बिहार : पटना में 'महिला संसद' संपन्न - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 10 अगस्त 2021

बिहार : पटना में 'महिला संसद' संपन्न

women-parliament-bihar
पटना, क्रांति दिवस को आज ऐपवा ने पटना में एक 'महिला संसद' का आयोजन किया.काले कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग पर दिल्ली में आज जंतर मंतर पर समानांतर महिला किसान संसद का आयोजन किया गया था, उसके समर्थन में आज पटना में महिला संसद का आयोजन किया गया. इस संसद में राज्य के कई जिलों से महिलाएं शामिल हुईं. प्रो. भारतीय  एस कुमार को इस संसद का विधिवत स्पीकर चुना गया. इस महिला संसद में  कृषि, श्रम, स्वास्थ्य, मंहगाई, महिला उत्पीड़न से संबंधित पांच बिल पेश किए गए. मोदी सरकार द्वारा लाए गए काले कृषि कानूनों को रद्द कर जन पक्षीय कृषि कानून बनाने संबंधी बिल ऐपवा की राज्य अध्यक्ष सरोज चौबे ने रखा. स्वास्थ अधिकार को मौलिक अधिकार में शामिल करने संबंधी बिल शशि यादव ने रखा. श्रम कानूनों को रद्द कर मजदूरों के अधिकारों की गारंटी वाले श्रम कानून का बिल समता राय ने प्रस्तावित किया. रसोई गैस और खाद्य पदार्थों की कीमत एक सीमा से आगे न बढ़ाने और महंगाई पर अंकुश संबंधी बिल रीता वर्णवाल ने पेश किया वहीं महिला उत्पीड़न विरोध विधेयक माधुरी गुप्ता ने पेश किया. इन पांचों बिलों पर महिलाओं ने जमकर बहस की. बिल के समर्थन में प्रो. दिव्या गौतम, एडवोकेट मंजू शर्मा, डॉ. प्रेमा देवी, राजद महिला मोर्चा की नेता आभालता यादव, प्रतिमा यादव, जूही निशां, आसमां खान, अफ्शां जबीं, रीना प्रसाद, दमयंती सिन्हा, ज्योति कुमारी और अनुराधा देवी ने अपनी बातें रखीं. बहस के बाद स्पीकर की देख रेख में ये सभी बिल पास किए गए. ऐपवा की महासचिव मीना तिवारी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा इन मुद्दों पर आंदोलन तेज किया जाएगा. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार को पेगासस पर जवाब देना ही होगा कि भारतीय नागरिकों की जासूसी का कौन जिम्मेदार है. 

कोई टिप्पणी नहीं: