शिमला, 14 अगस्त, हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले में बुधवार को पहाड़ी से चट्टानें गिरने और कई वाहनों के मलबे में दबने के हादसे में मरने वालों की संख्या आज बढ़कर 23 हो गई। दुर्घटना में नौ लोग अब भी लापता बताए जाते हैं। हिमाचल प्रदेश इमरजेंसी ऑपरेशन सेंटर के आज दोपहर जारी बुलेटिन के अनुसार आज छह शव आज निकाले हैं। दुर्घटना में एक बस (रिकांगपियो-शिमला), 2 कारें, एक टाटा सुमो और एक ट्रक समेत कुछ वाहन मलबे में दब गये थे। दुर्घटना के बाद एनडीआरएफ, आईटीबीपी, स्थानीय पुलिस व होमगार्ड्स ने बचाव एवं राहत कार्य शुरू किया। ऑपरेशन में 13 लोगों को सुरक्षित निकाला जा सका, जिनमें 11 को मामूली चोटें आई थीं लेकिन दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे। पहले दिन दो शव मिले थे, दूसरे दिन दस और कल तीन लोगों के शव मिले थे। आज छह शव निकाले गये हैं। इनमें से 18 मृतकों की शिनाख्त कर ली गई है और पांच की शिनाख्त होनी बाकी है। दुर्घटना में नौ लोग अब भी लापता बताये जाते हैं।
रविवार, 15 अगस्त 2021
किनौर हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर 23 हुई, नौ अब भी लापता
Tags
# देश
# हिमाचल
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
हिमाचल
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें