मधुबनी 15 अगस्त, 75 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जनता की आजादी , लोकतंत्र व संबिधान की रक्षा करने, अंग्रेजों के समय से चले आ रहे दमनकारी कानून का खात्मा करने ,जेलों में बंद राजनीतिक सामाजिक कार्यकर्ताओं को रिहा कराने और किसान -मजदूर विरोधी काला कानून रद्द कराने के लिए चलाये जा रहें आंदोलनों से एकजुटता कायम करने, नफरत फैलाने वाले विचारधाराओं को खारिज करने का शपथ आज भाकपा माले कार्यकर्ताओं ने बिभिन्न जगहों पर झंडोतोलन कर लिया। झंडोतोलन मालेनगर में जिला सचिव ध्रुब नारायण कर्ण एवं राजनगर में भाकपा-माले नेता दानी लाल यादव ने किया।
मधुबनी 15 अगस्त, 75 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जनता की आजादी , लोकतंत्र व संबिधान की रक्षा करने, अंग्रेजों के समय से चले आ रहे दमनकारी कानून का खात्मा करने ,जेलों में बंद राजनीतिक सामाजिक कार्यकर्ताओं को रिहा कराने और किसान -मजदूर विरोधी काला कानून रद्द कराने के लिए चलाये जा रहें आंदोलनों से एकजुटता कायम करने, नफरत फैलाने वाले विचारधाराओं को खारिज करने का शपथ आज भाकपा माले कार्यकर्ताओं ने बिभिन्न जगहों पर झंडोतोलन कर लिया। झंडोतोलन मालेनगर में जिला सचिव ध्रुब नारायण कर्ण एवं राजनगर में भाकपा-माले नेता दानी लाल यादव ने किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें