स्वस्थ शरीर मे ही स्वस्थ मस्तिष्क का निवास होता है, राष्ट्र को स्वस्थ बनाना है तो पहले हमें अपने आप को स्वस्थ रखना होगा -ः डॉ मुरली कृष्णन, 30 से अधिक बहनों का 3 दिवसीय आरोग्य मित्र प्रशिक्षण कार्यक्रम हुआ संपन्न
होम्योपैथी दवाई की किट वितरित की गई
26 अगस्त, गुरूवार को भगवान धन्वंतरि मंत्र से प्रारंभ हुए प्रशिक्षण के संयोजक डॉ अमित मेहता द्वारा होमियोपैथी दवाई का किट के बारे में संपूर्ण जानकारी एवं उसके उपयोग के बारे में प्रशिक्षण दिया गय, एवं सभी बहनों को प्राथमिकी होम्योपैथी दवाई की किट वितरित की गई। प्रक्षिक्षण वर्ग का समापन सत्र 27 अगस्त, शुक्रवार को सुबह 7 से 9 बजे तक आयोजित किया गया। जिसमें सभी प्रशिक्षण प्राप्त करने आई बहनों ने अपने अनुभव साझा किए एवं प्रश्नों के मध्यान से अपनी मन की शंका का समाधान किया।
बैग का किया वितरण
समापन सत्र में मुख्य रूप से सेवा भारती के प्रांत संगठन मंत्री रूपसिंह नागर, आरोग्य भारती मालवा प्रांत के संगठन मंत्री डॉ मनोज गुप्ता एवं प्रांतीय सचिव वैद्य डॉ लोकेश जोशी विशेष रूप से उपस्थित थे। सभी अतिथियों ने प्रक्षिक्षण में आई बहनों को भेंट स्वरूप बैग का वितरण भी किया। प्रशिक्षण वर्ग को सफल बनाने में अवधेश प्रतापसिंह, पियूष साहू, रामसिंह निनामा, श्रीमती कल्लू निनामा का सराहनीय सहयोग रहा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें