बिहार : सत्ता के लालच में कुर्सी से चिपके हैं नीतीश : राजद - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 2 अगस्त 2021

बिहार : सत्ता के लालच में कुर्सी से चिपके हैं नीतीश : राजद

rjd-attack-nitish
पटना : जदयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पीएम मैटेरियल करार दिया था। जिसके बाद बिहार की राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज हो गई है। इसी कड़ी में राजद ने एनडीए में बाकी सहयोगी दलों पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा है कि भाजपा, हम, और वीआईपी को बताना चाहिए कि नीतीश कुमार पीएम मैटेरियल है या नहीं। इसके साथ ही राजद प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने कहा कि उपेंद्र कुशवाहा द्वारा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पीएम मैटेरियल बताया जाना हास्यास्पद है। वहीं, दूसरी तरफ भाजपा नेता नीतीश कुमार पर निशाना साध रहे हैं। भाजपा गाहे बगाहे नीतीश कुमार को झटका दे रही है। सत्ता के लालच में नीतीश कुमार कुर्सी से चिपके हुए हैं। नीतीश पीएम मैटेरियल हैं या नहीं, यह उनके नेताओं के कहने से क्या होगा। यह तो भाजपा, मांझी और मुकेश सहनी को बताना चाहिए कि नीतीश कुमार सच में पीएम मैटेरियल है या नहीं। शक्ति यादव ने कहा कि अगर भाजपा को मिले वोटों को हटा दिया जाए तो महज 7 फीसदी वोट ही नीतीश कुमार को मिले हैं। ऐसे में उन्हें पीएम मैटेरियल बताना हास्यास्पद है। गौरतलब है कि, ललन सिंह के जदयू राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद दिल्ली से पटना आए संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने नीतिश कुमार को लेकर कहा था कि नीतीश कुमार पीएम मैटेरियल है। इनके पास पीएम बनने की सभी गुण और योग्यता मौजूद है।

कोई टिप्पणी नहीं: