मधुबनी : 03 अगस्त, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण कोषांग, मधुबनी संबल योजनान्तर्गत दिव्यांगजन स्क्रीनिंग -सह- सहायक उपकरण वितरण हेतु आयोजित समारोह का संबोधन नगर भवन, मधुबनी में जिला पदाधिकारी, मधुबनी श्री अमित कुमार द्वारा किया गया। इस दौरान उप विकास आयुक्त, मधुबनी, सहायक निदेशक, सामाजिक सुरक्षा कोषांग, मधुबनी एवं कई पदाधिकारी व कर्मीगण उपस्थित थे। जिला पदाधिकारी, मधुबनी द्वारा समारोह में उपस्थित सभी दिव्यांगजनों का संबोधन एक कहानी प्रस्तुत करते हुए किया गया। अपने संबोधन के दौरान जिला पदाधिकारी द्वारा कहा गया कि आपलोगों के सेवा में जिला प्रशासन सदैव तत्पर है तथा किसी प्रकार की कठिनाई होती है तो मेरे सम्पर्क सूत्र पर सम्पर्क कर अपनी शिकायत से अवगत करा सकते है।
समारोह के दौरान पूर्व से स्वीकृत आवदेन के अनुसार कुल 90 दिव्यांगजनों के बीच सहायक उपकरण का वितरण किया गया, जिसमें 02 (दो) नेत्रहीन दिव्यांगों को सेंशर युक्त ब्लांइड स्टीक, 04 (चार) श्रवण दिव्यांगों को श्रवण यंत्र एवं 06 (छः) दिव्यांगों को वैशाखी जिला पदाधिकारी के अध्यक्षता में दिया गया साथ हीं सभी दिव्यांगजनों को कहा भी गया कि उपकरण को इस्तेमाल करने या किसी प्रकार की परेशानी होती है। तो संबंधित अनुमण्डीय बुनयादी केन्द्र में जाकर प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते है। सहायक निदेशक, सामाजिक सुरक्षा कोषांग, मधुबनी द्वारा कहा गया कि समारोह के दौरान नगर भवन में प्रखण्डवार टेबल की भी व्यवस्था किया गया था ताकि वैसे दिव्यांगजन जो आवेदन नहीं दिया हो एवं उन्हें किसी भी प्रकार की लाभ नहीं मिल रहा हो ऑनस्पोट आवेदन जमा किया जा रहा था तथा पूर्व में 03 दिव्यांगों द्वारा विकलांग स्कूटी हेतु आवेदन दिया गया था। उन दिव्यांगों को स्कुटी दिलाने हेतु विभाग को पत्र भेज दिया गया है। एवं वैसे व्यक्ति जो दिव्यांग है वे अपने संबंधित प्रखण्ड में स्थित सामाजिक सुरक्षा कोषांग में सम्पर्क कर आवेदन दें तथा मुख्यमंत्री संबल योजनान्तर्गत दिव्यांगजन स्क्रीनिंग -सह- सहायक उपकरण का लाभ उठावें।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें