- · इस महीने रवीश कुमार, राहत इंदौरी, पेरियार, नमिता गोखले, डॉ नरेंद्र दाभोलकर जैसे लेखकों की ऑडियोबुक्स उपलब्ध हैं।
- · स्टोरीटेल उर्दू साहित्य के दिग्गजों को पेश करने के लिए रेख़्ता के साथ सहयोग करेगा।
- · राष्ट्र निर्माण का हिस्सा रहे व्यक्तित्वों पर ध्यान केंद्रित करने के लिए 'द कुमार विश्वास शो' नामक एक नया शो शुरू होगा।
- · निखिल सचान का लोकप्रिय हिंदी पुस्तक 'पापामैन’ अगस्त में ही होगा रिलीज।
- · 5 से 31 अगस्त 2021 तक की पेशकश अवधि के दौरान 1महीने और 6 महीने की कीमतों को घटाकर क्रमशः 59 रुपये और 345 रुपये कर दिया गया है।
नई दिल्ली, रवींद्रनाथ टैगोर ने अपनी कविता 'व्हेयर द माइंड इज विदाउट फियर' के साथ हर भारतीय दिलों के तार छेड़े हैं। उन्होंने एक ऐसी दुनिया की कल्पना की है, जहां लोग सच्चाई और उत्कृष्टता के लिए अपने आपसी मतभेदों को भुला दें।इसी आदर्श के साथ स्टोरीटेल ने आज़ादी उत्सव के महीने में ऐसे ऑडियोबुक प्रस्तुत किये हैं जो स्वतंत्रता की भावना को जागृत करते हैं। इनमें रवीश कुमार की ‘बोलना ही है’, राहत इंदौरी की ‘चांद पागल है’, पेरियार ई.वी. रामास्वामी की सच्ची रामायण और ‘जाति व्यवस्था और पितृसत्ता’, नमिता गोखले द्वारा लिखित राग पहाड़ी, डॉ नरेंद्र दाभोलकर और हमीद दाभोलकर द्वारा लिखित ‘मन-मन के सवाल’ के अलावा और अन्य ऑडियोबुक्स शामिल हैं।
इस महीने आज़ादी का जश्न मनाते हुए उन लेखकों को सुनें जो अभिव्यक्ति की आज़ादी का समर्थन और सराहना करते हैं; स्टोरीटेल इस पूरे महीने आज़ादीके रंग में रंगने के लिए सब्सक्रिप्शन पैकेज पर विशेष छूट दे रहा है जिसमें श्रोता आज़ादी से जुड़ी किताबों के अलावा और भी कई चर्चित किताबों का पूरा लुफ्त उठा सकते हैं। स्टोरीटेल इंडिया के कंट्री मैनेजर योगेश दशरथ ने कहा, “इस महीने हम सभी आज़ादी का जश्न मना रहे हैं और स्टोरीटेल में हम इसे अपने ग्राहकों तक भी पहुंचाना चाहते हैं। हम चाहते हैं कि कहानियों को कोई भी, कहीं भी और कभी भी साझा करे और उनका आनंद उठाए। इस तरह के न्यूनतम मूल्य का ऑफ़र सीमित अवधि के लिए ही है, इसीलिए लोग सब्सक्रिप्शन ले कर अपनी भाषा में कहानियों का आनंद उठायें।” स्टोरीटेल इसी महीने एक ख़ास सीरीज़ भी ले कर आ रहा है, जिसका नाम है"रेख़्ते के उस्ताद"! इस सीरीज़ को रेख़्ता फ़ाउंडेशन के सहयोग से तैयार किया गया है! इस सिरीज़ में कुल 10 एपिसोड होंगे! हर एपिसोड उन महान हस्तियों पर आधिरित होगा जिनका योगदान शेरों-शायरी की दुनिया में अनमोल है! महान हस्तियों की सूची में अमीर ख़ुसरो, जौन एलिया, फ़िराक गोरखपुरी, बशीर बद्र, निदा फ़ाज़ली, दुष्यंत कुमार जैसे नाम शामिल हैं। इस पीढ़ी के उभरते शायर अभिषेक शुक्ला ने इस सीरीज़ को अपनी आवाज़ से सजाया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें