पटना. सेंट जेवियर्स कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी (एसएक्ससीएमटी), पटना ने रविवार को कोविड -19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए 75 वां स्वतंत्रता दिवस मनाया. कार्यक्रम की शुरुआत मास कम्युनिकेशन विभाग के गाइड फादर सेबेस्टियन कनेकत्तिल एसजे द्वारा ध्वजारोहण के साथ हुई.परिसर में ध्वजारोहण समारोह के दौरान कार्यवाहक रेक्टर, फादर मार्टिन पोरस एसजे, प्रिंसिपल, फादर टी निशांत एसजे और कुछ प्रशासनिक और मेंटेनेंस कर्मचारी मौजूद थे. इसके बाद ऑनलाइन सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान कॉलेज के छात्र प्रभाकर रॉय ने अपने भाषण में स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को याद किया. इसके बाद कॉलेज के सिंगिंग, थिएटर और डांस क्लबों के विषय-आधारित प्रदर्शन ने हमारे गौरवशाली स्वतंत्रता संग्राम के विभिन्न पहलुओं को दर्शाया. ऑनलाइन कार्यक्रम का संचालन प्रज्ञा कुमारी ने किया, जबकि रोशनी कुमारी ने धन्यवाद प्रस्ताव रखा.बाद में दिन में, जेवियर डिबेट क्लब ने 'मीडिया ने लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रूप में अपनी भूमिका को छोड़ दिया है' विषय पर एक ऑनलाइन चर्चा का आयोजन किया. चर्चा में भाग लेते हुए, डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म, जनता जंक्शन, के संस्थापक और सीईओ श्री प्रशांत राय ने लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए मीडिया की भूमिका के महत्व पर बात की. डिबेट क्लब के चेयरपर्सन श्री बीएन चौधरी, संरक्षक श्री अशोक कुमार और श्री मुकेश कुमार, अध्यक्ष स्नेहा और उपाध्यक्ष दीपू डेनिस उन लोगों में शामिल थे जो चर्चा के दौरान उपस्थित थे.
सोमवार, 16 अगस्त 2021
सेंट जेवियर्स कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी में मनाया गया स्वतंत्रता दिवस
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें