गुवाहाटी, 23 अगस्त, असम के चराईदेव जिले में एक धार्मिक समारोह में चना और फलों से युक्त प्रसाद खाने के बाद खाद्य विषाक्तता के कारण 50 से अधिक लोग बीमार हो गए। एक पुलिस अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। जिले में रविवार दोपहर को एक ग्रामीण ने अपने घर पर एक धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया और लोगों के बीच प्रसाद वितरित किया। प्रसाद खाने के तुरंत बाद लोगों को पेट में दर्द और उल्टी की शिकायत होने लगी। पुलिस अधिकारी के मुताबिक 50 से अधिक ग्रामीणों को रविवार रात से गेलेकी प्रखंड के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में खाद्य विषाक्तता के समान लक्षणों के साथ भर्ती कराया गया था और उनकी हालत अब स्थिर है। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग की टीम ने सोमवार की सुबह गेलेकी थाना क्षेत्र के गांव का दौरा कर उस दुकान से चने का बचा हुआ स्टॉक जब्त कर लिया जहां से ग्रामीण ने इसे खरीदा था। पुलिस ने इस मामले की विस्तृत जांच शुरू कर दी है।
सोमवार, 23 अगस्त 2021
असम में प्रसाद खाने के बाद 50 लोग हुए बीमार
Tags
# अपराध
# देश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें