पटना. येसु समाज नामक संस्था द्वारा संचालित संत माइकल हाई स्कूल के 404 छात्र-छात्राएं 10+2 सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा में उर्त्तीण हुए थे.आज बारहवीं कक्षा पास करने वालाें का ग्रेजुएशन डे मनाया गया. उनके सम्मान में कार्यक्रम हुआ.सबसे पहले प्रार्थना गीत प्रस्तुत की गयी. फादर रेक्टर नॉर्बर्ट मेनेजिस ने संक्षिप्त वक्तव्य में सफल छात्र-छात्राओं को बधाई दिये जो शानदार से सफलता अर्जित किये. इसके बाद लड़कों का समूह नृत्य पेश हुआ.इस अवसर पर लड़कियां पीछे नहीं रहीं. लड़कियों ने नयना विराम सामूहिक नृत्य पेश की. प्रधानाचार्य फादर एडिसन आर्मस्ट्रांग ने अपने संबोधन में ग्रेजुएट को उज्जवल भविष्य की कामना किया. इस अवसर पर प्रधानाचार्य फादर एडिसन आर्मस्ट्रांग, एस.जे., फादर नॉर्बर्ट मेनेजिस रेक्टर, श्रीमती मेरी डि'क्रूज़ उप-प्रिंसिपल, हाई स्कूल, श्रीमती विशाखा सिन्हा (प्रधानाध्यापक, प्राथमिक विंग), फादर जॉनसन (कोषाध्यक्ष), फादर जॉर्ज ठाकुर,शिक्षक श्री आर के ठाकुर (एचओडी भौतिकी), डॉ पी सी दास (रसायन विज्ञान), डॉ जी एस शर्मा (रसायन विज्ञान), श्री एच के ठाकुर (गणित), डॉ शैलेंद्र सिंह (अर्थशास्त्र), श्रीमती शांता वर्मा (अंग्रेजी), श्री आशुतोष कुमार (कंप्यूटर), श्री अमरीश झा (शारीरिक शिक्षा), श्री सौरव दीप (शारीरिक शिक्षा), श्री शुभोजीत (व्यापार अध्ययन), श्रीमती। अमिता झा (जीव विज्ञान), श्रीमती वनजा देवदास (भौतिकी), श्री रंजीत (संगीत) मौजूद थे.
बुधवार, 11 अगस्त 2021
बिहार : बारहवीं कक्षा पास करने वालाें का ग्रेजुएशन डे
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें