भाजपा को चुनावो के समय ही गौमाता की याद आती है- विधायक शशांक भार्गव
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने वन क्लिक से 23 करोड 19 लाख 45 हजार 794 रूपए की राशि बाढ प्रभावितो के बैंक खातो में जमा की
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान एवं केन्द्रीय मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने संयुक्त रूप से आज श्योपुर के एनआईसी कक्ष से श्योपुर जिले सहित प्रदेश के 09 जिलों में बाढ़/अतिवृष्टि से हुई क्षति से प्रभावित 20 हजार 481 हितग्राहियों के बैंक खातों में 23 करोड़ 19 लाख 45 हजार 794 रूपयें की राशि सिंगल क्लिक के माध्यम से डाली गई। इसके अंतर्गत चंबल-ग्वालियर संभाग के 19 हजार 621 हितग्राहियों के बैंक खातों में 16 करोड़ 83 लाख 14 हजार 874 रूपयें जमा किये गये है। इसके अलावा भोपाल संभाग के विदिशा जिलें के 860 बाढ़ प्रभावितों के बैंक खातों में 72 लाख 93 हजार 300 रूपयें की राशि पीड़ितो के बैंक खातो में जमा की है। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान एवं श्योपुर-मुरैना संसदीय क्षेत्र से सांसद तथा केन्द्रीय कृषि मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने श्योपुर जिले के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के भ्रमण एवं दौरा कार्यक्रम के दौरान एनआईसी कक्ष श्योपुर के माध्यम से बाढ़ एवं अतिवृष्टि के दौरान प्रभावितों के सर्वे के उपरांत राहत राशि को प्रदेश के 09 जिलों के बाढ़ प्रभावित लोगों के खातों में राशि एक क्किल के माध्यम से स्थानातंरित की गई। इसके तहत जनहानि, पशुधन हानि, मकान क्षति, फसल क्षति, गृहस्थी की सामग्री एवं पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त मकानों के लिए राहत राशि प्रदान की गई है। मुख्यमंत्री जी के लाइव उद्बोधन प्रसारण का विदिशा के एनआईसी व्हीसी कक्ष में कुरवाई विधायक श्री हरिसिंह सप्रे, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री तोरण सिंह दांगी, विदिशा नगरपालिका के पूर्व अध्यक्ष श्री मुकेश टण्डन के अलावा कलेक्टर डॉ पंकज जैन, अपर कलेक्टर श्री वृदांवन सिंह ने देखा सुना है इस अवसर पर बाढ पीड़ित हितग्राही मौजूद रहे।
- विदिशा जिले के 860 हितग्राहियों के खाते में 72 लाख 93 हजार 300 रूपये जमा हुए
लाल पठार की कुंआ दुर्घटना, जांच अधिकारी द्वारा आज साक्षियों से संवाद, उपस्थित होने हेतु समंस जारी
कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट डॉ पंकज जैन ने बासौदा तहसील के ग्राम महागौर (लाल पठार) में कुंआ गिरने की घटना की मजिस्ट्रियल जांच करने का आदेश जारी किया है। जांचकर्ता अपर कलेक्टर श्री वृदांवन सिंह ने बताया कि जांच प्रक्रिया के दौरान सार्वजनिक सूचना प्रकाशन पर किसी ने भी दस्ताववेंज, साक्ष्य, अन्य साक्ष्य प्रस्तुत नही किए है। राज्य शासन के संबंधित विभाग जनपद पंचायत के सीईओ, थाना प्रभारी बासौदा, लोक निर्माण विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग तथा अनुविभागीय राजस्व अधिकारी, बासौदा से प्रतिवेदन प्राप्त किए गए है। थाना प्रभारी से केस डायरी प्राप्त की जाकर जांच प्रक्रिया प्रगतिरत है। इस प्रकरण में बीस अगस्त 2021 को ली जाने वाली साक्ष्य प्रक्रिया निम्नानुसार होगी। जांच अधिकारी अपर कलेक्टर श्री वृदांवन सिंह के द्वारा बासौदा के अनुविभागीय दण्डाधिकारी के न्यायालय में साक्ष्य लेखन कार्य किया जाएगा। इसके लिए दुर्घटना से संबंधित 26 साक्षी जिन्हें उपस्थित होने हेतु संमस जारी किए गए हैं। जांच अधिकारी श्री वृदांवन सिंह ने बताया कि 26 साक्षी जिन्हें समंस जारी किए गए है अतिरिक्त अन्य साक्षी यदि दस्तावेंज, साक्ष्य प्रस्तुत करना चाहते है तो वे नायब तहसीलदार श्री दोजीराम अहिरवार को न्यायालय नायब तहसीलदार वृत्त अम्बानगर के कक्ष क्रमांक एक में उपस्थित होकर प्रस्तुत कर सकेंगे। इसी प्रकार पूर्व उल्लेखित साक्षियों के अतिरिक्त अन्य साक्षी यदि मौखिक कथन कराना चाहते है वह अपना नाम, विवरण, अंकित कराने हेतु इन सभी साक्षियों को पृथक से समंज जारी कर साक्ष्य हेतु बुलाया जाएगा। उपरोक्त कार्यो के लिए नायब तहसीलदार सुश्री रितु मुदगल न्यायालय नायब तहसीलदार वृत्त उदयपुर कक्ष क्रमांक दो में उपस्थित होकर दर्ज करा सकेंगे।
सदभावना की शपथ दिलाई
दिव्यांगजनों को उपकरणो का वितरण
जिले में अब तक 907.3 मिमी तथा आज 23 मिमी औसत वर्षा दर्ज हुई
विदिशा जिले में गुरूवार 19 अगस्त को 23 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है जबकि अब तक 907.3 मिमी वर्षा दर्ज की जा चुकी है। गौरतलब हो कि जिले की औसत वर्षा 1075.50 मिमी है। गुरूवार को विदिशा तहसील में 13 मिमी, बासौदा में 10.8 मिमी, कुरवाई में 14 मिमी, सिरोंज में 26 मिमी, लटेरी में 28 मिमी, ग्यारसपुर में 47 मिमी, गुलाबगंज में 22 मिमी, नटेरन में 12 मिमी, शमशाबाद में 38 मिमी तथा पठारी तहसील में 19.5 मिमी वर्षा दर्ज हुई है। जिले की तहसीलो में अब तक कुल दर्ज वर्षा की जानकारी इस प्रकार से है। विदिशा 690 मिमी, बासौदा में 785.3 मिमी, कुरवाई में 780 मिमी, सिरोंज में 1077 मिमी, लटेरी में 1005 मिमी, ग्यारसपुर में 1118 मिमी, गुलाबगंज में 706 मिमी, नटेरन में 993 मिमी, शमशाबाद में 1005.8 मिमी तथा पठारी तहसील में 894.4 मिमी औसत वर्षा दर्ज हुई है।
रोजगार मेला का आयोजन आज
जिला प्रशासन एवं लाइन डिपार्टमेंटो के द्वारा जिला मुख्यालय पर 20 अगस्त को रोजगार मेले का आयोजन किया गया है। यह मेला शासकीय आईटीआई गेंहू खेडी में प्रातः 11 बजे से शुरू होगा। शिक्षित बेरोजगार युवक-युवतियों के लिए निजी कंपनियों में रोजगार के अवसर मुहैया कराए जाने हेतु आयोजित उक्त मेले में पांचवीं से लेकर स्नातकोत्तर योग्यताधारक जिनकी आयु 18 से 32 वर्ष है। रोजगार अवसरों में आधारभूत सेवाओं के साथ-साथ विशेष सेवाएं जैसे सिक्यूरिटी गार्ड, सुपरवाईजर, लॉजिस्टिक, मशीन आपरेटर, मार्केटिंग एवं सेल्स डीपीओ तथा बीमा आईटीआई अंतर्गत फीटर मैकेनिक इत्यादि योग्यताधारक रोजगार मेले में शामिल हो सकेंगे। जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि रोजगार मेले में प्रदेश की प्रतिष्ठित कंपनियों के प्रतिनिधियों द्वारा युवाओं का चयन विभिन्न पदो पर किया जाएगा। कंपनी द्वारा अपनी शर्तो के अनुरूप भर्ती की जाएगी। साक्षरता के समय कंपनी से समस्त जानकारी स्वंय प्राप्त करें इस हेतु कोई मार्गव्यय नही दिया जाएगा। अपने सीवी, रिज्यूम आवेदकगण स्वंय लेकर उपस्थित हो।
रोजगार मेला हेतु दायित्व सौंपे गए
कलेक्टर डॉ पंकज जैन ने जिला मुख्यालय पर 20 अगस्त को आयोजित होने वाले रोजगार मेला के आयोजन हेतु विभिन्न विभागो के अधिकारियो को दायित्व सौंपने का आदेश जारी कर दिया है। कलेक्टर डॉ जैन के द्वारा जारी आदेश में उल्लेख है कि जिले के शिक्षित बेरोजगार युवक-युवतियों को रोजगार के सुनहरे अवसर का लाभ त्वरित मिले इसके लिए हर स्तर पर प्रबंध सुनिश्चित किए जाएं। कलेक्टर द्वारा रोजगार मेला आयोजन को सुव्यवस्थित रूप से सम्पन्न कराने हेतु जिन विभागो के अधिकारियों को जो दायित्व सौंपे गए है उनमें जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक श्री पीडी वंशकार को राज्य तथा अन्य राज्यों में उद्योगो, संभावित नियोक्ताओें से सम्पर्क स्थापित कर रिक्तियां दर्ज कराना तथा रोजगार मेले में उपरोक्तानुसार उद्योग संस्थान की उपस्थित सुनिश्चित कराने का दायित्व सौंपा गया है। जिला रोजगार अधिकारी श्री एबी खॉन तथा आईटीआई के प्राचार्य श्री एपी श्रीवास्तव को संयुक्त रूप से रोजगार मेला की व्यवस्थाओं को मूर्तरूप देना, मेले में पंजीयन का डाटा एवं चयनित युवाओं की सूची कंपनी से प्राप्त करना, मेला में उपस्थित होने वाले युवाओं का पंजीयन व काउसलिंग के प्रबंध इत्यादि दायित्व सौंपा गया है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एपी सिंह को रोजगार मेला स्थल पर कोविड 19 से सुरक्षा की दृष्टि से सेनेटाइजर एवं अन्य आवश्यक संसाधनो की व्यवस्था का दायित्व जबकि जिले के सभी जनपदो के सीईओ तथा एसआरएलएम के जिला परियोजना प्रबंधक को रोजगार मेले का हर स्तर पर व्यापक प्रचार-प्रसार करने तथा विदिशा नगरपालिका अधिकारी को आयोजन स्थल पर पेयजल तथा साफ सफाई की व्यवस्था क्रियान्वित कराने का दायित्व सौंपा गया है आईटीआई के प्राचार्य को आयोजन स्थल आईटीआई भवन को उपलब्ध कराने एवं स्थानीय व्यवस्थाओं की आवश्यक कार्यवाही समयावधि में क्रियान्वित कराने हेतु अधिकृत किया गया है। रोजगार मेला में सुरक्षा व्यवस्था एवं कोविड 19 को दृष्टिगत रखते हुए सोशल डिस्टेन्सिग का पालन सुनिश्चित कराने का दायित्व देहात थाना विदिशा के थाना प्रभारी को सौंपा गया है।
’23 तक पद्म पुरस्कारों के लिए आवेदन आमंत्रित’
पद्म पुरस्कार वर्ष 2022 हेतु नामांकन विभागीय पोर्टल www.padmawards.mp.gov.in पर ऑन लाईन आंमत्रित किये गये है। पूर्व में इस की तिथि 7 अगस्त, 2021 थी जिसे बढाकर अब 23 अगस्त, 2021 तक किया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें