हरलाखी/मधुबनी। हरलाखी प्रखंड अंतर्गत सोनाई गांव के परती पर भाकपा-माले कार्यकर्ताओं का बैठक आयोजित हुआ। बैठक में सोनाई लोकल कमिटी का गठन किया गया। जिसमें सर्वसम्मति से कामरेड राम अशीष राम को सचिव चुना गया। बैठक को संबोधित करते हुए भाकपा-माले जिला कमिटी सदस्य सह बेनीपट्टी प्रखंड माले सचिव श्याम पंडित ने कहा कि एक तरफ जहां भूस्वामी पक्ष केवाला प्रस्तुत किया है वहीं माले के ओर से फर्जीवाड़ा का सबूत पेश किया गया। यही कारण है कि बिबादीत भूमि पर 144 के बाद दफा 145 लगा है। यह सामंतों और भूमि चोरों के खिलाफ माले द्वारा चलाए जा रहे आंदोलन की जीत है। अब हमें अगस्त महिना के अंतिम सप्ताह में इलाके के बड़े जमींदार छोटे प्रसाद सिंह/किरण शाही पर भूहदबंदी कानून के तहत मुकदमा चलाने के लिए जिला पदाधिकारी के समक्ष धरना प्रदर्शन करने की तैयारी करनी चाहिए।
हरलाखी/मधुबनी। हरलाखी प्रखंड अंतर्गत सोनाई गांव के परती पर भाकपा-माले कार्यकर्ताओं का बैठक आयोजित हुआ। बैठक में सोनाई लोकल कमिटी का गठन किया गया। जिसमें सर्वसम्मति से कामरेड राम अशीष राम को सचिव चुना गया। बैठक को संबोधित करते हुए भाकपा-माले जिला कमिटी सदस्य सह बेनीपट्टी प्रखंड माले सचिव श्याम पंडित ने कहा कि एक तरफ जहां भूस्वामी पक्ष केवाला प्रस्तुत किया है वहीं माले के ओर से फर्जीवाड़ा का सबूत पेश किया गया। यही कारण है कि बिबादीत भूमि पर 144 के बाद दफा 145 लगा है। यह सामंतों और भूमि चोरों के खिलाफ माले द्वारा चलाए जा रहे आंदोलन की जीत है। अब हमें अगस्त महिना के अंतिम सप्ताह में इलाके के बड़े जमींदार छोटे प्रसाद सिंह/किरण शाही पर भूहदबंदी कानून के तहत मुकदमा चलाने के लिए जिला पदाधिकारी के समक्ष धरना प्रदर्शन करने की तैयारी करनी चाहिए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें