बिहार : कचरा टैक्स वसूले जाने का होगा विरोध - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 19 अगस्त 2021

बिहार : कचरा टैक्स वसूले जाने का होगा विरोध

protest-for-tax-bihar
पटना,18 अगस्त। पटना महानगर कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष शशि रंजन की अध्यक्षता में आज विभिन्न दलों के नेताओं की एक बैठक जिला सी0पी0आई0कार्यालय काजीपुर,पटना में सम्पन्न हुई।  इस बैठक में सर्वसम्मति से संयुक्त जन संघर्ष मोर्चा का गठन किया गया, जिसके माधयम से पटना नगर निगम द्वारा कचरा टैक्स वसूले जाने का विरोध करने, बिजली का प्रीपेड मीटर लगाये जाने तथा नल-जल योजना को दुरूस्त करने के सवाल पर पटना जिला के सभी 75 वार्डो और सभी छः अंचल में जनता के बीच जाकर जन संघर्ष चलाकर विरोध करने  का निर्णय लिया गया।  पटना महानगर कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष शशि रंजन ने कहा कि पटना नगर निगम के द्वारा पहले से होल्डिंग टैक्स लिया जा रहा है। जिसमे कचरा,शिक्षा ,स्वास्थ्य,जल टेक्स लिये जा रहे है। उसके बाद भी अलग से कचरा टैक्स लेना जनता के साथ नाइंसाफी है। पूरे देश में जनता को सुविधा देने के नाम पर पटना नगर निगम सबसे अंतिम पायदान पर है और टैक्स वसूली में देश में अव्वल है। उक्त बैठक में जनता दल का प्रतिनिधित्व पूर्व वार्ड पार्षद बलराम चौधरी, एवं वार्ड पार्षद मोहम्मद जावेद, वरिष्ठ कांग्रेस नेता जगदीश प्रसाद, पटना महानगर कांग्रेस महसचिव सुदय शर्मा सी.पी.आई से पूर्व पार्षद मोहन प्रसाद, जिला मंत्री रामलाला सिंह, सी.पी.एम से गोपाल प्रसाद,अधिवक्ता उदय प्रताप सिंह,देवरतन प्रसाद, एवं अन्य वरिष्ठ नेतागण शामिल हुए। 

कोई टिप्पणी नहीं: