बाढ़। पटना महाधर्मप्रांत के महाधर्माध्यक्ष सेवास्टियन कल्लुपुरा का आगमन कैथोलिक चर्च बाढ़ में हुआ।इस अवसर पर महाधर्माध्यक्ष सेवास्टियन ने बाढ़ पल्ली के विभिन्न गाँव के बुजुर्ग महिलाओं एवं पुरुषों से भेंट कर , उनके परिवारों एवं पड़ोसियों के कुशल क्षेम जाना। बाढ़ पल्ली के पल्ली पुरोहित फादर एन्ड्रू थम्भी, सहायक पल्ली पुरोहित फादर जयकुमार, मरियानिष्ट सोसाइटी के सुपेरियर फादर मरियानुस, संत जोसेफ स्कूल बाढ़ की प्रचार्या सिस्टर दीपिका, सुपिरियर सिस्टर,अमलकांत मास्टर खुशहाली के लिए कामनाएं किए। इसी क्रम में *जाप* शिक्षक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष नीरज , सचिव अमित , पल्ली परिषद् के सचिव संजय, राजेन्द्र , सुधीर आदि सम्मानित लोगों ने अपनी उपस्थिति द्वारा बुजुर्ग महिलाओं और पुरुषों में सकारात्मक ऊर्जा भर उनके परिवार में खुशियाँ भरने का काम किया। इस सामाजिक कार्यक्रम के लिए अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ जदयू के उपाध्यक्ष (पटना जिला) राजेश जी बाढ़ पल्ली पुरोहित एवं सारे कार्यकर्ताओं को बधाई दिए।
मंगलवार, 10 अगस्त 2021
बाढ़ : कैथोलिक चर्च बाढ़ में महाधर्माध्यक्ष का आगमन
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें