मेलबर्न, 27 अगस्त, न्यूजीलैंड के पूर्व हरफनमौला क्रिस केर्न्स को बचाने के लिये उनके दिल के आपरेशन के दौरान ‘स्पाइनल स्ट्रोक’ के कारण उनके पैरों में लकवा मार गया है । अपने जमाने के सर्वश्रेष्ठ हरफनमौला खिलाड़ियों में से एक केर्न्स ने न्यूजीलैंड के लिये 62 टेस्ट, 215 वनडे और दो टी20 मैच खेले हैं । केर्न्स कैनबरा लौट गए हैं लेकिन उनकी हालत गंभीर है । सिडनी में उनके दिल के आपरेशन के दौरान कई पेचीदगियां सामने आई । केर्न्स के वकील आरोन लॉयड ने शुक्रवार को स्टफ डॉट को डॉट एनजेड में जारी बयान में कहा ,‘‘ केर्न्स की जिंदगी बचाने के लिये दिल का आपरेशन किया गया जिसके दौरान वह स्पाइनल स्ट्रोक का शिकार हुए । इससे उनके पैरों में लकवा मार गया है । ’’ उन्होंने कहा ,‘‘ अब वह आस्ट्रेलिया में रीढ की हड्डी के विशेष अस्पताल में इलाज करायेंगे ।’’
मेलबर्न, 27 अगस्त, न्यूजीलैंड के पूर्व हरफनमौला क्रिस केर्न्स को बचाने के लिये उनके दिल के आपरेशन के दौरान ‘स्पाइनल स्ट्रोक’ के कारण उनके पैरों में लकवा मार गया है । अपने जमाने के सर्वश्रेष्ठ हरफनमौला खिलाड़ियों में से एक केर्न्स ने न्यूजीलैंड के लिये 62 टेस्ट, 215 वनडे और दो टी20 मैच खेले हैं । केर्न्स कैनबरा लौट गए हैं लेकिन उनकी हालत गंभीर है । सिडनी में उनके दिल के आपरेशन के दौरान कई पेचीदगियां सामने आई । केर्न्स के वकील आरोन लॉयड ने शुक्रवार को स्टफ डॉट को डॉट एनजेड में जारी बयान में कहा ,‘‘ केर्न्स की जिंदगी बचाने के लिये दिल का आपरेशन किया गया जिसके दौरान वह स्पाइनल स्ट्रोक का शिकार हुए । इससे उनके पैरों में लकवा मार गया है । ’’ उन्होंने कहा ,‘‘ अब वह आस्ट्रेलिया में रीढ की हड्डी के विशेष अस्पताल में इलाज करायेंगे ।’’
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें