भाजपा कार्यालय पर प्रातः 8 बजे जिला अध्यक्ष रवि मालवीय करेंगे ध्वजारोहण
सीहोर। स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त 2021 रविवार को भारत के 75 वे स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी सीहोर जिला कार्यालय इछावर रोड सीहोर पर ध्वजारोहण किया जायेगा। भाजपा जिला मीडिया प्रभारी ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया की स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त को प्रातः 8 बजे भाजपा जिला कार्यालय पर भाजपा जिलाध्यक्ष श्री रवि मालवीय समस्त भाजपा पदाधिकारियों कार्यकर्ताओ की विशेष उपस्थिति में ध्वजारोहण करेंगे। जिला भाजपा ने जिले के सभी नागरिको को स्वतंत्रता दिवस की बधाई एवं शुभकामना दी है।
स्वतंत्रता दिवस पूरे हर्षोल्लास और उत्साह से मनाया जाएगा
जिले में अब तक 591.6 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज
जिले में 01 जून से 14 अगस्त 2021 तक 591.6 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई। जो कि गत वर्ष इसी अवधि में औसत वर्षा 580.0 मिलीमीटर थी। गत वर्ष की तुलना में इस वर्ष 11.6 मिलीमीटर औसत वर्षा अधिक हुई है। जिले की वर्षा ऋतु में सामान्य औसत वर्षा 1148.4 मिलीमीटर है। अधीक्षक भू-अभिलेख द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार 01 जून से 14 अगस्त 2021 तक जिले के वर्षामापी केन्द्र सीहोर में 631.9 मिलीमीटर, श्यामपुर में 628.9, आष्टा में 547.0, जावर में 515.0, इछावर में 593.3, नसरूल्लागंज में 570.0, बुधनी में 717.0, रेहटी में 529.4 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है।
वर्ष 2020-21 में छात्रवृत्ति आवेदन करने से वंचित छात्रों के लिए खोला गया छात्रवृत्ति पोर्टल 2.0
मप्र शासन के जनजातीय कार्य विभाग के निर्देशानुसार शैक्षणिक सत्र 2020-2021 में छात्रवृत्ति पोर्टल में आवेदन करने से वंचित रह गए विद्यार्थियों के लिए 12 अगस्त से छात्रवृत्ति पोर्टल 2.0 को 15 दिवस के लिए खोला जा रहा है। सभी पात्र विद्यार्थियों को नियमानुसार अपने आवेदन, छात्रवृत्ति पोर्टल 2.0 पर लॉक करने हेतु निर्देशित किया गया है।
आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम आयोजित
महिलाओं के लिए रोजगार मेला 17 अगस्त को
कलेक्टर श्री चन्द्र मोहन ठाकुर के निर्देश पर जिला रोजगार कार्यालय द्वारा कलेक्ट्रेट भवन के रोजगार कार्यालय कक्ष क्रमांक 119 में 17 अगस्त को रोजगार मेला आयोजित किया जाएगा। जिसमें ट्राईटेंड कंपनी द्वारा विभिन्न पदों पैकर तथा चेकर पर केवल महिलाओं की जाएगी। कंपनी में भर्ती के लिए महिला की आयु 18 से 27 वर्ष होनी चाहिए। जबकि योग्यता दसवीं पास होना चाहिए।
मध्यस्थता जागरूकता शिविर भी विवादों के निराकरण का अच्छा माध्यम – प्रधान जिला न्यायाधीश
जिले में आज कोई भी व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव नहीं मिला, वर्तमान में कोरोना एक्टिव पॉजिटिव की संख्या शून्य
पिछले 24 घंटे के दौरान प्राप्त रिपोर्ट में जिले में आज कोई भी व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव नहीं मिला है। सीएमएचओ कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में अब तक कुल कोरोना पॉजिटिव व्यक्तियों की संख्या 10142 है। वर्तमान में एक्टिव पॉजिटिव शून्य हो गई हैं। कुल रिकवर व्यक्तियों की संख्या 10020 हैं। आज 1205 सैम्पल लिए गए है। जांच के लिए सीहोर शहरी क्षेत्र से 298, श्यामपुर से 200, विकासखंड नसरुल्लागंज से 154, आष्टा से 235, बुधनी से 120 तथा इछावर से 198 सेंपल लिए गए हैं। अभी तक कुल जांच के लिए भेजे गए सेंपल 231002 हैं जिनमें से 218993 सैंपलों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। आज 1228 सैंपलों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। कुल 1796 सैंपलों की रिपोर्ट आना शेष है। पैथोलॉजी द्वारा कोरोना वायरस सेंपल की रिजेक्ट संख्या कुल 71 है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें