बिहार : ‘‘आजादी का अमृत महोत्सव‘‘ के तहत् खुदीराम बोस रेलवे स्टेशन पर - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 10 अगस्त 2021

बिहार : ‘‘आजादी का अमृत महोत्सव‘‘ के तहत् खुदीराम बोस रेलवे स्टेशन पर

  • स्वतंत्रता पूर्व भारत के युवा शहीद खुदीराम बोस के स्मरणोत्सव कार्यक्रम का आयोजन 

azadi-ka-amrit-mahotsav-pusa
हाजीपुर:  कल दिनांक 11.08.2021 को सोनपुर मंडल के मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर रेलखंड के मध्य खुदीराम बोस रेलवे स्टेशन पर स्वतंत्रता के 75वें वर्ष का उत्सव ‘‘आजादी का अमृत महोत्सव‘‘ के तहत् स्वतंत्रता पूर्व भारत के युवा शहीद खुदीराम बोस के स्मरणोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा ।   इस अवसर पर श्री महेश्वर हजारी, उपाध्यक्ष/बिहार विधान सभा, श्री रामनाथ ठाकुर, माननीय सांसद, श्री प्रिंस राज, माननीय सांसद एवं सोनपुर मंडल के मंडल रेल प्रबंधक सहित अन्य अतिथिगण की उपस्थिति संभावित है । कार्यक्रम का शुभारंभ सुबह 11.00 बजे प्रातःफेरी के साथ किया जाएगा । इसी क्रम में संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार के सहयोग से एक प्रदर्शनी का भी आयोजन किया जाएगा, जिसमें सोनपुर, दानापुर, समस्तीपुर मंडल के सांस्कृतिक कार्यक्रम से जुड़ी टीम द्वारा भी अपनी प्रस्तुति दी जाएगी । संस्कृति मंत्रालय के सौजन्य से खुदीराम बोस की जीवनी पर आधारित एक प्रदर्शनी लगायी जाएगी साथ ही फिल्म का मंचन किया जाएगा । आजादी का अमृत महोत्सव भारत की स्वाधीनता की 75वीं वर्षगांठ मनाने के लिए भारत सरकार द्वारा आयोजित किए जाने वाले अखिल भारतीय स्तर पर मनाए जाने वाले कार्यक्रमों की एक श्रृंखला है। यह महोत्सव जनभागीदारी की भावना में एक जन-उत्सव के रूप में पूरे देश भर में मनाया जा रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं: