मधुबनी : मधुबनी जिला क्रिकेट संघ के निशा भारती और काजल कुमारी का चयन , बिहार अंडर 19 आयु वर्ग महिला क्रिकेट टीम में प्रशिक्षण शिविर के लिए हुआ है । प्रशिक्षण शिविर 30 अगस्त 2021 से पटना के मोइनुलहक स्टेडियम में शुरू होगा । प्रशिक्षण के बाद बिहार अंडर 19 आयु वर्ग के महिला क्रिकेट टीम का गठन होगा । मधुबनी जिला क्रिकेट संघ के अवैतनिक सचिव कालीचरण ने बताया कि पटना में 23 अगस्त से 25 अगस्त तक हुए ट्रायल प्रतियोगिता के बाद निशा भारती एवं काजल कुमारी का चयन बिहार अंडर 19 आयु वर्ग महिला टीम में प्रशिक्षण शिविर के लिए हुआ है , जो मधुबनी जिला क्रिकेट संघ के लिए सौभाग्य की बात है । कालीचरण ने बताया कि निशा भारती , पिता - शिव कुमार प्रसाद , माता - मंजू प्रसाद , ग्राम - बलियैर , पंचायत - सुखेत , प्रखंड - झंझारपुर , लष्मी पार्वती महिला कॉलेज झंझारपुर 12 वीं की 16 बर्षीय छात्रा है । निशा भारती दाएं हाथ से बल्लेबाजी एवं लेग स्पिन गेंदवाजी करती है । झंझारपुर एकेडमी के कोच युक्ति नाथ झा एवं जिला क्रिकेट संघ में प्रशिक्षण ले रही है ।
मधुबनी : मधुबनी जिला क्रिकेट संघ के निशा भारती और काजल कुमारी का चयन , बिहार अंडर 19 आयु वर्ग महिला क्रिकेट टीम में प्रशिक्षण शिविर के लिए हुआ है । प्रशिक्षण शिविर 30 अगस्त 2021 से पटना के मोइनुलहक स्टेडियम में शुरू होगा । प्रशिक्षण के बाद बिहार अंडर 19 आयु वर्ग के महिला क्रिकेट टीम का गठन होगा । मधुबनी जिला क्रिकेट संघ के अवैतनिक सचिव कालीचरण ने बताया कि पटना में 23 अगस्त से 25 अगस्त तक हुए ट्रायल प्रतियोगिता के बाद निशा भारती एवं काजल कुमारी का चयन बिहार अंडर 19 आयु वर्ग महिला टीम में प्रशिक्षण शिविर के लिए हुआ है , जो मधुबनी जिला क्रिकेट संघ के लिए सौभाग्य की बात है । कालीचरण ने बताया कि निशा भारती , पिता - शिव कुमार प्रसाद , माता - मंजू प्रसाद , ग्राम - बलियैर , पंचायत - सुखेत , प्रखंड - झंझारपुर , लष्मी पार्वती महिला कॉलेज झंझारपुर 12 वीं की 16 बर्षीय छात्रा है । निशा भारती दाएं हाथ से बल्लेबाजी एवं लेग स्पिन गेंदवाजी करती है । झंझारपुर एकेडमी के कोच युक्ति नाथ झा एवं जिला क्रिकेट संघ में प्रशिक्षण ले रही है ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें