देश में कोरोना के नये मामले 41 हजार से अधिक - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 13 अगस्त 2021

देश में कोरोना के नये मामले 41 हजार से अधिक

41-thousand-covid-india
नयी दिल्ली 12 अगस्त, देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस (कोविड-19) के 41 हजार से अधिक नये मामले सामने आये हैं और इस बीच सक्रिय मामलों में भी बढ़ोतरी दर्ज की गई है। देश में बुधवार को 44 लाख 19 हजार 627 लोगों को कोरोना के टीके लगाये गये तथा अब तक 52 करोड़ 36 लाख 71 हजार 019 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से गुरुवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में कोरोना के 41,195 नये मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर तीन करोड़ 20 लाख 77 हजार 706 हो गया है। इस दौरान 39 हजार 69 मरीजों के स्वस्थ होने के बाद इस महामारी को मात देने वालों की कुल संख्या बढ़कर तीन करोड़ 12 लाख 60 हजार 050 हो गयी है। सक्रिय मामले 1636 घटकर तीन लाख 87 हजार 987 रह गये हैं। इसी अवधि में 490 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर चार लाख 29 हजार 669 हो गया है। देश में सक्रिय मामलों की दर घटकर 1.21 फीसदी, रिकवरी दर बढ़कर 97.45 फीसदी और मृत्यु दर 1.34 फीसदी है।महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों के दौरान सक्रिय मामले 1547 घटकर 68018 हो गये हैं। इसी दौरान राज्य में 6944 मरीजों के स्वस्थ हाेने के बाद कोरोनामुक्त होने वालों की तादाद बढ़कर 6166620 हो गयी है, जबकि 163 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 134364 हो गया है।

कोई टिप्पणी नहीं: