरियाली जिला नालंदा बिहार, जुगल पिता शिवनंदन पासवान उम्र 52 साल निवासी ग्राम हासनचक जिला नालंदा बिहार एवं उपेन्द्र पिता देवनंदन पासवान उम्र 46 साल निवासी ग्राम केवटी जिला सेकपुरा बिहार सहित आठों आरोपियों को मेघनगर फेक्ट्री से गिरफ्तार कर कत्ल में उपयोग 07 खुन आलुदा पत्थर, एक मटमेला रंग का लाल किनोर वाला मिट्टी लगा गमछा, खुन आलुदा मिट्टी, एक ब्राउन रंग का पर्स जिसमे आरोपी भी बरामद कर ली है। इस कार्य में एसडीओपी थांदला मनोहर गवली, थाना प्रभारी मेघनगर निरी. कैलाश चैहान, उनि सुशील, उनि रूकमणी, उनि कार्य. वेस्ता सोलंकी, सउनि कार्य. उमेश मकवाना, सअनि कै. एल. प्रजापत, प्र.आर 542 ओ.पी. जोशी, आर. 427 राजेन्द्र, आर.172 महेन्द्र, आर. सुरेश एवं आर. 98 मंगलेश पाटीदार, आर. 573 संदीप बघेल, आर. 193 दीपक पटेल का सराहनीय योगदान रहा। उक्त सराहनीय कार्य पर पुलिस टीम को पुलिस अधीक्षक झाबुआ द्वारा पुरूस्कृत करने की घोषणा की।
राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं महिला बाल विकास आयोग ने राष्ट्रीय अध्यक्ष का जन्मदिन पर 200 पौधें रोपें 1551 का लक्ष्य
झाबुआ। राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं महिला बाल विकास आयोग के राष्ट्रीय अध्यक्ष दयाराम मिश्रा के जन्मदिन को यादगार बनाने के लिए मध्यप्रदेश इकाई के कार्यवाहक प्रदेशाध्यक्ष पवन नाहर व प्रदेश प्रभारी कीर्तिश जैन तथा प्रदेश महासचिव मोहनलाल पाटीदार ने अभिनव आयोजन की शुरुआत कर 1551 पौधों को लगाने का लक्ष्य रखा है। जानकारी देते हुए संस्था के कार्यवाहक प्रदेशाध्यक्ष पवन नाहर व महासचिव मोहनलाल पाटीदार ने बताया कि संस्था ने नर्सरी पर नीम, कदम व अन्य फलदार छायादार पौधें तैयार करवाये है जिन्हें झाबुआ व धार जिलें के चयनित स्थानों पर रोपा जाना है। आज संस्था के राष्ट्रीय दयाराम मिश्रा के जन्मदिन पर रायूरिया रोड़ के मेला ग्राउंड पर प्रतीकात्मक आम व कदम का पौधा रोंपकर इस अभियान की शुरुआत हो चुकी है। इसी तारतम्य में हरिहर आश्रम पर भागवत कथा आयोजन के दौरान भी पौधारोपण किया जाएगा वही राष्ट्रीय पर्व 15 अगस्त पर 555 पौधें लागये जाएंगे वही शेष पौधे अन्य आयोजन में लागाये जाएंगे। मिश्रा के जन्मदिन पर आज के इस पौधारोपण कार्यक्रम में संस्था के तहसील अध्यक्ष गोपाल चोयल, भारतीय प्रेस आयोग के प्रदेशाध्यक्ष समकित तलेरा, पंकज चैरड़िया, आत्माराम शर्मा, कालूसिंह ठंडाई वाले, पवन बारोट, जगदीश प्रजापत, भोला बारोट विशेष रूप से उपस्थित रहे।
दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 के अन्तर्गत प्रतिबंधात्मक आदेश, 20 अगस्त तक प्रभावशील
झाबुआ,। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री सोमेश मिश्रा द्वारा दिये गये आदेशानुसार अपर जिला दण्डाधिकारी के पत्र क्रमांक/5024/जे.सी.2021 झाबुआ दिनांक 10 अगस्त 2021 दण्ड प्रक्रिया संहिता 19673 की धारा 144 के अन्तर्गत मध्य प्रदेश शासन गृह (सी) विभाग भोपाल के पत्र क्रमांक-एफ-35-09-2020 दो-सी-2 भोपाल दिनांक 14 जुलाई 2021 के परिपालन कार्यालयीन आदेश क्रमांक/4246-4247/जे.सी./2021 दिनांक 15 जुलाई 2021 एवं मध्यप्रदेश शासन गृह (सी) विभाग भोपाल के पत्र क्रमांक/4370-4371/जे.सी./2021 दिनांक 20 जुलाई 2021 के द्वारा जिले में दण्ड प्रक्रिया संहिता,1973 की धारा-144 के अंतर्गत प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किया गया है। मध्यप्रदेश शासन गृह (सी) विभाग भोपाल के पत्र क्रमांक-एफ-35-09/2020/सी-2-दो भोपाल दिनांक 10 अगस्त 2021 के अनुक्रम में कार्यालयीन आदेश दिनांक 15 जुलाई 2021, दिनांक 20 जुलाई 2021 को यथावत लागू रखने हुए उक्त दिशा-निर्देश दिनांक 20 अगस्त 2021 तक प्रभावशील रहेंगे।
अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस कार्यक्रम का आयोजन, अब टीकाकरण के लिये भ्रांति समाप्त हो रही है- कलेक्टर
झाबुआ। अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस कार्यक्रम का आयोजन मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय के द्वारा अम्बा पेलेस झाबुआ में आयोजित किया गया। जिसमें जिले के राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम से जुडे (युवा) साथियों द्वारा कोविड-19 एवं अन्य गतिविधियों में किये गये उत्कृष्ट कार्य हेतु उन्हें सम्मानित किया जाना था। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ माॅ सरस्वती के चित्र पर माल्यापर्ण कर किया गया। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. श्री जे.पी.एस.ठाकुर, सिविल सर्जन डाॅ. बी.एस.बघेल उपस्थित थे।इस अवसर पर कलेक्टर श्री मिश्रा का स्वागत मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा पुष्प गुच्छ भेट कर किया गया। कार्यक्रम के प्रारम्भ में पीपीटी के माध्यम से जिले में साथिया टीम द्वारा टीकाकरण के लिये जो कार्य किया गया उसे मुख्य अतिथि कलेक्टर महोदय के समक्ष प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कलेक्टर श्री मिश्रा ने स्वामी विवेकानंद की पंक्ति को दोहराते हुए बताया की उठो जागो और तब तक रूको नहीं जब तक की तुम अपना लक्ष्य प्राप्त नहीं कर लेते। श्री मिश्रा ने आगे कहा कि जब हमने झाबुआ जिले में टीकाकरण का अभियान शुरू किया था तब हमारा जिला टीकाकरण में सबसे निचले पायदान पर था और आज हम देखे तो झाबुआ टीकाकरण में 41 वें स्थान पर आ गया है। कलेक्टर श्री मिश्रा द्वारा अक्टुबंर में कोरोना वायरस की तीसरी लहर को देखते हुए साथिया टीम से आग्रह किया गया की टीकाकरण के लिये डोर टु डोर जाकर सर्वे करें एवं जिन लोगों ने टीकाकरण नहीं करवाया है उन्हें टीकाकरण के लिये प्रेरित करें। श्री मिश्रा द्वारा बताया गया कि जिले में ‘अ से अक्षर अभियान‘ एवं ‘मिशन ज्योति अभियान‘ का शुभारंभ 15 अगस्त केा किया जा रहा है। जिसमें प्रौढ़ शिक्षा के क्षैत्र में मिशन ‘अ‘ से अक्षर अभियान एवं मिशन ज्योति के अंतर्गत जिले में आॅखों से संबंधित बीमारियों का स्पेशल शिविर लगाकर इलाज किया जाएगा। इसके पश्चात् श्री मिश्रा द्वारा बताया गया की हम जिले में 18 अगस्त से टीकाकरण अभियान प्रारम्भ करेगे। इस अभियान के तहत टीकाकरण का लक्ष्य 25 हजार रखा गया है। इसके पश्चात श्री मिश्रा द्वारा कोविड-19 एवं अन्य जन सामूदायिक गतिविदियों में किये गये उत्कृष्ट कार्यो के लिये राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत कार्यरत परामर्शदाता एवं प्रशिक्षक से समन्वय कर विकास खण्ड स्तर पर कार्यरत प्रत्येक प्रशिक्षक टीम से 5 साथियों का चयन कर उन्हे प्रशस्ती पत्र प्रदान किये गये। जिसमें मुख्य रूप से आशिष परमार, उन्नति मकवाना, ईशा सोलंकी, करिश्मा हिहोर एवं दिपीका गवली को मंच से सम्मानित किया गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. श्री ठाकुर द्वारा अपना उद्बोधन दिया गया। उन्होने अपने उद्बोधन में बताया की साथिया टीम ने टीकाकरण के समय जनजागृति करने हेतु लोगों में टीकाकरण को लेकर जो भ्रांतिया थी। उन्हे दूर कर लोगों को टीकाकरण के लिये किस तरह प्रेरित किया यह बताया। डाॅ. बी.एस.बघेल सिविल सर्जन द्वारा साथिया टीम का उत्साहवर्धन किया एवं उत्कृष्ट कार्य के लिये बधाई दी। कार्यक्रम का संचालन जिला टीकाकरण अधिकारी डाॅ. श्री राहुल गणावा द्वारा किया गया। इस अवसर पर जिला कार्यक्रम प्रबंधन अधिकारी डाॅ. श्री राजाराम खन्ना, डाॅ. रीया शर्मा एवं साथिया टीम के अधिकारी तथा बडी संख्या में साथिया टीम के सदस्य उपस्थित थे। कार्यक्रम में प्रिन्ट मीडिया एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया के प्रतिनिधि, प्रभारी पीआरओ श्री सुधीर कुशवाह एवं सुश्री वीणा रावत प्रचार सहायक जनसंपर्क विभाग उपस्थित थी।
झाबुआ जिले में प्रभारी मंत्री फहराएगें तिरंगा
झाबुआ,। स्कूल शिक्षा ( स्वतंत्र प्रभार ) और सामान्य प्रशासन राज्य मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री माननीय श्री इंदर सिंह जी परमार द्वारा 15 अगस्त 2021 स्वतंत्रता दिवस समारोह जिला पुलिस लाईन झाबुआ में आयोजित कार्यक्रम में राष्ट्रीय ध्वज फहराएगें और माननीय मुख्यमंत्री जी के संदेश का वाचन करेंगे।
समारोह स्थल का कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने निरीक्षण किया
झाबुआ,। 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस समारोह जिला पुलिस लाईन झाबुआ में आयोजित होगा। आज दोपहर को कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा एवं पुलिस अधीक्षक श्री आशुतोष गुप्ता द्वारा स्थल निरीक्षण के लिये पहुंचे। यहां पर स्वतंत्रता दिवस समारोह में की जा रही व्यवस्था का अवलोकन किया एवं आवश्यक निर्देश दिये गये। इस दौरान अपर कलेक्टर श्री जे.एस.बघेल, एस.डी.ओ.पी. श्री ईडला मौर्य, मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री एल.एस.डोडिया, अनुविभागीय अधिकारी लोक निर्माण विभाग श्री डी.के.शुक्ला, तहसीलदार श्री प्रवीण अहोरिया एवं अन्य जिला अधिकारी उपस्थित थे।
बाल श्रम बालिका शिक्षा अप्रवासी छात्र ड्रॉपआउट एवं निरक्षर बच्चों को स्कूल जाने के लिये जागृत करने के लिये जनजागृति अभियान को कलेक्टर द्वारा हरी झण्डी देकर रवाना किया
झाबुआ। आगाज अभियान का हुआ शुभारंभ यूएसए भोपाल के सहयोग से झाबुआ जिले में पोस्ट को बाल श्रम बालिका शिक्षा अप्रवासी छात्र ड्रॉपआउट एवं निरक्षर बच्चों को पुणे स्कूल स्कूल से जोड़ने हेतु सामुदायिक जागरूकता कार्यक्रम का शुभारंभ माननीय कलेक्टर सोमेश मिश्रा द्वारा हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री जे.एस.बघेल, डिप्टी कलेक्टर डाॅ. श्री अभयसिंह खराडी, जिला समन्वयक ममता यूनिसेफ भोपाल से श्री जिम्मी निर्मल उपस्थित थे। इस ग्रुप नाटक कार्यक्रमों के द्वारा समाज में जनचेतना लाना वह अपने बच्चों को स्कूल से जोड़ना बाल श्रम काम करना लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम का प्रचार प्रसार वह अन्य सामाजिक गतिविधियों हेतु झाबुआ जिले में 200 लोगों का आयोजन किया जाना है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें