बेतिया. रक्तदान समूह बेतिया की सदस्य है स्वाति कुमारी.आज लोग स्वाति कुमारी के द्वारा रक्तदान करने से उनकी कृति को लेकर यशोगान करने में लग गये है.जो हर शक्ति से बड़ी शक्ति है, जिसके आगे झुकते अम्बर गगन ऐसी नारी शक्ति को तीनों लोकों का शत शत नमन.अबतक रक्तदान समूह बेतिया के द्वारा 356 लोगों को रक्तदान दिया है. रक्तदान समूह बेतिया की सदस्य तथा नारी शक्ति की मिसाल बन गयी हैं स्वाति कुमारी.उन्होंने आज फिर से सिद्ध कर दिया कि एक स्त्री अगर ममता की मूरत हैं तो वह रक्षक के रूप में किसी देवी से कम नहीं. मामला बेतिया निवासी 32 वर्षीय रानी सिंह का हैं.जिन्हें ऑपरेशन के दौरान रक्त की आवश्यकता पड़ गयी.रानी सिंह को फ़ौरन ही O+ ब्लड की जरुरत पड़ गयी. ऑपरेशन बेड पर पड़ी इस महिला की प्राणों की रक्षा के लिए रक्तदान समूह बेतिया की सदस्या स्वाति कुमारी सामने आयी.उसने अपना O+ एक यूनिट रक्तदान कर रानी सिंह की जान बचा दी.इस तरह समाज में प्रेरणा की स्त्रोत बन गयी स्वाति कुमारी. समस्त नारी समाज, बेतियावासियों तथा रानी सिंह जी के परिवार की तरफ से हाथ जोड़ कर नमन.आपके जैसे हिम्मती, दयालु एवम जागरूक स्त्रियों की हमारे समाज को बहुत आवश्यकता हैं.
सोमवार, 16 अगस्त 2021
बेतिया : हर शक्ति से बड़ी है नारी शक्ति
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें