बिहार : प्रत्याशियों को लेकर गाइडलाइन लगातार जारी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 2 अगस्त 2021

बिहार : प्रत्याशियों को लेकर गाइडलाइन लगातार जारी

bihar-panchayat-chunav
पटना : बिहार में पंचायत चुनाव को लेकर भले ही राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा अभी तक कोई तारीख की घोषणा नहीं की गई हो , लेकिन पंचायत चुनाव में खड़े होने वाले प्रत्याशियों को लेकर तमाम तरह की गाइडलाइन लगातार जारी की जा रही है। इसी कड़ी में राज्य निर्वाचन आयोग ने अब एक और नई गाइडलाइन जारी की है। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी इस नए गाइड लाइन में कहा गया है कि आयोग अब जीत का फैसला लाटरी के माध्यम से करेगा। दरअसल, राज्य के अंदर पंचायत चुनाव में एक ही पंचायत में एक ही पद पर 2 या उससे अधिक उम्मीदवारों को बराबर वोट हासिल होते हैं तो जीत का फैसला लॉटरी से होगा। राज्य निर्वाचन आयोग के अनुसार, निर्वाची पदाधिकारी उम्मीदवारों के बीच लॉटरी निकालेंगे और जिस उम्मेदवार के पक्ष में लॉटरी निकलेगी, उसे एक अतिरिक्त वोट प्राप्त हुआ माना जाएगा। इसके आधार पर ही निर्वाचित पदाधिकारी द्वारा चुनाव परिणाम घोषित किया जाएगा। आयोग के अनुसार उम्मीदवार या उसकी अनुपस्थिति में उसके चुनाव एजेंट या काउंटिंग एजेंट द्वारा वोटों की रिकाउंटिंग को लेकर लिखित आवेदन देना होगा। इसके लिए आवेदन के साथ रिकाउंटिंग कराए जाने के आधार सहित निर्वाचित पदाधिकारी और उसके द्वारा प्राधिकृत पदाधिकारी को भी लिखित आवेदन दिया जा सकेगा।

कोई टिप्पणी नहीं: