पटना : जनता दल यूनाइटेड में ललन सिंह के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद पार्टी के संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने पार्टी को लेकर बड़ी बात कही है। उन्होंने कहा है कि वह पार्टी में अर्जुन की भूमिका में हैं। दरअसल, जदयू राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में शामिल होने के बाद पटना पहुंचे कुशवाहा ने पार्टी के नए अध्यक्ष ललन सिंह को लेकर कहा कि ललन बाबू के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने से पार्टी मजबूत होगी। ललन बाबू पार्टी के पुराने साथी हैं। नीतीश कुमार के बेहद करीब हैं और संगठन को इस बात का फायदा मिलेगा। वहीं इसके अलावा उन्होंने कहा कि ललन सिंह के नेतृत्व में पार्टी न सिर्फ बिहार स्तर पर मजबूत होगी बल्कि अन्य राज्यों में भी पार्टी का वजूद पहले से अधिक मजबूत होगा। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि जदयू वर्तमान में बिहार में बेहद कमजोर स्थिति में है। इसे फिर से मजबूत करने के लिए संगठन को मजबूत करना होगा। साथ ही अच्छी खासी मेहनत करनी होगी। कुशवाहा ने कहा कि हम जनता दल यूनाइटेड को एक बार फिर से बिहार की नंबर वन पार्टी बनाएंगे। सभी साथ मिलकर काम करेंगे। मेरी भूमिका इसमें बड़ी होगी। कुशवाहा ने कहा कि मैं अर्जुन की भूमिका निभाऊंगा। वहीं , दूसरी तरफ ललन सिंह के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद इस बात की भी चर्चा तेज हो गई है कि इससे कुशवाहा के समर्थक जदयू के नाराज हो गए हैं उनका कहना है कि जदयू को उपेंद्र कुशवाहा को राष्ट्रीय अध्यक्ष बनना चहिए था। वहीं, एक गुट का यह भी कहना है कि नीतीश कुमार अभी भी नालंदा से बाहर नहीं निकल पाए हैं, इसलिए उन्होंने नालंदा से ही आने वाले ललन सिंह को राष्ट्रीय अध्यक्ष बनना उचित समझा है। बहरहाल, देखना यह है कि अब, जब कुशवाहा ने खुद यह कह दिया है कि पार्टी में उनकी भूमिका अर्जुन जैसी है और वह जदयू को फिर से बिहार में नंबर वन बनाने के बाद ही रुकेंगे, तो क्या जदयू इसको लेकर उन्हें कोई बड़ा पद सौंप सकती है।
रविवार, 1 अगस्त 2021
कुशवाहा ने कहा " वह पार्टी में अर्जुन की भूमिका में:
Tags
# बिहार
# राजनीति
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
राजनीति
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें