झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 16 अगस्त - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 16 अगस्त 2021

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 16 अगस्त

स्व श्री राठौर की स्मृति में हुआ वृहद पौधारोपण


jhabua news
पारा। आज नगर के बालक हायर सेकेंडरी स्कूल में पूर्व सेवानिवृत्त शिक्षक स्वर्गीय चंपालाल जी राठौर की स्मृति में बृहद पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया कार्यक्रम में 100 से अधिक पौधारोपण किया गया। पौधारोपण कार्यक्रम की अध्यक्षता तहसीलदार आशीष राठौर नेकी कार्यक्रम के अतिथि पूर्व चैकी प्रभारी श्याम कुमावत वर्तमान चैकी प्रभारी आर एस चैहान  बीएमओ डॉ शेलष बबेरिया ओर भाजपा जिला महामंत्री सोमसिह सोलंकी थे। कार्यक्रम में नीम शीशम के 100 से अधिक पौधों का रोपण बालक हायर सेकेंडरी स्कूल पारा के परिसर में किया गया इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी मंडल पारा के अध्यक्ष सज्जन सिंह अमलियार वरिष्ठ भाजपा नेता छितु सिंह मेडा मंडी डायरेक्टर ओकार सिंह डामोर सलेल पठान उपसरपंच दीपेश जेन डॉक्टर ए एस खान पशु चिकित्सक डॉ अश्विन जी सहायक उप निरीक्षक प्रेम सिंह परमार व्यापारी संघ के संरक्षक प्रकाश तलेसरा व्यापारी संघ अध्यक्ष नितिन राठौड़ दशमसिह चोहान धर्म रक्षक प्रमुख वालसिंह मसानिया मंसूर खान खंड कार्यवाहक उमेश सेतन  शंकर लाल गेहलोत राजा सरतलिया  हेमंत पंवार मोनू कोठारी रामायण मण्डल के पंडित सजंय शर्मा लाखनसिंह डोडिया  राजेश मक्सी पत्रकार अनिल श्रीवास्तव सहित नगर के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। कार्यक्रम का आभार संस्था के प्राचार्य अबरार खान और राठौर परिवार  के सदस्य शेलेन्द्र राठौर ने माना।


विधायक कार्यालय झाबुआ पर भूरिया द्वारा झण्डा रोहण किया


jhabua news

झाबुआ। विधायक कार्यालय पर कांतिलाल भूरिया ने झण्डारोहण किया इस अवसर पर उपस्थित कांग्रेस पार्टी के नेतागण एवं कार्यालय स्टाफ को 75 स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी, इस अवसर पर महात्मा गांधी के चित्र पर माल्यापर्ण एवं पुष्प भी चढाये एवं सभी से आव्हान किया कि राष्ट्रवाद से जुडे रहे एवं सभी एक दुसरे की एवं विशेष कर गरीबों की मदद करें । भारत देश में अनेकता में एकता है उस नारे पर चले एंव आपसी सद्भावना बनाये रखे। इस अवसर पर महिला नागरिक बैक की संस्थापक अध्यक्ष कल्पना भूरिया एवं निज सहायक जयेन्द्रसिंह राठौर सहित कांग्रेस के श्री आशिष भूरिया ,गोपाल शर्मा,सुनिल भूरिया ,दिलीप भूरिया ढेकलबडी, रमेश भूरिया रणीया मुन्ना, प्रभु भाभोर, सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे।


अटल बिहारी वाजपेई जी की पुण्यतिथि पर भाजपा नेताओं ने पुष्पांजलि अर्पित की


jhabua news
झाबुआ । नगर मंडल झाबुआ भाजपा द्वारा जिला भाजपा कार्यालय पर देश के यशस्वी पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई जी की पुण्यतिथि पर पुष्पांजलि का कार्यक्रम आयोजित किया। इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह नायक महामंत्री सॉन्ग सिंह सोलंकी पूर्व विधायक सुश्री निर्मला भूरिया कल सिंह भाबर शांतिलाल बिलवाल वरिष्ठ भाजपा नेता दौलत भावसार जिला उपाध्यक्ष सत्यम यादव नगर मंडल अध्यक्ष अंकुर पाठक राजेश थापा मनोहर मोदी पवन दुबे आदि उपस्थित थे। इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता दौलत भावसार ने बताया कि अटल जी का व्यक्तित्व और कृतित्व तेजो मय था राजनीति के वह राज महर्षि थे आपने आदिवासियों के सर्वांगीण विकास हेतु आदिवासी मंत्रालय का गठन किया प्रधानमंत्री सड़क योजना लागू की  आप एक उदारवादी नेता होकर सिद्धांतों पर राजनीति करने वाले अटल जी नेता थे वे अपनी वाकपटुता से प्रसिद्ध थे ऐसे पुण्य प्रतापी राजनेता का हमारे बीच में नहीं रहना हम सबके लिए बड़ी क्षति है आज उनकी की पुण्यतिथि पर हम उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं।


ऊषा राज अकादमी ने दिया साहित्य साधक सम्मान 


jhabua news
झाबुआ ।  प्रख्यात साहित्यकार डॉ रामशंकर चंचल के संचालक की अकादमी उषा राज साहित्य अकादमी के चयन समिति ने देश स्तर पर सात साहित्यकारों को साहित्य साधक सम्मान पत्र भेजे है जिसमे झाबुआ से चर्चित साहित्यकार भेरूसिह चैहान तरंग और साहित्यकार मनोज जैन है वही देश स्तर पर अन्य महिलाओं में शीला गुप्ता, रमा प्रवीण वर्मा,  पूनम झा और रामकिशोर नाविक, डॉ दिनेश पाठक है।   राष्ट्रीय पर्व १५ अगस्त पर दिए ये सम्मान पत्र । अकादमी द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर दिए जाने वाले,५१ साहित्यकारों को क्रम में एक वनवासी अंचल झाबुआ की राष्ट्रीय अकादमी की सचमुच अनोखी प्रभावशाली पहल है जिसे सैकड़ों लोगों द्वारा सराहा जा रहा है।


’खेल में पिटोल गांव  का नाम रोशन करने वाले दोनों होनहार खिलाड़ियों का किया पंचायत में सम्मान’


jhabua news
पिटोल ।  इसी माह में टोक्यो में ओलंपिक में हमारे देश के कई खिलाड़ियों ने गोल्ड सिल्वर ब्रांच मेडल जीतकर देश का नाम रोशन किया वहीं केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा खेलो एवं खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए अपनी अच्छी सुविधाएं प्रदान की जा रही है ताकि खेलों में खिलाड़ी अपने देश प्रदेश जिले एवं गांव का नाम रोशन करें खेलों के प्रति ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं में काफी उत्साह देखा जा रहा है इसका परिणाम है कि झाबुआ जिले के पिटोल जैसे छोटे से गांव के किसान नान का भूरिया का बेटा रुकेश भूरिया तथा रोज दिन लड़की की करने वाले  संजय चैहान का बेटा शिवम चैहान ने पहले झाबुआ मैं कबड्डी मैं अपनी प्रतिभा के दम पर जबलपुर में राज्य स्तरीय खेलों में चयन हुआ वही से उनका राष्ट्रीय स्तर की कबड्डी प्रतियोगिता गोवा में चयन हुआ इ और गोवा से उनका चयन नेपाल के लिए हुआ दोनों ही होनहार  खिलाड़ियों को शहीद भगत सिंह स्पोर्ट्स फाउंडेशन इंडिया द्वारा नेपाल में कबड्डी के लिए ले जाया गया  नेपाल में अच्छा प्रदर्शन कर मेडल एवं शील्ड प्रमाण पत्र प्राप्त किए इन खिलाड़ियों को आर्थिक समस्याओं से भी जूझना पड़ा जहां सोशल मीडिया प्लेटफार्म एवं झाबुआ जिले का प्रतिष्ठित न्यूज चैनल झाबुआ लाइव  से इन खिलाड़ियों के लिए आर्थिक सहायता की अपील की गई जिसका परिणाम जाने के लिए सार्थक रहा जिसका परिणाम यारा के रूकेश को नेपाल जाने के लिए झाबुआ डिप्टी कमिश्नर श्री वैद्य द्वारा आर्थिक सहायता देखकर नेपाल पहुंचाया वहीं शिवम के लिए झाबुआ कलेक्टर सोमेश मिश्रा तथा अनुसूचित जनजाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष कल सिंह भाबर सहित उनकी टीम ने आर्थिक सहयोग प्रदान किया जिसका परिणाम से शिवम नेपाल पहुंचा एवं मैडल शील्ड एवं प्रमाण पत्र प्राप्त किया कल 15 अगस्त 2021 को 75 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर पिटोल ग्राम पंचायत के सरपंच का काना गुंडिया , भूपेंद्र नायक सुनील नायक किशन किशन नगर विनोद पंचाल एवं ग्राम पंचायत के समस्त पंच गणों द्वारा वशिष्ठ प्रशस्ति पत्र एवं नगद राशि देकर पुरस्कृत किया गया इसके पश्चात जिला मुख्यालय पर दोनों ही मेघावी खिलाड़ियों को मध्य प्रदेश सरकार के मंत्री एवं झाबुआ प्रभारी इंदर सिंह परमार द्वारा भी पुरस्कृत किया गया।


ऊषा राज साहित्य अकादमी की सार्थक पहल, वाचनालयों को किताबें भेट

 

jhabua news
झाबुआ। उषा राज साहित्य अकादमी ने,१५ अगस्त की शाम को गोपाल मंदिर वाचनालय को साहित्य और आध्यात्मिक किताबे भेंट की। मंदिर के युवा पीढ़ी के भक्त मंडल के श्री रूपक त्रिवेदी मुकेश शर्मा, महेश त्रिवेदी, जितेंद्र वर्मा मुनींद्र त्रिवेदी, प्रवीण दवे, कीर्तिश त्रिवेदी अशोक चैधरी दिनकर त्रिवेदी को अकादमी के श्री भावेश त्रिवेदी, ऐश्वर्या त्रिवेदी और कु समीक्षा त्रिवेदी ने सभी को भेंट की। इस अवसर पर श्री रूपक त्रिवेदी ने कहा कि अकादमी द्वारा यह बेहद सार्थक पहल है इस नेक कर्म के लिए में अकादमी को दिल से शुक्रिया अदा करता बधाई देता हूं। अकादमी के संचालक डॉ रामशंकर चंचल ने बताया कि यह क्रम जारी रहेगा अकादमी द्वारा आगे भी जिले में वाचनालयों को किताबें भेट की जायेगी ताकि उनका उपयोग करके आनेवाली पीढ़ी सही दिशा ज्ञान पा सके।


समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक आयोजित


jhabua news
झाबुआ,। कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा की अध्यक्षता में समयावधि पत्र (टीएल) की बैठक आयोजित की गई। बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री आशुतोष गुप्ता, अपर कलेक्टर श्री जे.एस.बघेल, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पेटलावद श्री शिशिर गेमावत, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व झाबुआ श्री एल.एन.गर्ग, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व थांदला सुश्री ज्योति परस्ते, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मेघनगर श्री अनिल भाना, डिप्टी कलेक्टर डाॅ. श्री अभयसिंह खराडी, डिप्टी कलेक्टर श्री सोहन कनाश, डिप्टी कलेक्टर सुश्री अंकिता प्रजापति, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. श्री जे.पी.एस.ठाकुर, अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री दिनेश वर्मा, एवं समस्त जिला अधिकारी उपस्थित थे। दिनांक 17 अगस्त को आजीविका भवन झाबुआ में रोजगार मेले का आयोजन किया गया है। जिसमें आवश्यक व्यवस्था तत्काल सुनिश्चित करें। आगामी कलेक्टर कान्फ्रेन्श आयोजित है। विभाग से संबंधित बिन्दुओं की तैयारी कर तत्काल अवगत कराए। सभी विभाग अंकुर एप को डाउनलोड कर विभाग के अधिकारी, कर्मचारी का शतप्रतिशत वृक्षारोपण कर इस एप में दर्ज करे। आगामी टी.एल. की बैठक में इसकी समीक्षा सर्वप्रथम होगी। सभी कार्यालय प्रमुख अपने विभाग का फेसबुक अकाउण्ट एवं ट्यूटर अकाउण्ट अनिवार्य रूप से खोले जिसमें विभाग की गतिविधियों को पोस्ट करे एवं शासकीय योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार भी इस अकांउट से करे। अधिकांश विभागो ने अपने कार्यालय के ट्यूटर अकांउट एवं फेसबुक अकांउट खोल दिये गये है। जिस पर विभाग की गतिविधियों को दर्ज करने की कार्यवाही प्रारम्भ कर दी गई है। सीएम हेल्पलाईन के यदि 500 दिवस से उपर एवं 300 दिवस एवं 100 दिवस से अधिक लंबित प्रकरणों का तत्काल निराकरण सुनिश्चित करे। लंबित प्रकरणों की जानकारी भी अनिवार्य रूप से लावे एवं प्रतिवेदन को पोर्टल पर दर्ज करे। सीएम हेल्पलाईन के प्रकरणों में पूर्ण गम्भीरता का पालन करते हुए एल-1 पर ही सात दिवस के अंदर निराकरण किये जाने के निर्देश दिए गए। कलेक्टर महोदय द्वारा बैठक में जनसुनवाई, माननीय प्रधानमंत्री जी एवं माननीय मुख्यमंत्री जी को प्रस्तुत आवेदन, इसके अतिरिक्त विभागीय गतिविधियों के बारे में कलेक्टर महोदय, द्वारा चर्चा की गई। बैठक में भू-माफिया, मिलावट माफिया, अवैध शराब, जिला बदल की कार्यवाही, राशन माफिया, खनन माफिया, गुण्डा तत्व पर कार्यवाही करें एवं की गई कार्यवाही को पोर्टल पर दर्ज करने के निर्देश दिए गए।


कृषिगत क्षेत्रो में उन्नत/नवीन तकनीक अपनाने एवं बेहतर उत्पादन प्राप्त करने के लिये कृषक एवं कृषक समूह पुरस्कार

  • किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग अंतर्गत उत्कृष्ट कृषक एवं कृषक समूह पुरस्कार

झाबुआ। जिले के समस्त कृषकों को सूचित किया जाता है कि किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग अंतर्गत सब मिषन आॅन एग्रीकल्चरल एक्सटेंषन (आत्मा) योजनान्तर्गत नवीन एवं उन्नत तकनीकी से बेहतर उत्पादन करने वाले कृषक/कृषक समुह के प्रोत्साहन हेतु आवेदन आमंत्रित किये गये है। योजना के तहत मूल्याकंन वर्ष 2020-21 में की गई गतिविधियों के आधार पर कृषक पुरूस्कार एवं कृषक समूह पुरूस्कार हेतु कृषकों द्वारा अपनाई गई कृषि तकनीकी, उपज एवं उत्पादकता के आधार पर इच्छुक कृषक/कृषक समूह आवेदन कर सकते हैं। पुरस्कार हेतु जिले के कृषि एवं उससे सम्बद्ध क्षेत्र जैसे उद्यानिकी, पषुपालन, मत्स्य, कृषि अभियांत्रिकी  में उन्नत एवं नवीन तकनीकी से अभिप्रेरित कृषक एवं कृषक समुह आवेदन कर सकते है। विभिन्न पाॅच उद्यमो यथा - कृषि, उद्यानिकी, पषुपालन, मत्स्य, कृषि अभियांत्रिकी गतिविधियों मंे एक-एक कृषक को मूल्यांकन समिति के मूल्यांकन तथा अनुशंसा के आधार पर जिला स्तरीय श्रेणी के अंतर्गत तथा इसी प्रकार की मुल्याकंन व्यवस्था के आधार पर प्रत्येक क्षेत्र/ उद्यमो से एक-एक कृषक को विकासखण्ड स्तरीय श्रेणी अन्तर्गत अलग-अलग पुरूस्कृत किया जाना है। कृषिगत गतिविधियों के एक-एक कृषक समूह को भी मूल्यांकन समिति की अनुशंसा पर पुरूस्कार प्रदान किया जावेगा। विभिन्न श्रेणीयों में प्रावधान अनुसार पुरूस्कार के लिये कृषक बंधु और कृषक समूह के प्रतिनीधि निर्धारित आवेदन पत्र में आवेदन कर सकते है। पुरूस्कार हेतु आवेदन पत्र का प्रारूप विकासखण्ड स्तरीय कृषि तथा संबद्ध विभागो के कार्यालयो से प्राप्त कर सकते है। आवेदन पत्र भरने में किसी भी प्रकार की कठिनाई होने पर कृषि और इससे संबद्ध विभागो यथा - उद्यानिकी, पषुपालन, मत्स्य, कृषि अभियांत्रिकी के मैदानी अमले से परामर्ष और मार्गदर्षन प्राप्त किया जा सकता है। बगैर आवेदन पत्र अथवा निर्धारित समयावधी के पष्चात प्राप्त होने वाले आवेदनो पर विचार नही हो सकेगा। संबधित व्यक्ति अथवा समूह अपने कृषि संबधी उत्कृष्ट कार्यो के समर्थन में समुचित तथ्य आंकडे और अभिलेख भी प्रस्तुत कर सकेगे। कृषिगत क्षेत्रो में पुरूस्कार दिये जाने का ध्येय यह है कि जिले के कृषक कृषि के क्षेत्र में उन्नत तकनीक अपनाने और बेहतर से बेहतर उत्पादन प्राप्त करने के लिये अभिप्रेरित होकर उत्तरोत्तर अग्रसर रहे। कृषकों से अनुरोध है कि पुरूस्कार हेतु निर्धारित प्रपत्र विकासखण्ड के वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी/ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी/विकासखण्ड तकनीकी प्रबंधक (बी.टी.एम.)/सहायक तकनीकी प्रबंधक (ए.टी.एम.) से तथा परियोजना संचालक आत्मा जिला झाबुआ से प्राप्त कर सकते हैं। आवेदन भरकर विकासखण्ड स्तरीय कार्यालय में जमा कर सकते हैं।


रोजगार मेला आयोजित : दिनांक 17 अगस्त को प्रातः 11 बजे से आजीविका भवन झाबुआ में 5 बडी कम्पनिया रोजगार के अवसर प्रदान करेगी


झाबुआ,। कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा के मार्गदर्शन में जिला रोजगार कार्यालय एवं आजीविका परियोजना झाबुआ द्वारा संयुक्त रूप से दिनांक 17.08.2021 को प्रातः 11ः00 बजे से अपरान्ह 03ः00 बजे तक आजीविका भवन,झाबुआ में जाॅब फेयर आयोजित किया जा रहा है। इस जाॅब फेयर में बीपीओ कम्पनी कोजेन्ट ई-सर्विसेस प्रा.लि. बडौदा द्वारा वर्चुअल साक्षात्कार द्वारा चयन किया जावेगा तथा एमआरएफ लिमिटेड भरूच, एल.एण्ड.टी अहमदाबाद एवं पीथमपुर आॅटोक्लस्टर, प्रतिभा सिन्टेक्स लिमिटेड पीथमपुर इत्यादि द्वारा 6525/- से 11350/- रूपये मासिक वेतन के अलावा अन्य सुविधाओं सहित लगभग 600 से अधिक उपलब्ध वैकेन्सी के लिए विभिन्न पदों/प्रशिक्षु हेतु 5 वी से स्नातक,स्नातकोत्तर,आईटीआई उत्तीर्ण अभ्यर्थियों का साक्षात्कार द्वारा चयन किया जावेगा। इस संबंध में श्री एमण्एसण्गरवाल जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि रोजगार के अवसर का लाभ उठाने के लिए जिले में निवासरत् 18 से 35 वर्ष तक के शिक्षित बेरोजगार युवक-युवतियाॅं अपने शैक्षणिक/तकनीकी योग्यता जाति,मूल निवासी प्रमाण-पत्र एवं पासपोर्ट साईज फोटोग्राफ सहित उपस्थित होकर साक्षात्कार दे सकते हैं।


राजस्व प्रकरणों का समय सीमा में निराकरण सुनिश्चित करें-कलेक्टर

  • राजस्व अधिकारियों की बैठक सम्पन्न

jhabua news
झाबुआ। कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा की अध्यक्षता में राजस्व अधिकारियों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में श्री मिश्रा ने निर्देश दिये की राजस्व के प्रकरणो का निराकरण, नामांतरण के प्रकरणों, अतिक्रमण के प्रकरणों, सीमांकन के प्रकरणों एवं न्यायालय के प्रकरणों का निराकरण समय सीमा में किया जाना सुनिश्चित करें। बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री आशुतोष गुप्ता, अपर कलेक्टर श्री जे.एस.बघेल, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पेटलावद श्री शिशिर गेमावत, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व झाबुआ श्री एल.एन.गर्ग, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व थांदला सुश्री ज्योति परस्ते, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मेघनगर श्री अनिल भाना, डिप्टी कलेक्टर डाॅ. श्री अभयसिंह खराडी, डिप्टी कलेक्टर श्री सोहन कनाश, डिप्टी कलेक्टर सुश्री अंकिता प्रजापति, तहसीलदार श्री प्रवीण अहोरिया, तहसीलदार थांदला श्री शक्तिसिंह चैहान, तहसीलदार पेटलावद श्री जितेन्द्र अलावा, तहसीलदार रामा श्री आशिष राठौड, तहसीलदार राणापुर श्री रविन्द्र चैहान, तहसीलदार मेघनगर श्री हर्षल बेहरानी, अधीक्षक भू-अभिलेख श्री सुनिल राणा एवं समस्त नायब तहसीलदार उपस्थित थे।


जनसहयोग से 200 पौधों को लगाया गया


झाबुआ,। ग्राम पारा में आज जनसहयोग के माध्यम से शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परिसर में 200 पौधों का रोपण किया गया। पौधे लगाने के लिये यहां पर अपार उत्साह देखने को नजर आ रहा था। आमजन पौधों को लगाने के लिये स्वयं आगे आए। पर्यावरण के लिये यह एक अच्छी पहल के रूप में देखा जा रहा है।  जिसमें शासकीय अधिकारियों के साथ आमजन भी उपस्थित थे। इस दौरान जिला योजना समिति के सदस्य श्री सोमसिंह जी सोलंकी, तहसीलदार श्री आशिष राठौर, सरपंच श्री सज्जनसिंह जी अमलियार आम्बा, थाना प्रभारी श्री रामसिंह जी चैहान, पूर्व सरपंच श्री ओमकार सिंह डामोर, व्यापारी संघ के अध्यक्ष श्री राठौड जी आदि उपस्थित थे।


जिले के अंदर स्थानांतरण की स्थिति

      

झाबुआ,। जिले के अंदर प्रशासनिक एवं स्वयं के व्यय पर जिला पंचायत से 35 ग्राम पंचायत सचिव एवं दो पंचायत समन्वयक अधिकारी, भू-अभिलेख से 22 पटवारी एवं 4 आरआई, पशुचिकित्सा विभाग से 9 अधिकारियों का स्थानांतरण जिले के अंदर किया गया है। कृषि विभाग से 3 ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारियों को स्थानांतरण हुए है। इसके अतिरिक्त शासन से शासकीय महाविद्यालय के प्राचार्य श्री अनिजवाल के स्थान पर श्री जे.सी. सिन्हा पदस्थ हुए हैं। जल संसाधन विभाग के कार्यपालन यंत्री श्री पी.के. खरत का स्थानांतरण रतलाम हुआ है। एसडीओ जल संसाधन सुश्री निलम मेडा का स्थानांतरण माही परियोजना लाबरिया हुआ है एवं उपयंत्री श्री अनिल गुप्ता का स्थानांतरण उज्जैन किया गया है।


चार लाख की आर्थिक सहायता स्वीकृत


झाबुआ। न्यायालय अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मेघनगर के पारित आदेश दिनंाक 17.08.2021 से अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री अनिल भाना द्वारा मृतिका आरती पिता पप्पु राठौड उम्र 9 वर्ष निवासी नागनखेडी तहसील मेघनगर की मृत्यु कुए के पानी से डुबने के कारण  मृत्क का वैध वारिश उनकी माता श्रीमती सीमा पति पप्पु राठौड को चार लाख रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की है। 


पूर्व के लंबित पेंशन प्रकरणों का तत्काल निराकरण करें-कलेक्टर


झाबुआ। कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा ने जिले के सभी आहरण संवितरण अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि आपके कार्यालय में जो पूर्व से लंबित पेंशन प्रकरण है, उनका निराकरण 15 दिवस की समयावधि में किया जाना सुनिश्चित करें। यदि समयावधि में आपके विभाग के पूर्व से लंबित प्रकरणों का निराकरण नहीं किया जाता है तो उसके लिये आप स्वयं जिम्मेदार रहेगें। इन प्रकरणों के निराकरण हेतु सर्वोच्य प्राथमिकता का निर्धारण सुनिश्चित करें। इस संबंध में कार्यालय कलेक्टर (पेंशन) झाबुआ से यह निर्देश जारी किये गये है।


आईएफएमआईएस साफ्टवेयर में इम्प्लाइ प्रोफाईल अपडेट करें -कलेक्टर

      

झाबुआ। कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा ने जिले के सभी आहरण संवितरण अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि आपके कार्यालय में आपके अधिनस्त समस्त नियमित अधिकारियों, कर्मचारियों का आईएफएमआईएस साफ्टवेयर में एचआरएमआईएस- इम्प्लाइ सेल्फ सर्विस में ई-प्रोफाईल अपडेट किया जाना सुनिश्चित करें। विभाग अपने अधिनस्त समस्त अधिकारियों, कर्मचारियों का अपडेसन का कार्य पूर्ण कर अगस्त 2021 के वेतन देयक के साथ इस आश्य का प्रमाण पत्र जिला कौशालय अधिकारी झाबुआ को प्रस्तुत करें की आपके कार्यालय में अपडेसन का कार्य शतप्रतिशित पूर्ण हो चुका है।

कोई टिप्पणी नहीं: