मधुबनी : जिला कांग्रेस अध्यक्ष प्रो शीतलाम्बर झा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि इजरायली साफ्टवेयर पेगासस के द्वारा कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ,सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीशों, देश के नामचीन हस्तियों,प्रमुख सेना नायकों,विपक्षी दलों के नेताओं,उद्योगपतियों सहित सभी संबैधानिक संस्थाओं का जासूसी कर फोन टेप करना यह लोकतंत्र के मर्यादाओं को कलंकित करने एवं निजता के अधिकारों पर मोदी सरकार का तानाशाही को दर्शाता है जिसके खिलाफ 3 अगस्त को जिला कांग्रेस कमिटी मधुबनी द्वारा विशाल धरना प्रदर्शन करने का फैसला किया गया है धरना के उपरांत जिला अधिकारी के माध्यम से एक स्मार पत्र देश के राष्ट्रपति महोदय को भेजकर इस सम्पूर्ण जासूसी प्रकरण को सुप्रीम कोर्ट के निगरानी में जांच एवं तत्काल गृहमंत्री को बर्खास्त करने की मांग किया जाएगा। जिलाध्यक्ष प्रो शीतलाम्बर झा ने कहा कि इस धरना,प्रदर्शन में बिहार सरकार के पूर्वमंत्री,पार्टी के बरिष्ट नेता कृपानाथ पाठक एवं बिहार विधान परिषद के सदस्य सह राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रेम चन्द्र मिश्रा जी सहित अन्य बरिष्ट नेताओं का सम्बोधन होगा। जिला कांग्रेस कमिटी के सभी पदाधिकारियों, प्रदेश कांग्रेस के सदस्यों, प्रखण्ड कांग्रेस के अध्यक्षों, मोर्चा संगठन के साथियों, प्रकोष्ठों के साथियों,बरिष्ट कार्यकर्ताओं एवं सम्मानित कांग्रेसजनों को आह्वान किया है कि सभी बढ़चढ़ कर भाग लेकर कार्यक्रम को सफल बनायें एवं मोदी सरकार के कारनामों का पर्दाफाश करें।
रविवार, 1 अगस्त 2021
मधुबनी : फोन टेप करना लोकतंत्र के मर्यादाओं को कलंकित करना है : शीतलाम्बर
Tags
# बिहार
# मधुबनी
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मधुबनी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें