अगरतला, दो अगस्त, मिजोरम से विस्थापित ब्रू जनजाति के लोगों के साथ संघर्ष के बाद उत्तरी त्रिपुरा जिले के दामचेरा से असम के करीमगंज पलायन करने वाली चराई जनजाति के सदस्य घर लौटने लगे हैं। एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। पानीसागर के उपमंडलीय अधिकारी (एसडीएम) रजत पंत ने पीटीआई-भाषा को बताया, ‘‘पड़ोसी राज्य असम पलायन करने वाली जनजाति से कम से कम 269 सदस्य रविवार शाम लौट आए। अब उन्हें एक स्कूल में आश्रय दिया गया है और उन्हें भोजन और चिकित्सा सहायता प्रदान की गई है... वे तब तक स्कूल में रहेंगे जब तक कि उनके घरों की मरम्मत नहीं हो जाती।’’ एसडीएम ने कहा कि जनजाति से कुछ और लोग असम में अपने रिश्तेदारों के साथ रह रहे हैं और वे भी कुछ समय बिताने के बाद वापस आने के लिए तैयार हैं। उत्तरी त्रिपुरा जिले में कास्को ब्रू शिविर के पास ब्रू जनजाति के लोगों और स्थानीय आदिवासियों के बीच 26 जुलाई को हुई झड़प में 13 लोग घायल हो गए थे, जिसके बाद चराई जनजाति से 640 लोग असम के करीमगंज जिले के पाथरकंडी में मानिकबन गांव चले गए थे। उत्तरी त्रिपुरा के पुलिस अधीक्षक भानुपद चक्रवर्ती ने बताया कि अधिकारियों के साथ पानीसागर के विधायक बिनय भूषण दास ने शनिवार को मानिकबन का दौरा किया ताकि चराई जनजाति के लोगों को अपने-अपने घरों में लौटने के लिए मनाया जा सके।
सोमवार, 2 अगस्त 2021
त्रिपुरा में चराई जनजाति के सदस्य लौटे
Tags
# देश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
देश
Labels:
देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें