राजनगर प्रखंड अंतर्गत पीलखवार गांव में चंदन यादव का मना चौथा शहादत दिवस - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 13 अगस्त 2021

राजनगर प्रखंड अंतर्गत पीलखवार गांव में चंदन यादव का मना चौथा शहादत दिवस

  • *भाकपा-माले जिला सचिव ध्रुब नारायण कर्ण सहित दर्जनों माले कार्यकर्ताओं ने दिया श्रद्धांजलि।

cpi-ml-tribute-chandan-yadav
राजनगर/मधुबनी। श्रद्धांजलि देने बालों में प्रमुख है, चंदन यादव के पिता एवं भाकपा-माले के राजनगर प्रखंड माले सचिव दानी लाल यादव, किसान महासभा के जिला अध्यक्ष महाकांत यादव, माले कार्यकर्ता राजेंद्र यादव, सुरज मुखिया,नुनु मुखिया,बेचू मुखिया,माना मुखिया, सुशिला साफी, जैनुल खातून,जय लाल दास,श्रीचन सदाय, गुणेश्वर यादव,छीतन यादव, जगदीश यादव, बैद्यनाथ यादव,चुन चुन यादव, रंजीत यादव सहित दर्जनों कार्यकर्ताओं ने शहीद चंदन यादव के तैल्य चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित किया। श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए भाकपा-माले के जिला सचिव ध्रुब नारायण कर्ण ने कहा कि आज से चार बर्ष पूर्व गांव में हुये जल जमाव की समस्या को लेकर जब गांव के कुछ ग्रामीण बंद पड़े बम पुलिया को खोलने गये तो कुछ असमाजिक सामंती तत्वों ने इन ग्रामीणों पर घातक हथियारों से लैस होकर आया और आते ही हमला कर दिया। जिसमें चंदन यादव गंभीर रूप से घायल कर दिया और चंदन यादव के पिता दानी लाल यादव सहित कुछ और ग्रामीणों को घायल किया। जिसमें चंदन यादव की मौत दरभंगा डीएमसीएच में जाते ही हो गया था। कामरेड जिला सचिव ने आगे कहा कि चंदन यादव की हत्या जनता के लिए हुआ। इस कारण उन्हें शहीद का दर्जा माले ने दिया है। आज हम जनता के लिए आंदोलन करने का संकल्प लें। फासीवादी मोदी शासन, सामंती अत्याचार और कारपोरेट लूट के खिलाफ संघर्षरत रहने का संकल्प लें । यही शहीद चंदन यादव की सच्ची श्रद्धांजलि होगी।

कोई टिप्पणी नहीं: