मधुबनी : जिले के बिस्फी विधानसभा सीट से भाजपा विधायक हरिभूषण ठाकुर ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि जिसको भी भारत में डर लगता है, वो अब अफगानिस्तान जा सकते हैं। इसके अलावा विधायक हरिभूषण ठाकुर ने पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों को लेकर भी तंज कसा है। वहीं अफगानिस्तान चले जाने वाले बयान पर प्रदेश में सियासी हंगामा मचा हुआ है। विधानसभा परिसर में पत्रकारों से बातचीत करते हुए भाजपा विधायक हरिभूषण ठाकुर ने कहा कि भारत में रहने से जिन लोगों को डर लग रहा है, वे अफगानिस्तान चले जाएं। वहां पर उनको भारत की खूबी का पता चलेगा। भाजपा विधायक बचौल ने आगे कहा कि वहां पर तो पेट्रोल-डीजल भी सस्ता है। बीजेपी विधायक ने पत्रकारों के एक सवाल के जवाब में कहा कि वहां से हिंदुओं को लाया जाने की बात सही है। धर्म के नाम पर तो देश बंट गया और अब भी अगर भारत के लोग नहीं संभले, तो आने वाले दिनों भारत में भी अफगानिस्तान और तालिबान बनेगा। उन्होंने आगे कहा कि वोट के चश्मे से नहीं भारत के हितों की बात को देखने की अभी जरूरत है। बता दें कि इससे पहले भी भाजपा विधायक हरिभूषण ठाकुर अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रह चुके हैं। विधानसभा में सदन के अंदर जनसंख्या नियंत्रण का मुद्दा उठा कर हलचल तेज कर दिया था उन्होंने कहा था कि सीमांचल के कई इलाकों में हिंदू अल्पसंख्यक और मुस्लिम बहुसंख्यक होते जा रहे है और यही हाल रहा तो बिहार में आने वाले सालो में हिंदू अल्पसंख्यक हो जाएंगे। उनके इस बयान के बाद बिहार की सियासत गरमा गई थी। भाजपा के कई विधायक भी समर्थन में आ गए थे, लेकिन जदयू सहित दूसरी तमाम राजनीतिक पार्टियों ने इस बयान से दूरी बना ली थी।
गुरुवार, 19 अगस्त 2021
मधुबनी :बचौल ने कहा जिनको पेट्रोल-डीजल सस्ता चाहिए, वो जाएं अफगानिस्तान
Tags
# बिहार
# मधुबनी
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मधुबनी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें