नई दिल्ली। दिल्ली के सबसे बड़े कोविड अस्पताल लोक नायक जय प्रकाश नारायण अस्पताल में चिकित्सा निदेशक डॉ.सुरेश कुमार ने आज़ादी अमृत महोत्सव के अंतर्गत अस्पताल के प्रांगण में अमृत महोत्सव पार्क नाम से बने पार्क का नामकरण किया। इस मौके पर उन्होंने पर्यावरण की रक्षा के लिए इस पार्क में वृक्षारोपण कर्मचारी यूनियन के अध्यक्ष सुभाष व महासचिव बलवंत सिंह रावत ने अपनी कार्यकारिणी के साथ मिलकर किया। इस वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन लोक नायक जय प्रकाश नारायण अस्पताल कर्मचारी यूनियन 717 (रजि.) द्वारा किया गया था। इस मौके पर अस्पताल के चिकित्सा निदेशक डॉ.सुरेश कुमार ने स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में पर्यावरण की रक्षा का संकल्प लेने का अपील जनता से की। इस मौके पर एलएनजेपी अस्पताल कर्मचारी यूनियन के अध्यक्ष सुभाष ने कहा कि हमारे देश की स्वतंत्रता के पर्व पर हमको पीएम मोदी ने अमृत महोत्सव मनाकर अपनी देशभक्ति का परिचय देने का अवसर प्रदान किया इसके लिए हम आभारी है इस अभियान से पुरे देश में राष्ट्रप्रेम की भावना जागृत होगी। इस मौके पर एलएनजेपी अस्पताल कर्मचारी यूनियन महासचिव बलवंत सिंह रावत ने कहा कि हमको स्वतंत्रता दिवस पर यह हमारा 75वां स्वतंत्रता दिवस समारोह है। आज से ठीक 75 वर्ष पूर्व, हमें आजादी मिली थी। हमारे आजादी के संघर्ष की गाथा बहुत बड़ी है जिसका वर्णन एक दिन में नहीं हो सकता है। हर भारतीय के लिए स्वतंत्रता दिवस बहुत महत्व रखता है।
शनिवार, 14 अगस्त 2021
लोक नायक जयप्रकाश नारायण अस्पताल में स्वतंत्रता दिवस पर किया गया वृक्षारोपण
Tags
# देश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
देश
Labels:
देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें