झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 30 अगस्त - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 30 अगस्त 2021

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 30 अगस्त

स्वस्थ शरीर मे ही स्वस्थ मस्तिष्क का निवास होता है, राष्ट्र को स्वस्थ बनाना है तो पहले हमें अपने आप को स्वस्थ रखना होगा -ः डॉ मुरली कृष्णन, 30 से अधिक बहनों का 3 दिवसीय आरोग्य मित्र प्रशिक्षण कार्यक्रम हुआ संपन्न


jhabua news
झाबुआ। सेवा भारती एवं आरोग्य भारती झाबुआ द्वारा तीन दिवसीय आरोग्य मित्र प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन सेवा भारती प्रकल्प केंद्र बड़ा घोसलिया पर किया गया। प्रशिक्षण में मुख्य रूप से आरोग्य भारती के आरोग्य मित्र प्रक्षिक्षण के केंद्रीय अधिकारी डॉ. मुरलीकृष्णन एवं आरोग्य भारती मालवा प्रांत के अध्यक्ष डॉ विष्णुसेन कछावा ने कार्यकर्ताआंे को मार्गदर्शन प्रदान किया। प्रथम दिन 24 अगस्त, मंगलवार को आरोग्य भारती झाबुआ शाखा के उपाध्यक्ष स्व. डॉ विजय हाड़ा के आकस्मिक निधन पर शोक व्यक्त कर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन निजी चिकित्सा संगठन एवं आरोग्य भारती द्वारा किया गया। 25 अगस्त, बुधवार को सुबह 9 बजे उद्घटान सत्र में मुख्य अतिथि के रूप में आज़ाद ओर्थपेडीक हॉस्पिटल के संचालक डॉ राहुल लबनाा एवं सभी अतिथियों ने भगवान धन्वंतरि एवं मां भारती के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित कर प्रक्षिक्षण प्रारंभ किया। .इसके पश्चयात डॉ राहुल नायक ने हड्डियों में होने वाली समस्या एवं उनके समाधान पर प्रकाश डाला। डॉ मूरली कृष्णन ने प्रथमोपचार, घरेलू उपचार, मधुमेह प्रबंधन एवं डॉ. विष्णुसेन कछावा ने स्वस्थ जीवन शैली, जीवन मे योग एवं उसके महत्व पर प्रक्षिक्षण दिया। शाम के सत्र में डॉ वैभव सुराना ने कोविड 19 से बचाव रोकथाम एवं सावधनियो से अवगत करवाया। 


होम्योपैथी दवाई की किट वितरित की गई

26 अगस्त, गुरूवार को भगवान धन्वंतरि मंत्र से प्रारंभ हुए प्रशिक्षण के संयोजक डॉ अमित मेहता द्वारा होमियोपैथी दवाई का किट के बारे में संपूर्ण जानकारी एवं उसके उपयोग के बारे में प्रशिक्षण दिया गय, एवं सभी बहनों को प्राथमिकी होम्योपैथी दवाई की किट वितरित की गई। प्रक्षिक्षण वर्ग का समापन सत्र 27 अगस्त, शुक्रवार को सुबह 7 से 9 बजे तक आयोजित किया गया। जिसमें सभी प्रशिक्षण प्राप्त करने आई बहनों ने अपने अनुभव साझा किए एवं प्रश्नों के मध्यान से अपनी मन की शंका का समाधान किया।


बैग का किया वितरण 

समापन सत्र में मुख्य रूप से सेवा भारती के प्रांत संगठन मंत्री रूपसिंह नागर, आरोग्य भारती मालवा प्रांत के संगठन मंत्री डॉ मनोज गुप्ता एवं प्रांतीय सचिव वैद्य डॉ लोकेश जोशी विशेष रूप से उपस्थित थे। सभी  अतिथियों ने प्रक्षिक्षण में आई बहनों को भेंट स्वरूप बैग का वितरण भी किया। प्रशिक्षण वर्ग को सफल बनाने में अवधेश प्रतापसिंह, पियूष साहू, रामसिंह निनामा, श्रीमती कल्लू निनामा का सराहनीय सहयोग रहा।

कोई टिप्पणी नहीं: