पटना. केवल 12 दिनों के अंदर ही दो वर्षीय बी.एड एवं शिक्षा शास्त्री में नामांकन के लिए आयोजित सीईटी-बी.एड 2021 की प्रवेश परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया है.वहीं कयास लगाया जा रहा है कि टीम काउंसिलिंग का कार्य भी ससमय पूरा कर लेंगे. बताते चले कि दिनांक 13.08.2021 को आयोजित सीईटी-बी.एड 2021 की प्रवेश परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया है. परीक्षा का रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट www.bihar-cetbed-lnmu.in पर जारी किए गए हैं. परीक्षा में शामिल हुए अभ्यर्थी वेबासाइट पर अपना आवेदन संख्या अथवा रौल नंबर एवं जन्म तिथि उपयुक्त स्थान पर डालकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं.
परीक्षा के लिए 1,36,772 अभ्यर्थियों के लिए एडमिट कार्ड जारी किये गये थे.इसमें 1,17,968 अभ्यर्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए थे. 18,804 अभ्यर्थी अनुपस्थित थे.1,12,146 अभ्यर्थियों ने परीक्षा में सफलता प्राप्त की है.इस प्रकार उपस्थित अभ्यर्थियों में 95 प्रतिशत अभ्यर्थियों ने सफलता प्राप्त की है.सफल हुए अभ्यर्थियों में 47,757 महिला, 64,383 पुरूष व 6 ट्रांसजेंडर शामिल हैं.बी.एड के लिए 1,11,981 अभ्यर्थी व शिक्षा शास्त्री के लिए 165 अभ्यर्थी सफल हुए हैं. ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सुरेंद्र प्रातप सिंह ने सीईटी-बी.एड 2021 की प्रवेश परीक्षा का परीक्षा फल जारी करते हुए परीक्षा में सफल हुए अभ्यर्थियों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की. ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय को सीईटी-बी.एड 2021 की प्रवेश परीक्षा के लिए नोडल विश्वविद्यालय नामित करने के लिए मैं पूरे विश्वविद्यालय परिवार की ओर से राज्यपाल-सह-कुलाधिपति महोदय को आभार व्यक्त करता हूं.कुलपित महोदय ने राज्य नोडल पदाधिकारी डॉ. अशोक कुमार मेहता को बधाई देते हुए परीक्षा कार्यों के सफल क्रियान्वयन के लिए उनकी टीम की तारीफ की.ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय ने 12 दिनों के भीतर सीईट-बी.एड 2021 के परिणाम घोषित करने का कार्य पूर्ण कर लिया है. मुझे पूरा उम्मीद है कि ये टीम काउंसिलिंग का कार्य भी ससमय पूरा कर लेंगे.
प्रतिकुलपति प्रो. डॉली सिन्हा ने निर्धारित समय से पूर्व ही परीक्षा परीणाम घोषित करने के लिए नोडल पदाधिकारी एवं उनकी टीम की सराहना की और सभी सफल अभ्यर्थियों को शुभकामनाएं दी. वहीं कुलसचिव प्रो. मुश्ताक अहमद ने कहा कि परीक्षा संपन्न होने के दो दिनों के भीतर मूल्यांकन प्रक्रिया शुरू कर दी गई, जिसकी वजह से जल्द नतीजे घोषित किए जा सके. विश्वविद्यालय ने पूरी शुचिता के साथ शांतिपूर्ण माहौल में परीक्षा और समय से परीक्षा का परिणाम घोषित करके राज्य के विश्वविद्यालयों को लिए एक उदाहरण पेश किया है.राज भवन ने ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय पर जो विश्वास किया, उस पर विश्वविद्यालय पूरी तरह खरा उतरा.आगे जो भी जिम्मेदारी राज भवन की ओर से विश्वविद्यालय को दिया जायेगा, सभी जिम्मेदारियों को विश्वविद्यालय पूरी ईमानदारी से निभाने की कोशिश करेगा. राज्य नोडल पदाधिकारी प्रो. अशोक कुमार महेता ने बताया कि कोरोना महामारी काल में परीक्षा का आयोजन और समय से परिणाम घोषित करना एक बड़ी चुनौती थी. कुलपति महोदय के कुशल नेतृत्व के कारण ही ये सभी कार्य सफल हो पाया.प्रो. अशोक कुमार मेहता ने परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को बधाई दी.
परीक्षा में सफल हुए टॉप 10 अभ्यर्थी :-
क्रम संख्या रौल नंबर नाम प्राप्तांक
1. 1041800078 प्रितम कुमार 105
2. 1030600096 विवेक कुमार 105
3. 1080900189 अविनाश कुमार 104
4. 1100800238 राखी कुमारी 103
5. 1105300241 आकाश कुमार 102
6. 1106200019 अमरेंद्र कुमार 102
7. 1104600020 अश्विनी कुमार आर्य 102
8. 1021300091 चंदन कुमार चंद 102
9. 1042200102 कुमार खुशवंत 102
10. 1106100416 सोनू 102
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें