- • बिस्मिल्लाह खां लीडरशिप कॉन्फ़्रेन्स सह लीडरशिप अवॉर्ड एवं कोरोना वॉरियर्स सम्मान-2021" का हुआ आयोजन
- • शहनाई सभी वादनों की गंगा हैः प्रो.नवल किशोर यादव
पटनाः शहनाई नवाज भारतरत्न उस्ताद बिस्मिल्लाह खां साहब की पुण्यतिथि (21 अगस्त) के अवसर पर ‘शहनाई वादक उस्ताद बिस्मिल्लाह खां ट्रस्ट’ के तत्वावधान में अंतरराष्ट्रीय "बिस्मिल्लाह खां लीडरशिप कॉन्फ़्रेन्स सह लीडरशिप अवॉर्ड एवं कोरोना वॉरियर्स सम्मान-2021" का आयोजन 21 अगस्त 2021 को पटना के कालीदास रंगालय में संपन्न हुआ। इस मौके पर देश के अलावे नेपाल और विभिन्न जगहों से आए लोगों को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में अतिथि के रुप में शामिल प्रो. नवल किशोर यादव, उपनेता सत्तारुढ़ दल, डॉ. रणबीर नंदन, पूर्व सदस्य बिहार विधान परिषद, स्वयं प्रकाश, संपादक, जी बिहार-झारखंड, डॉ. रत्ना पुरकायस्था, डॉ. सत्यजीत कुमार सिंह, श्री कुमार गौरव उर्फ गौरव सिन्हा युवा उद्यमी और युवा उद्यमी श्री संजीव श्रीवास्तव को आयोजक मंडल द्वारा शॉल भेंट कर सम्मानित किया गया। समारोह में शामिल अतिथियों ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
समारोह को संबोधित करते हुए प्रो.नवल किशोर यादव ने इस कार्यक्रम के लिए आयोजक मंडल को बधाई देते हुए कहा कि शहनाई सभी वादनों की गंगा है। उस्ताद ने अपने जीवन में जो किया आज उसकी मिठास पूरी दुनिया में उन्हें स्थापित कर दिया। मुरली मनोहर श्रीवास्तव उस्ताद की स्मृति को लगातार सहेजने में लगे हुए हैं। पूर्व विधान परिषद सदस्य डॉ.रणबीर नंदन ने इस मौके पर कहा कि बिस्मिल्लाह खां साहब का व्यक्ति ही उनका कृतित्व बन गया। उन्होंने अपने जीवनकाल में जो किया आज उनकी स्मृति अमरत्व की श्रेणी में शुमार कर दिया। डॉ. रत्ना पुरकायस्था ने कहा कि उस्ताद के द्वारा बजायी गई स्वर लहरियां हर घर में सुनी जाती हैं। इस आयोजन के लिए आयोजक मंडल बधाई के पात्र हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें